ओल्ड लेडीज़ की हरकतों से Diljit Dosanjh हुए पानी-पानी, सेट पर पहली बार सुनी इतनी वल्गर बातें

इम्तियाज अली के डायरेक्शन में बनी फिल्म, अमर सिंह चमकीला दिवंगत पंजाबी म्यूजिशियन चमकीला की बायोपिक मूवी है। इसमें दिलजीत दोसांझ और परिणीति चोपड़ा लीड रोल में हैं। इसकी मेकिंग के दौरान उन्होंने बुजुर्ग महिलाओं के मुंह से बेहद अश्लील बातें सुनीं थीं। 

Rupesh Sahu | Published : May 5, 2024 7:49 AM IST

एंटरटेनमेंट डेस्क । इम्तियाज अली ( Imtiaz Ali ) ने दिलजीत दोसांझ ( Diljit Dosanjh ) स्टारर अमर सिंह चमकीला ( Amar Singh Chamkila ) के प्रोडक्शन के दौरान सामने आईं कुछ बातों के बारे में बात की है। उन्होंने कहा कि एक्चुअल हालातों और फिल्म के लिए इस्तेमाल किए गए सीन में हल्के बदलाव किए गए हैं। इसके अलावा और कोई उपाय नहीं था।

रियल सीन को एडिट करने में छूटा पसीना

सीएनएन-न्यूज18 के साथ एक इंटरव्यू में अमर सिंह चमकीला के मेकिंग में कुछ दिलचस्प बातों को इम्तियाज अली ने शेयर किया है। उन्होंने बताया की गांवों में शादी के दौरान गाई जाने वाली गारी के पिक्चराइजेशन में उन्हें बहुत एहतियात बरतना पड़ा था । इम्तियाज अली के डायरेक्शन में बनी फिल्म, अमर सिंह चमकीला दिवंगत पंजाबी म्यूजिशियन अमर सिंह चमकीला की बायोपिक मूवी है। इसमें दिलजीत दोसांझ और परिणीति चोपड़ा लीड रोल में हैं।

दिलजीत दोसांझ हुए शर्मसार

इम्तियाज अली ने गांव में शादियाों के दौरान के सीन को वे रियल दिखाना चाहते थे। इसके लिए कई ओल्ड लेडी को शामिल किया गया था। इसमें देहाती टच लाने के लिए उन्होंने रियल कैरेक्टर को फ्री छोड़ा हुआ था। अली ने बताया, ''जब वह शॉट आखिरकार कट हुआ, तब तक इन ओल्ड लेडीज द्वारा हर तरह की बातें कही जा चुकी थीं, शूटिंग के दौरान दिलजीत दोसांझ भी मौजूद थे। इन गारी को सुनकर उनका चेहरा लाल हो गया था । वह हमारी और मुड़ा और बोला, 'बाप रे बाप, इन लोगों ने कैसे बातें बोलदी।'

इम्तियाज़ अली को नहीं  थी ऐसी उम्मीद  

अली ने आगे बताया कि शादी के दौरान गांव में बहुत अश्लील गाने ( गारी ) गाई जाती हैं। हमारे देश के कल्चर छोटे-छोटे गाँवों में, शादी के मौके पर गाए जाने वाले इन ट्रेडीशनल गानों को ज्यादातर लोगों ने जरूर सुना होगा। वे बहुत अश्लील सॉन्ग होते हैं. तो, मुझे लगता है, इसमें पुरुषों को आयटम की तरह पेश किया जाता है।''

अली ने बताया कि उन्हें उम्मीद नहीं थी कि बुजुर्ग महिलाओं के बीच क्या बातें होती होंगी। ये कितनी देर तक चलेगी। 'नारम कालजा' सॉन्ग से पहले आप फिल्म में जो कुछ भी देखते हैं वह इन ओल्ड लेडीज़ के कनर्वेशेसन का एडिटेड पार्ट आप देखेंगे।"

 

Share this article

Latest Videos

click me!

Latest Videos

45 KM लंबे धागे से PM मोदी का अनोखा स्ट्रिंग पोर्ट्रेट, देवाशीष ने किया कमाल... बनाया World Record
EVM पर एलन मस्क ने ऐसा क्या कह दिया जो मचा बवाल| Elon Musk
UGC NET Exam 2024 से पहले जरूर जान लें ये नियम, नहीं होगी कोई भी परेशानी
Delhi Water Crises News: Atishi का जल संकट पर गंभीर आरोप, BJP पर तगड़ा हमला| Arvind Kejriwal
EVM पर देश में फिर मचा घमासान, Elon Musk के बाद Rahul Gandhi और Akhilesh Yadav ने भी उठा दिए सवाल