उनका कंटेंट वल्गर-न्यूडिटी से भरा होता है, कपिल शर्मा का शो बंद होने पर सबसे ज्यादा खुश ये कॉमेडियन

Published : May 05, 2024, 04:37 PM IST
Sunil Pal On The Great Indian Kapil Show

सार

The Great Indian Kapil Show. कपिल शर्मा का नेटफ्लिक्स पर स्ट्रीम हो रहा द ग्रेट इंडियन कपिल शो बंद हो गया है। कहा जा रहा था कि शो को व्यूअर्स ही नहीं मिल रहे थे, इसलिए इसे ऑफ करना पड़ा। इसी बीच शो के बंद होने पर कॉमेडियन सुनील पाल का रिएक्शन आया है।

एंटरटेनमेंट डेस्क. कॉमेडियन कपिल शर्मा (Kapil Sharma) का शो ग ग्रेट इंडियन कपिल शो (The Great Indian Kapil Show) महीनेभर में ही बंद हो गया है। नेटफ्लिक्स पर स्ट्रीम हो रहे इस शो के बंद होने पर कई तरह के सवाल उठ रहे हैं। मीडिया में चल रही रिपोर्ट्स की मानें तो शो को इसलिए बंद किया गया कि इसे व्यूअर्स नहीं मिल रहे थे। वहीं, शो की टीम के कुछ मेंबर्स का कहना है कि शो बंद नहीं हुआ है, बस कुछ दिनों का ब्रेक लिया गया है। इसी बीच शो के बंद होने को लेकर पॉपुलर कॉमेडियन सुनील पाल (Sunil Pal) का रिएक्शन सामने आया है।

कपिल शर्मा के शो बंद पर क्या बोले सुनील पॉल

सुनील पाल ने अपने इंस्टाग्राम पर एक वीडियो शेयर किया है, जिसमें उन्हें यह कहते हुए सुना जा सकता है- "मुझे खुशी है कि आपका शो नेटफ्लिक्स पर शो बंद हो रहा है। वह प्लेटफॉर्म आपके लायक नहीं है।" वहीं, उन्होंने शुरुआत में कहा कि उन्हें कपिल शर्मा के लिए दुख है कि प्रमोशन के बावजूद उनके शो को अचानक बंद करना पड़ा, लेकिन उन्होंने आगे कहा कि उन्होंने उन्हें पहले ही चेतावनी दे दी थी। उन्होंने कहा- "अच्छा है आपका शो बंद हो रहा है। आप ओटीटी कलाकार नहीं हैं। आप टीवी और घर-घर के स्टार हैं। जब कपिल के शो की घोषणा ओटीटी प्लेटफॉर्म पर की गई तो वे चिंतित थे क्योंकि वहां पर वल्गर कंटेंट, डबल मिनंग कंटेंट, गाली-गलौच चलता है। वे न्यूडिटी-गंदगी को दिखाते हैं। वहां का हीरो वही हीरो ठीक होता जो इरोटिक हो। नेटफ्लिक्स को टैलेंट लोग नहीं चाहिए, उन्हें ऐसा कंटेंट चाहिए जिसमें गालियां हों।"

कपिल शर्मा को दी सलाह

सुनील पाल ने कपिल शर्मा को छोटे पर्दे पर लौटने की सलाह दी और यह भी सजेशन दिया कि उनके को-स्टार कृष्णा अभिषेक और कीकू शारदा को अन्य शो में नहीं जाना चाहिए। बता दें कि द ग्रेट इंडियन कपिल शो एक महीने तक प्रसारित हुआ और इसमें रणबीर कपूर, नीतू कपूर, दिलजीत दोसांझ, परिणीति चोपड़ा , आमिर खान, सनी देओल, बॉबी देओल, विक्की कौशल सहित बड़े स्टार्स शामिल हुए। हालांकि, रेटिंग काफी कम होने के कारण मेकर्स ने शो को बंद करने का फैसला लिया।

ये भी पढ़ें...

नाश हुआ करियर, बना शराबी, फिर 900Cr की फिल्म दे इस हीरो ने दिया झटका

कौन है ये एक्टर जो 20 साल तक दूसरे की पत्नी को अपनी बीवी समझकर साथ रहा

 

PREV
Read more Articles on

Recommended Stories

YRKKH हुआ TRP रिपोर्ट से बाहर, जानें पहले नंबर पर किसका नाम?
Bigg Boss 19 की तान्या मित्तल का नया बखेड़ा, डिजाइनर ने लगाया गंभीर आरोप