2025 में शुरू और बंद हुए ये 8 टीवी सीरियल, एक पर तो 35 दिन में ही लगा ताला
2025 में काफी कुछ देखने को मिला। ये साल किसी के लिए खुशियां लाया तो किसी के लिए गम। टीवी की दुनिया पर नजर डाले तो कुछ सीरियल ऐसे भी रहे जो 2025 में शुरू हुए और इन पर ताला भी इसी साल लगा। एक शो की किस्मत बहुत ही खराब रही। पढ़ते हैं इनके बारे में…

टीवी सीरियल धाकड़ बीरा
कलर्स टीवी के शो धाकड़ बीरा में भाई-बहन की कहानी दिखाई गई थी। इस सीरियल में आठ साल का लड़का अपनी छोटी बहन का सुरक्षा कवच बनता। ये शो जुलाई 2025 में शुरू हुआ था और नवंबर 2025 में ऑफ एयर हो गया।
टीवी शो वीर हनुमान
टीवी सीरियल वीर हनुमान में बाल हनुमान की कहानी दिखाई गई थी। शो काफी पसंद भी किया गया, लेकिन गिरती टीआरपी की वजह से बंद करना पड़ा। मार्च 2025 में सोनी लिव पर शुरू हुआ ये सीरियल सितंबर 2025 को बंद हुआ।
ये भी पढ़ें... 2025 में बेरोजगारी के दलदल में फंसे 6 स्टार्स, पाई-पाई के लिए मोहताज
फेमस शो बड़े अच्छे लगते हैं 4
सोनी टीवी के मोस्ट पॉपुलर शो बड़े अच्छे लगते हैं का सीजन 4 ज्यादा दम नहीं दिखा पाया। दर्शकों का अच्छा रिस्पॉन्स नहीं मिलने की वजह से इस बंद करना पड़ा। शिवांगी जोशी और हर्षद चोपड़ा का शो जून 2025 में शुरू हुआ था सितंबर 2025 में ऑफ एयर हो गया।
सीरियल तू धड़कन मैं दिल
स्वाति शर्मा और सौरभ राज जैन का सीरियल तू धड़कन मैं दिल स्टार प्लस पर प्रसारित हुआ। शो को दर्शकों द्वारा बिल्कुल भी पसंद नहीं किया गया। इसी साल जून में शुरू हुआ सीरियल अगस्त में बंद हो गयाा।
शो चलो बुला आया है, माता ने बुलाया है
चलो बुला आया है, माता ने बुलाया है सीरियल की शुरुआत सितंबर में सोनी टीवी पर हुई थी। पयोजा श्रीवास्तव के इस सीरियल को दर्शकों ने सिरे से नकार दिया और इस पर नवंबर में ही ताला लग गया।
टीवी सीरियल ईशानी
मेघा चक्रवर्ती और ऋचा राठौड़ के स्टार प्लस के सीरियल ईशानी भी दर्शकों के बीच जगह बनाने में सफल नहीं रहा। ये शो बमुश्किल कुछ महीने चला और फिर बंद हो गया। बता दें कि ये जुलाई में शुरू हुआ और अक्तूबर में बंद हो गया।
सीरियल डोरी 2
प्रियांशी यादव और इशान धवन का सीरियल डोरी 2 भी ज्यादा वक्त तक टीवी पर नहीं चल पाया। जनवरी में शुरू हुआ ये सीरियल जून महीने में बंद हो गया। इसकी टीआरपी भी कुछ खास नहीं थी।
शो कभी नीम नीम कभी शहद शहद
कभी नीम नीम कभी शहद शहद सीरियल स्टार प्लस पर प्रसारित हुआ। रिश्तों पर बेस्ड ये सीरियल जून में शुरू हुआ और सितंबर में बंद हो गया।
ये भी पढ़ें... Year Ender 2025: इन 8 जोड़ियों की रोमांटिक केमिस्ट्री ने जीता दिल, एक का हर कोई हुआ दीवाना