Dharmendra के साथ वो 73 मिनट और एक्ट्रेस ने झटके में कमा डाले 20 लाख रुपए!

Published : Dec 21, 2025, 11:27 AM IST

धर्मेंद्र अब इस दुनिया में नहीं हैं। 24 नवम्बर 2025 को उम्र संबंधी दिक्कतों के चलते वे 89 की उम्र में उनका निधन हो गया। अब उनकी एक को-एक्ट्रेस रहीं मुमताज़ ने बताया कि कैसे धर्मेंद्र के साथ 73  मिनट के अपीयरेंस से उन्होंने 20 लाख रुपए कमा लिए थे।

PREV
14
धरमजी के साथ स्टेज पर किया था मुमताज़ ने डांस

दरअसल, मुमताज़ एक इंटरव्यू के दौरान यह बता रही थीं कि वे आमतौर पर टीवी से दूर क्यों रहती हैं। उन्होंने विक्की लालवानी के यूट्यूब चैनल पर बातचीत के दौरान बताया, "आज भी वे मुझे टीवी पर बुलाते हैं। जब मैं पहली बार धरमजी संग टीवी पर गई थी तो मैंने उनके साथ स्टेज पर डांस भी किया था। यह अब तक सिर्फ एक बार है, जब मैं टीवी पर गई हूं। तब से लेकर अब तक उन्होंने मुझसे सैकड़ो बार संपर्क किया और मैंने उन्हें अपना प्राइस बता दिया।"

यह भी पढ़ें : 60 की उम्र पार कर चुके ये 5 स्टार 2026 में करेंगे ताबड़तोड़ एक्शन, एक 4 तो एक 5 बार मचाएगा ग़दर!

24
एक एपिसोड का 18-20 लाख रुपए लेती हैं मुमताज़

बकौल मुमताज़, "उन्होंने (टीवी शो वालों ने) कहा कि लोग यह 3-4 लाख में कर लेते हैं तो मैंने कहा कि मैं उन लोगों के बारे में कुछ नहीं कह सकती। यह उनकी इच्छा है। वे यह फ्री में भी कर सकते हैं। लेकिन यह मेरा प्राइस है। मैं हमेशा से ऐसी ही रही हूं। मैंने सिर्फ एक शो किया है और मैंने उसके लिए 18-20 लाख रुपए लिए हैं। उन्होंने कहा कि वे मुझे पैसा नहीं दे सकते और मैंने वह नहीं किया। मैं नहीं करना चाहती। पैसा फेंकों, तमाशा देखो।"

34
किस शो में धर्मेंद्र के साथ दिखीं थीं मुमताज़?

78 साल की मुमताज़ ने धर्मेंद्र के साथ 'इंडियन आइडल सीजन 13' का एक एपिसोड किया था। यह सीजन का 44वां एपिसोड था, जो 5 फ़रवरी 2023 को टेलीकास्ट हुआ था। 'धर्मेंद्र मुमताज़ क्लासिक्स' स्पेशल इस एपिसोड में मुमताज़ ने कंटेस्टेंट देबोस्मिता रॉय को एक लाख रुपए की सहायता राशि भी दी थी। 73 मिनट 42 सेकंड के इस एपिसोड में मुमताज़ और धर्मेंद्र ने स्टेज पर 1973 की फिल्म ‘लोफर’ के गाने 'मैं तेरे इश्क में मर ना जाऊं कहीं' पर परफॉर्मेंस भी दी थी। मुमताज़ के मुताबिक़, इस एपिसोड के लिए उन्हें 18-20 लाख रुपए मिले थे।

यह भी पढ़ें : Urmila Matondkar ने छोड़ा बॉलीवुड? एक्ट्रेस ने बताया फिल्मों से क्यों बनाई दूरी

44
जब मुमताज़ ने फीस के चक्कर में छोड़ दी थी धर्मेंद्र की फिल्म

मुमताज़ से इस इंटरव्यू में यह भी पूछा गया कि क्या कम फीस के चलते उन्होंने धर्मेंद्र की फिल्म 'सीता और गीता' छोड़ी थी? जवाब में उन्होंने कहा, "सिर्फ फीस ही नहीं। लेकिन हां यह एक वजह ज़रूर थी। लेकिन रमेश सिप्पी (फिल्म के डायरेक्टर) साहब उस वक्त बड़े प्रोड्यूसर और डायरेक्टर थे। इसलिए उन्हें लगा कि मैं 2 लाख रुपए में यह फिल्म कर लूंगी। हर बड़े प्रोड्यूसर के अपने ईगो इश्यू होते थे। लेकिन शुक्र है कि मुझे पहले ही इतनी फ़िल्में मिल रही थीं कि मुझे नहीं लगा कि यह फिल्म मेरे लिए कुछ खास करेगी। इसलिए हमारे बीच बात नहीं बनी। लेकिन देखिए हेमा मालिनी ने तो यह फिल्म की ना।" मुमताज़ के मुताबिक़, उन्हें वह फिल्म ठुकराने का कोई अफ़सोस नहीं है। उनकी मानें तो उन्हें विषय पसंद आया था, लेकिन वे अपनी वैल्यू कम नहीं करना चाहती थीं।

मनोरंजन जगत की सबसे खास खबरें अब एक क्लिक पर। फिल्में, टीवी शो, वेब सीरीज़ और स्टार अपडेट्स के लिए Bollywood News in Hindi और Entertainment News in Hindi सेक्शन देखें। टीवी शोज़, टीआरपी और सीरियल अपडेट्स के लिए TV News in Hindi पढ़ें। साउथ फिल्मों की बड़ी ख़बरों के लिए South Cinema News, और भोजपुरी इंडस्ट्री अपडेट्स के लिए Bhojpuri News सेक्शन फॉलो करें — सबसे तेज़ एंटरटेनमेंट कवरेज यहीं।

Read more Photos on

Recommended Stories