Blackout Teaser: 12th फेल के Vikrant Massey की धांसू मूवी, OTT पर इस दिन हो रही रिलीज़

Published : May 21, 2024, 02:56 PM IST
Blackout

सार

ब्लैक आउट को 11:11 प्रोडक्शंस के सपोर्ट से जियो स्टूडियोज ने निर्मित किया है। इस मूवी के जरिए देवांग भावसार डायरेक्शन में डेब्यू कर रहे हैं। इसका प्रीमियर 7 जून, 2024 से JioCinema पर किया जाएगा । 

एंटरेटनमेंट डेस्क, 12th failed star Vikrant Massey Film Blackout Teaser released । विक्रांत मैसी की 12वीं फेल लो बजट मूवी थी। ये फिल्म सुपरहिट हुई थी । वहीं अब एक्टर एक बार फिर दर्शकों को एंटरटेन के लिए तैयार हैं। विक्रांत की अपकमिंग ओटीटी मूवी Blackout का टीज़र आउट हो गया है। क्राइम और थ्रिलर मूवी में जमकर कॉमेडी का तड़का भी लगाया गया है।

इस तारीख से जिओ सिनेमा पर होगी स्ट्रीम

ब्लैक आउट को 11:11 प्रोडक्शंस के सपोर्ट से जियो स्टूडियोज ने निर्मित किया है। इस मूवी के जरिए देवांग भावसार डायरेक्शन में डेब्यू कर रहे हैं। इसका प्रीमियर 7 जून, 2024 से JioCinema पर किया जाएगा ।  विक्रांत के फैन बड़ी ही बेकरारी से इसकी रिलीज़ का इंतजार कर रहे हैं ।   

 

ब्लैकआउट का धांसू टीजर आउट

अनिल कपूर की बैकग्राउंड आवाज के साथ टीजर की ओपनिंग होती है। अब वक्त बदलने वाला है। विक्रांत का कभी नहीं देखे जाने वाला खूंखार लुक देखकर आप सरप्राइज हो जाएंगे । टीज़र के साथ कैप्शन में लिखा गया है ।”समय-समय की बात है, देखते हैं ये रात का बादशाह कौन है.”। 

 

 

 

ब्लैकआउट के पोस्टर ने बढ़ाया था एक्साइटमेंट

ब्लैकआउट का पोस्टर जारी होते ही विक्रांत मैसी के फैंस में एक्साइटमेंट देखा गया था। इसमें मैसी और मौनी रॉय कन्फ्यूज दिखाई दे रहे थे। वहीं सुनील ग्रोवर हमेशा की तरह कॉमेडी लुक में नज़र आए थे, वे हाथ में कुदाल लेकर स्माइलिंग पोज देते दिखे। वहीं सौरभ घाडगे, करण सोनावणे रेड कार में बैठे हैरान दिखाई दे रहे हैं।

 

PREV

Recommended Stories

2025 के टॉप 5 सुपरनेचुरल शो, जमकर डराया, पर ऑडियंस को TV से चिपकाए रखा
Bigg Boss 19 की तान्या मित्तल करने जा रहीं शादी? तारीख से लेकर दूल्हे तक की हो रही चर्चा