- Home
- Entertainment
- Other Entertainment News
- 60 की उम्र पार कर चुके ये 5 स्टार 2026 में करेंगे ताबड़तोड़ एक्शन, एक 4 तो एक 5 बार मचाएगा ग़दर!
60 की उम्र पार कर चुके ये 5 स्टार 2026 में करेंगे ताबड़तोड़ एक्शन, एक 4 तो एक 5 बार मचाएगा ग़दर!
नये साल 2026 में बॉक्स ऑफिस पर कई फ़िल्में रिलीज होंगी। कई एक्टर्स की वापसी होगी तो कई 2025 की तर्ज पर चलते हुए नए साल में भी अपनी मौजूदगी दर्ज कराएंगे। 5 एक्टर्स 60 की उम्र पार करने के बाद भी ताबड़तोड़ एक्शन करते दिखाई देंगे। जानें कौन हैं वो…

शाहरुख़ खान
- उम्र: 60 साल
- फिल्म और रिलीज डेट : किंग (2026, तारीख का ऐलान होना बाकी)
सिद्धार्थ आनंद के निर्देशन में बन रही ‘किंग’ में शाहरुख़ खान का लीड रोल है, जबकि उनके साथ अभिषेक बच्चन, अनिल कपूर. दीपिका पादुकोण और सुहाना खान जैसे कलाकार भी दिखाई देंगे।
यह भी पढ़ें : 2025 में बॉलीवुड को मिली ये 8 नई हीरोइन, 2 की फिल्मों ने बॉक्स ऑफिस पर उड़ाया गर्दा
सलमान खान
- उम्र : 60 साल
- फिल्म और रिलीज डेट : बैटल ऑफ़ गलवान (जून 2026, फाइनल तारीख आना बाकी है)
अपूर्व लाखिया सत्यघटित घटना पर आधारित ‘बैटल ऑफ़ गलवान’ का निर्देशन कर रहे हैं। फिल्म की कहानी 2020 में गलवान वैली में हुई भारतीय सेना और चीनी ट्रूप के बीच हुईं हिंसक झड़प पर बेड है और सलमान खान को कर्नल बी. संतोष बाबू के रोल में देखा जाएगा, जिन्होंने बहादुरी से दुश्मनों का सामना किया था। फिल्म में सलमान खान का जबरदस्त एक्शन होगा।
संजय दत्त
- उम्र : 66 साल
- फिल्म और रिलीज डेट : द राजा साब (9 जनवरी 2026), धुरंधर पार्ट 2 (19 मार्च 2026), राजा शिवाजी (1 मई 2026), बाप (2026, तारीख अभी तय नहीं) और केडी : द डेविल (2026, तारीख अभी तय नहीं)
मारुति निर्देशित तेलुगु फिल्म 'द राजा साब', आदित्य धर निर्देशित बॉलीवुड मूवी 'धुरंधर पार्ट 2', रितेश देशमुख निर्देशित 'राजा शिवाजी', प्रेम निर्देशित कन्नड़ फिल्म 'केडी : द डेविल' सभी में संजय दत्त बतौर विलेन दिखेंगे। जबकि विवेक चौहान निर्देशित 'बाप' में वे अहम् किरदार में दिखेंगे। पांचों फिल्मों में उन्हें एक्शन करते देखा जाएगा।
यह भी पढ़ें : वर्ल्डवाइड 10 सबसे कमाऊ बॉलीवुड फ़िल्में, सनी देओल की इकलौती फिल्म 'गदर 2' झटके में OUT
सनी देओल
- उम्र : 68 साल
- फिल्म और रिलीज डेट : बॉर्डर 2 (23 जनवरी 2026), गबरू (13 मार्च 2026), लाहौर 1947 (2026, पर तारीख अभी तय नहीं), रामायणम् पार्ट 1 (दिवाली 2026)
अनुराग सिंह निर्देशित हिस्टोरिकल वॉर ड्रामा 'बॉर्डर 2', शशांक उदापुरकर निर्देशित इमोशनल एक्शन ड्रामा 'गबरू' और राजकुमार संतोषी निर्देशित 'लाहौर 1947' में सनी का लीड रोल है, जबकि नितेश तिवारी निर्देशित रणबीर कपूर स्टारर 'रामायणम्' में उन्हें हनुमान के रोल में देखा जाएगा। लेकिन एक बात तय है और वह यह कि सनी चारों फिल्मों में जबरदस्त एक्शन करते दिखाई देंगे।
रजनीकांत
- उम्र : 75 साल
- फिल्म और रिलीज डेट : कुली 2 (2026, तारीख अभी तय नहीं)
लोकेश कनगराज के निर्देशन में बन रही 'कुली 2' में रजनीकांत का लीड रोल है और पहले पार्ट की तरह वे इस पार्ट में भी ताबड़तोड़ एक्शन करते दिखाई देंगे।