ड्राइंग रूम से किचन तक, 8 PHOTOS में देखें अंकिता लोखंडे का 100Cr का अपार्टमेंट

Published : Dec 19, 2025, 12:03 PM IST

टीवी क्वीन अंकिता लोखंडे 41 साल की हो गई हैं। उनका जन्म 19 दिसंबर को हुआ था। अंकिता ने टीवी के साथ फिल्मों में एक्टिंग का जलवा दिखाया। वे लंबे समय से किसी सीरियल में नजर नहीं आई हैं। जन्मदिन पर अंकिता के आलीशान अपार्टमेंट की फोटोज दिखा रहे हैं। 

PREV
18
अंकिता लोखंडे का शानदार अपार्टमेंट

41 साल की टीवी एक्ट्रेस अंकिता लोखंडे पति विक्की जैन के साथ मुंबई के आलीशान अपार्टमेंट में रहती है। उनका ये अपार्टमेंट अंदर से दिखने में काफी क्लासी है। बताया जाता है कि इस अपार्टमेंट की कीमत 100 करोड़ है।

28
अंकिता लोखंडे के घर की सजावट

अंकिता लोखंडे ने अपने घर की सजावट पर काफी ध्यान दिया है। उन्होंने अपने घर के इंटीरियर पर खास फोकस किया है। इसे उन्होंने रॉयल टच दिया है।

ये भी पढ़ें... 2025 में शुरू और बंद हुए ये 8 टीवी सीरियल, एक पर तो 35 दिन में ही लगा ताला

38
व्हाइट थीम पर अंकिता लोखंडे का घर

बता दें कि अंकिता लोखंडे ने अपने घर की थीम व्हाइट रखी है। उनके घर की हर चीज का कलर सफेद है, जिसकी वजह से उनका घर और ज्यादा खूबसूरत दिखता है।

48
अंकिता लोखंडे का शानदार डाइनिंग रूम

अंकिता लोखंडे ने अपने डाइनिंग रूम को खास तरह से डेकोरेट किया है। यहां पर ग्लास टॉप की डाइनिंग टेबल के साथ व्हाइट चेयर्स देखी जा सकती हैं। यहां पर मिरर के साथ हैंगिंग लाइट्स भी हैं।

58
अंकिता लोखंडे के घर का किचन

अंकिता लोखंडे के घर का किचन भी खास है। इसे सुपर मॉड्यूलर लुक दिया है। सेंटर में टेबल है, साथ ही मॉर्निंग टी के लिए एक छोटी डाइनिंग टेबल भी सेट कर रखी है।

68
अंकिता लोखंडे के घर का ड्रेसिंग रूम

अंकिता लोखंडे ने अपने बेडरूम को भी खासतौर पर डिजाइन किया है। यहां पर टेबल के साथ वॉल पेटिंग भी देखने को मिलती हैं। इसके अलावा उनके घर में एक शानदार ड्रेसिंग रूम है, जिसमें बड़े-बड़े मिरर लगे हैं।

78
खास है अंकिता लोखंडे का ड्राइंग रूम

अंकिता लोखंडे के घर का ड्राइंग रूम काफी बड़ा और शानदार है। यहां पर व्हाइट कलर के बड़े-बड़े सोफे लगे है। रूम में बड़ी विंडो भी हैं, जिससे बाहर का नजारा देखा जा सकता है।

88
फोटोशूट करवाती हैं अंकिता लोखंडे

अंकिता लोखंडे अक्सर पति विक्की जैन के साथ घर में फोटोशूट करवाती रहती हैं। इंस्टाग्राम पर उनके घर की कई इनसाइड फोटोज और वीडियोज भी देखे जा सकते हैं। 

ये भी पढ़ें... The 50 नया धमाकेदार रियलिटी शो, क्या है कॉन्सेप्ट और कितने होंगे कंटेस्टेंट्स? जानें

Read more Photos on

Recommended Stories