Krishna Abhishek ही नहीं Govinda का ये भांजा भी है स्टार, रोमांटिक सॉन्ग ‘हुई आशिकी’ हुआ रिलीज

Govinda bhanja Vinay Anand romantic song huyi Aashiqui released : बॉलीवुड स्टार गोविंदा के भांजे विनय आनंद का रोमांटिक गाना ‘हुई आशिकी  रिलीज़ हुआ है। दर्शकों को ये गाना बहुत पसंद आ रहा है। 

 

एंटरटेनमेंट डेस्क, Govinda bhanja Vinay Anand romantic song huyi Aashiqui released । गोविंदा ( Govinda ) के भांजे कृष्णा अभिषेक ( Krishna Abhishek ) तो अक्सर चर्चाओं में बने रहते हैं । वे कपिल शर्मा( Kapil Sharma ) शो के लीड कॉमेडियन हैं। सुपरस्टार के एक और भांजे विनय आनंद लंबे समय से बॉलीवुड में एक्टिव हैं । उन्होंने हाल ही में रोमांटिक सॉन्ग ‘हुई आशिकी’ रिलीज किया है। ये गाना सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है।

विनय आनंद का रोमांटिक सॉन्ग

Latest Videos

विनय आनंद का मेलोडियस सॉन्ग अन्नपूर्णा म्यूजिक के यूट्यूब चैनल पर रिलीज हुआ है। इसमें खूबसूरत लोकेशन पर शूट किए गए इस गाने में विनय आनंद अपनी गर्ल फ्रेंड के साथ रोमांटिक होते दिख रहे हैं। गाना दर्शकों को खूब पसंद आ रहा है। सोशल मीडिया पर जमकर शेयर किया जा रहा है।

 

 

सॉन्ग डिटेल -

Song :- hue aashiqui ( हुई आशिकी  ) 

Singer :- Vinay Anand  ( विनय आनंद ) 

Lyrics :- Sanjay Kabeer ( संजय कबीर )

Choreographer :- Jyoti Anand ( ज्योति आनंद )  

Producer :- Vinay Anand

Company/ Label :Annapoornaa Music

 

विनय आनंद ने बताई गानों की खासियत

हुई आशिकी सॉन्ग पर विनय आनंद ने रिएक्ट करते हुए कहा कि ‘हुई आशिकी’ का म्यूजिक इसके बोल दिल को बहुत राहत देते हैं । ये एक इमोशनल कर देना वाला गाना है । आप सभी इस गाने को सुने चाहे देखें दोनों में आपको सुकून नज़र आएगा । उन्होंने कहा कि अब गियर बदल लिया है। वे ऐसे ही खूबसूरत गानों को लेकर ऑडियंस के बीच आते रहेंगे ।

हुई आशिकी विनय आनंद ने किया प्रोड्यूस

विनय आनंद ने ‘हुई आशिकी’ गाने को आवाज दी है। इसके बोल संजय कबीर ने लिखे हैं। गाने को ज्योति आनंद ने कोरियोग्राफ किया है। म्यूजिक वीडियो को विनय आनंद ने प्रोड्यूस किया है ।

विनय आनंद की हिट फिल्में 

विनय आनंद, फेमस बॉलीवुड स्टार गोविंदा के भांजे हैं।  विनय ने तकरीबन 60 हिंदी, भोजपुरी फिल्मों में एक्टिंग का जौहर दिखाया है। उन्हें आमदनी अट्ठानी खर्चा रुपैया, सौतेला, दिल ने फिर याद किया, जहां जाएगा हमें पाएगा जैसी दर्जनों मूवी में काम किया है।

 

ये भी पढ़ें -

Eid Special Songs 2024 : पार्टी तो बनती है, ईद को बहुत खास बनाते हैं ये सॉन्ग

 

Share this article
click me!

Latest Videos

'गौवंश में दुर्गंध आने वालों को यदुवंशी नहीं कहा जा सकता', Akhilesh पर बरसे Acharya Pramod Krishnam
Myanmar Earthquake: कांपी धरती, देखें म्यांमार में भूकंप के बाद तबाही का मंजर
Myanmar Earthquake: म्यांमार-बैंकाक भूकंप की 10 सबसे डरावनी तस्वीरें
Delhi Assembly में जबरदस्त हंगामा, Speaker Vijendra Gupta ने Atishi को निकाला बाहर
म्यांमार में भूकंप के बाद मलबे में बदल गई भारी-भरकम इमारत, बैंकॉक में दहशत से सड़कों पर उमड़े लोग