साल 2025 में कई टीवी शोज आए और फिर कुछ ही दिनों में ये बंद भी हो गए। इसका कारण यह था कि इन शोज को कुछ खास टीआरपी नहीं मिली, जिससे मेकर्स के करोड़ों रुपए डूब गए। ऐसे में आइए जानते हैं कि इस लिस्ट में किन टीवी शोज का नाम शामिल है।
टीवी का पॉपुलर शो 'बड़े अच्छे लगते है' का चौथा सीजन कब आया और कब बंद हो गया, इसका पता ही नहीं चला। इस शो को लोगों ने कुछ खास पसंद नहीं किया। इस वजह से यह कुछ ही दिनों में बंद हो गया।
27
धाकड़ बीरा
कलर्स के हिट शो 'धाकड़ बीरा' है फैंस को पसंद नहीं आया। ये शो लगभग पांच महीने में ही बंद हो गया था।
37
चलो बुलावा आया है माता ने बुलाया है
'चलो बुलावा आया है माता ने बुलाया है' को इतनी बेकार टीआरपी मिली कि इस शो को फैंस ने कुछ ही दिनों में ऑफ एयर कर दिया।