बिग बॉस तेलुगु 9 को इसका विजेता मिल गया है। रविवार (21 दिसंबर) को हुए ग्रैंड फिनाले में कल्याण पडाला ने ट्रॉफी अपने नाम की। जानिए कल्याण को विजेता तौर पर क्या-क्या मिला और कौन हैं वो? साथ ही जानिए वे 'बिग बॉस' तक कैसे पहुंचे.…
बिग बॉस तेलुगु 9 के विजेता कल्याण पडाला को क्या-क्या मिला?
नागार्जुन अक्किनेनी के शो 'बिग बॉस तेलुगु 9' की प्राइज मनी वैसे तो 50 लाख रुपए थी। लेकिन फिनाले के दौरान होस्ट नागार्जुन ने 15 लाख अलग करते हुए ऑफर दिया कि अगर कोई चाहे तो यह रकम लेकर बाहर हो सकता है। डेमोन पवन ने यह रकम ली और शो छोड़ दिया। अब फाइनल मुकाबला कल्याण पाडला और तनुजा पुट्टास्वामी के बीच था। बाजी कल्याण ने मारी और उन्हें ट्रॉफी के साथ 35 लाख रुपए और एक चमचमाती ब्रैंड न्यू कार भी मिली। तनुजा पुट्टास्वामी शो की पहली रनरअप रहीं।
23
कौन हैं बिग बॉस तेलुगु सीजन 9 के विजेता कल्याण पडाला?
कल्याण पडाला 'बिग बॉस' में एंट्री से पहले कोई सेलेब्रिटी नहीं थे। वे आम इंसान थे। इस शो में हिस्सा लेने पहले वे इंडियन आर्मी में सैनिक थे और देश की रक्षा में योगदान दे रहे थे। वे एक मिडिल क्लास फैमिली से ताल्लुक रखते हैं। उनका जन्म आंध्रप्रदेश के विजियानागरम में हुआ था। बचपन से ही फिटनेस और स्पोर्ट्स में रुचि रखने वाले कल्याण पडाला ने अपने गृहनगर से हायर एजुकेशन पूरी करने के बाद इंडियन आर्मी जॉइन कर ली।
33
'बिग बॉस तेलुगु सीजन 9' के कंटेस्टेंट कैसे बने कल्याण पडाला?
कल्याण पडाला को फिल्मों का शौक है और वे एक्टर बनना चाहते हैं। वे सुपरस्टार पवन कल्याण के बड़े फैन हैं और उनके फैन्स द्वारा सोशल मीडिया पर की गईं कई एक्टिविटीज का हिस्सा रह चुके हैं। एक्टिंग की दुनिया में आने का सपना लिए कल्याण ने 'बिग बॉस तेलुगु 9' के स्पिनऑफ शो 'बिग बॉस 9 अग्निपरीक्षा' में हिस्सा लिया और पब्लिक द्वारा बेस्ट परफॉर्मर चुने गए। नतीजतन उन्हें सीधे-सीधे 'बिग बॉस तेलुगु सीजन 9' में साइन कर लिया गया। वे इस सीजन के पहले कॉमनर कंटेस्टेंट बने और 105 दिन तक दर्शकों का दिल जीतते हुए विजेता की ट्रॉफी के हकदार बने।