Blackout Teaser: 12th फेल के Vikrant Massey की धांसू मूवी, OTT पर इस दिन हो रही रिलीज़

ब्लैक आउट को 11:11 प्रोडक्शंस के सपोर्ट से जियो स्टूडियोज ने निर्मित किया है। इस मूवी के जरिए देवांग भावसार डायरेक्शन में डेब्यू कर रहे हैं। इसका प्रीमियर 7 जून, 2024 से JioCinema पर किया जाएगा ।

 

Rupesh Sahu | Published : May 21, 2024 9:26 AM IST

एंटरेटनमेंट डेस्क, 12th failed star Vikrant Massey Film Blackout Teaser released । विक्रांत मैसी की 12वीं फेल लो बजट मूवी थी। ये फिल्म सुपरहिट हुई थी । वहीं अब एक्टर एक बार फिर दर्शकों को एंटरटेन के लिए तैयार हैं। विक्रांत की अपकमिंग ओटीटी मूवी Blackout का टीज़र आउट हो गया है। क्राइम और थ्रिलर मूवी में जमकर कॉमेडी का तड़का भी लगाया गया है।

इस तारीख से जिओ सिनेमा पर होगी स्ट्रीम

ब्लैक आउट को 11:11 प्रोडक्शंस के सपोर्ट से जियो स्टूडियोज ने निर्मित किया है। इस मूवी के जरिए देवांग भावसार डायरेक्शन में डेब्यू कर रहे हैं। इसका प्रीमियर 7 जून, 2024 से JioCinema पर किया जाएगा ।  विक्रांत के फैन बड़ी ही बेकरारी से इसकी रिलीज़ का इंतजार कर रहे हैं ।   

 

ब्लैकआउट का धांसू टीजर आउट

अनिल कपूर की बैकग्राउंड आवाज के साथ टीजर की ओपनिंग होती है। अब वक्त बदलने वाला है। विक्रांत का कभी नहीं देखे जाने वाला खूंखार लुक देखकर आप सरप्राइज हो जाएंगे । टीज़र के साथ कैप्शन में लिखा गया है ।”समय-समय की बात है, देखते हैं ये रात का बादशाह कौन है.”। 

 

 

 

ब्लैकआउट के पोस्टर ने बढ़ाया था एक्साइटमेंट

ब्लैकआउट का पोस्टर जारी होते ही विक्रांत मैसी के फैंस में एक्साइटमेंट देखा गया था। इसमें मैसी और मौनी रॉय कन्फ्यूज दिखाई दे रहे थे। वहीं सुनील ग्रोवर हमेशा की तरह कॉमेडी लुक में नज़र आए थे, वे हाथ में कुदाल लेकर स्माइलिंग पोज देते दिखे। वहीं सौरभ घाडगे, करण सोनावणे रेड कार में बैठे हैरान दिखाई दे रहे हैं।

 

Share this article

Latest Videos

click me!

Latest Videos

तीसरी बार NSA बनाए गए अजीत डोभाल, PM Modi ने फिर जताया भरोसा
Gaurav Gogoi LIVE: AICC मुख्यालय में गौरव गोगोई द्वारा कांग्रेस पार्टी की ब्रीफिंग
क्या है 'कफाला सिस्टम' जो खाड़ी देशों में पहुंचे भारतीयों को बना रहा गुलाम ?|Kuwait
OMG! आइसक्रीम में निकली इंसान की उंगली, अखरोट समझकर चबा रहा था डॉक्टर
फोन नंबर यूज करने पर भी देने होंगे पैसे, TRAI का बदलाव लोगों की जेब पर डालेगा बड़ा असर