सोनाक्षी सिन्हा-मनीषा कोइराला की Heeramandi में 3 Big Mistake, क्या आपने की नोटिस

Blunders In Sanjay Leela Bhansali Heeramandi. संजय लीला भंसाली की वेब सीरीज हीरामंडी द डायमंड इन दिनों सबसे ज्यादा चर्चा में हैं। वेब सीरीज की स्टारकास्ट अपने अनुभनव शेयर कर रही है। इसी बीच सीरीज में दिखे ब्लंडर को लेकर भी खबरें सामने आ रही हैं।

 

एंटरटेनमेंट डेस्क. बॉलीवुड के सबसे पॉपुलर डायरेक्टर संजय लीला भंसाली (Sanjay Leela Bhansali) की वेब सीरीज हीरामंडी द डायमंड बाजार (Heeramandi: The Diamond Bazaar) इन दिनों चर्चा में बनी हुई है। सीरीज की स्टारकास्ट इससे जुड़े अपने एक्सपीरियंस शेयर कर रही हैं। सोनाक्षी सिन्हा (Sonakshi Sinha) से लेकर मनीषा कोइराला (Manisha Koirala) तक हीरामंडी में खुद के काम को लेकर बातें कर रही हैं। इसी बीच वेब सीरीज में नजर आए कुछ ब्लंडर्स को लेकर भी जानकारियां सामने आई हैं। आपको बता दें कि हीरामंडी 1 मई से नेटफ्लिक्स पर स्ट्रीम की गई है। इसे 200 करोड़ के बजट में तैयार किया है।

Heeramandi: The Diamond Bazaar में ब्लंडर

Latest Videos

संजय लीला भंसाली की वेब सीरीज में जो ब्लंडर दिखाई दिए, आइए उसपर नजर डालते हैं...

1. मनीषा कोइराला, सोनाक्षी सिन्हा, अदिति राव हैदरी जैसे कलाकारों के बावजूद हीरामंडी में एक आकर्षित करने वाली कहानी का अभाव देखा जा रहा है। सीरीज में स्टोरी लाइन को उस तरह से नहीं तैयार किया गया, जिसकी इससे उम्मीद थी। स्टोरी लाइन की जगह मेकर्स ने वेब सीरीज को सुदंर फ्रेम्स में दिखाने पर ज्यादा फोकस किया,जिससे दर्शक निराश हुए।

2. हीरामंडी के डायलॉग्स और भाषा 1920 के दशक के लाहौर की भाषा से बिल्कुल भी मैच नहीं खाती हैं। कुछ व्यूअर्स का कहना है कि इसमें लाहौर से ज्यादा दिल्ली स्टाइल की भाषा की सुनने को मिल रही है।

3. कथित तौर पर हीरामंडी वेब सीरीज 1920 के दशक के लाहौर पर आधारित है, लेकिन इसमें उस जमाने को सटीक तरीके से नहीं दिखाया गया है। दर्शकों ने इसमें भौगोलिक गलतियां निकाली है, जैसे शाही किला-ग्रैंड मस्जिद के गुंबद और मीनार कहीं भी देखने को नहीं मिले, जो आज भी लाहौर में मौजूद हैं।

200 करोड़ के बजट में बनी हीरामंडी

संजय लीला भंसाली ने नेटफ्लिक्स के लिए हीरामंडी द डायमंड बाजार को 200 करोड़ के बजट में तैयार किया है। सीरीज में कई बड़े-बड़े और शाही सेट्स देखने को मिल रहे हैं। मीडिया में चल रही रिपोर्ट्स की मानें तो वेब सीरीज को डायरेक्ट करने भंसाली ने 60 से 70 करोड़ रुपए फीस चार्ज की। वहीं, सोनाक्षी सिन्हा को 2 करोड़ तो मनीषा कोइराला-ऋचा चड्ढा को 1-1 करोड़ रुपए फीस मिली। अदिति राव हैदरी को 1.50 करोड़ रुपए मिले।

ये भी पढ़ें...

2024 में 8 मूवी से तबाह हुआ BOX OFFICE, 3 ने लागत का आधा भी नहीं वसूला

1500 Cr+ कमा KGF ने फोड़ा BOX OFFICE, अब तीसरा पार्ट आ रहा करने धमाल

 

Read more Articles on
Share this article
click me!

Latest Videos

रूस ने बदले नियम, कहा- बैलिस्टिक मिसाइल के जवाब में होगा न्यूक्लियर हमला
अमेरिका में लागू होगी National Emergency, देश से बाहर हो जाएंगे लाखों लोग; क्या है Trump का प्लान?
LIVE: अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी मुख्यालय में सुश्री सुप्रिया श्रीनेत द्वारा प्रेस वार्ता
Anmol Bishnoi Arrest News: पुलिस के जाल में कैसे फंसा Lawrence Bishnoi का भाई?
महाराष्ट्र चुनाव से ठीक पहले BJP नेता विनोद तावड़े पर पैसे बांटने का आरोप, क्या है पूरा सच ?