
एंटरटेनमेंट डेस्क, Govinda bhanja Vinay Anand romantic song huyi Aashiqui released । गोविंदा ( Govinda ) के भांजे कृष्णा अभिषेक ( Krishna Abhishek ) तो अक्सर चर्चाओं में बने रहते हैं । वे कपिल शर्मा( Kapil Sharma ) शो के लीड कॉमेडियन हैं। सुपरस्टार के एक और भांजे विनय आनंद लंबे समय से बॉलीवुड में एक्टिव हैं । उन्होंने हाल ही में रोमांटिक सॉन्ग ‘हुई आशिकी’ रिलीज किया है। ये गाना सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है।
विनय आनंद का रोमांटिक सॉन्ग
विनय आनंद का मेलोडियस सॉन्ग अन्नपूर्णा म्यूजिक के यूट्यूब चैनल पर रिलीज हुआ है। इसमें खूबसूरत लोकेशन पर शूट किए गए इस गाने में विनय आनंद अपनी गर्ल फ्रेंड के साथ रोमांटिक होते दिख रहे हैं। गाना दर्शकों को खूब पसंद आ रहा है। सोशल मीडिया पर जमकर शेयर किया जा रहा है।
सॉन्ग डिटेल -
Song :- hue aashiqui ( हुई आशिकी )
Singer :- Vinay Anand ( विनय आनंद )
Lyrics :- Sanjay Kabeer ( संजय कबीर )
Choreographer :- Jyoti Anand ( ज्योति आनंद )
Producer :- Vinay Anand
Company/ Label :Annapoornaa Music
विनय आनंद ने बताई गानों की खासियत
हुई आशिकी सॉन्ग पर विनय आनंद ने रिएक्ट करते हुए कहा कि ‘हुई आशिकी’ का म्यूजिक इसके बोल दिल को बहुत राहत देते हैं । ये एक इमोशनल कर देना वाला गाना है । आप सभी इस गाने को सुने चाहे देखें दोनों में आपको सुकून नज़र आएगा । उन्होंने कहा कि अब गियर बदल लिया है। वे ऐसे ही खूबसूरत गानों को लेकर ऑडियंस के बीच आते रहेंगे ।
हुई आशिकी विनय आनंद ने किया प्रोड्यूस
विनय आनंद ने ‘हुई आशिकी’ गाने को आवाज दी है। इसके बोल संजय कबीर ने लिखे हैं। गाने को ज्योति आनंद ने कोरियोग्राफ किया है। म्यूजिक वीडियो को विनय आनंद ने प्रोड्यूस किया है ।
विनय आनंद की हिट फिल्में
विनय आनंद, फेमस बॉलीवुड स्टार गोविंदा के भांजे हैं। विनय ने तकरीबन 60 हिंदी, भोजपुरी फिल्मों में एक्टिंग का जौहर दिखाया है। उन्हें आमदनी अट्ठानी खर्चा रुपैया, सौतेला, दिल ने फिर याद किया, जहां जाएगा हमें पाएगा जैसी दर्जनों मूवी में काम किया है।
ये भी पढ़ें -
Eid Special Songs 2024 : पार्टी तो बनती है, ईद को बहुत खास बनाते हैं ये सॉन्ग
मनोरंजन जगत की सबसे खास खबरें अब एक क्लिक पर। फिल्में, टीवी शो, वेब सीरीज़ और स्टार अपडेट्स के लिए Bollywood News in Hindi और Entertainment News in Hindi सेक्शन देखें। टीवी शोज़, टीआरपी और सीरियल अपडेट्स के लिए TV News in Hindi पढ़ें। साउथ फिल्मों की बड़ी ख़बरों के लिए South Cinema News, और भोजपुरी इंडस्ट्री अपडेट्स के लिए Bhojpuri News सेक्शन फॉलो करें — सबसे तेज़ एंटरटेनमेंट कवरेज यहीं।