
एंटरटेनमेंट डेस्क. शक्ति अरोड़ा (Shakti Arora) और भाविका शर्मा ( Bhavika Sharma) का मोस्ट पॉपुलर शो गुम है किसी के प्यार में (Ghum Hai Kisikey Pyaar Meiin) घर-घर में पॉपुलर है। कुछ दिनों से शक्ति अरोड़ा के शो से बाहर होने की अफवाहें चर्चा का विषय बनी हुई हैं। फैन्स इस बात पर यकीन नहीं कर पा रहे हैं कि मेकर्स किसी नए लीड कैरेक्टर को लाने के बारे में सोच रहे हैं क्योंकि अभी एक साल भी नहीं हुआ है, जब शो में शक्ति के किरदार ईशान को लीप के जरिए पेश किया गया था। इसके अलावा, निर्माताओं ने ईशान और सवि की लव स्टोरी को भी सही से पेश नहीं किया। उनकी लव स्टोरी को लेकर अभी बहुत सारी संभावनाएं बाकी हैं। ऐसे में निर्माता ईशान को बाहर क्यों करना चाहते हैं, इस बात को लेकर फैन्स शॉक्ड है। हालांकि, अटकलें लगाई जा रही हैं कि नए किरदार को पेश करने के पीछे कहानी में नयापन लाना है।
क्या है शक्ति अरोड़ा के शो छोड़ने के पीछे का असली कारण
IPL 2024 के कारण शक्ति अरोड़ा और भाविका शर्मा के शो गुम है किसी के प्यार में की टीआरपी में काफी गिरावट आई। कई बड़े उतार-चढ़ाव के बाद भी टीआरपी में सुधार नहीं हुआ और इसलिए मेकर्स ने शो में एक नया चेहरा शामिल करने का फैसला किया है। फिल्मीबीट की रिपोर्ट की मानें तो टीआरपी की वजह से ऐसे फैसला लिया जा रहा है, वहीं शक्ति अरोड़ा को शो से बाहर करने का एक और बड़ा कारण बजट भी है। बताया जा रहा है कि शक्ति अरोड़ा अपने किरदार के लिए मोटी रकम वसूल रहे हैं। कोविड-19 के बाद प्रोडक्शन हाउस आर्थिक संकट से जूझ रहा है। चूंकि शो की टीआरपी अच्छी नहीं है, इसलिए शक्ति का कॉन्ट्रैक्ट भी खत्म होने वाला था और यही वजह है कि शक्ति की जगह एक नए एक्टर को लिया जाएगा, जो शक्ति जितनी फीस नहीं लेगा।
क्या बोले शक्ति अरोड़ा
शक्ति अरोड़ा ने हाल ही में कहा था कि हालांकि उन्हें गुम है किसी के प्यार में शो में ईशान का ट्रैक खत्म होने की खबर के बारे में पता है लेकिन अभी तक उन्हें चैनल या प्रोडक्शन हाउस से उनके बाहर होने के बारे में कोई जानकारी नहीं दी गई है।
ये भी पढ़ें...
बड़ा खुलासा: 835Cr की RAMAYAN बनेगी 2 पार्ट में, 350 दिन चलेगी शूटिंग