Exclusive: बनारस में पैदा हुई लड़की मुंबई कैसे पहुंची? आलिया घोष ने बताई एक्ट्रेस बनने की कहानी

Published : Sep 14, 2025, 07:30 AM IST
Aleya Ghosh New Tv Show Chalo Bulawa Aaya Hai

सार

Vaishno Devi की भक्ति पर आधारित 'चलो बुलावा आया है' में मानिकी की भक्ति और माता के बुलावे की कहानी है। इस शो की एक्ट्रेस आलिया घोष ने शो और पर्सनल लाइफ से जुड़ी खास बातें एशियानेट न्यूज़ हिंदी के साथ शेयर की हैं। 

Chalo Bulawa Aaya Hai Actress Aleya Ghosh: सोनी टीवी पर 22 सितम्बर 2025 से नया शो 'चलो बुलावा आया है' शुरू होने जा रहा है। इस शो में कई जाने-पहचाने एक्टर एक्टिंग करते नज़र आएंगे। लीड रोल है अविनाश रेखी और आलिया घोष का। शो शुरू हो, उससे पहले एशियानेट न्यूज़ हिंदी ने आलिया घोष से खास बातचीत की। इसमें ना केवल उन्होंने 'चलो बुलावा आया है' में अपने किरदार और शो की थीम के बारे में बताया, बल्कि अपनी जिंदगी से जुड़ी रोचक बातें भी शेयर की। आलिया से हुई बातचीत पर डालिए एक नज़र...

सवाल : क्या है 'चलो बुलावा आया है' की कहानी?

जवाब : उत्तर प्रदेश और राजस्थान में एक कहावत है कि जब माता वैष्णों देवी का बुलावा आता है, तभी लोग उनके दर्शन करने कटरा, जम्मू-कश्मीर जाते हैं। वहां यह लाइन बहुत फेमस है कि चलो बुलावा आया है, माता ने बुलाया है। शो इसी पर बेस्ड है। एक छोटी सी बच्ची है मानिकी, जो बहुत ज़्यादा भक्ति भाव से भरी हुई है। वो माता रानी के दर्शन के लिए जाना चाहती है और अपने बुलावे का इंतज़ार कर रही है। उसका मानना है कि जब माता का बुलावा आएगा तो उसके मम्मी-पापा उसे वैष्णों देवी के दर्शन के लिए ले जाएंगे। तो यह कहानी उस बच्ची के बारे में है। 

इसे भी पढ़ें : Bigg Boss 19 की इस कंटेस्टेंट का किन्नरों से क्या है कनेक्शन? जिसका संघर्ष सुन रो दिए सलमान खान!

सवाल : 'चलो बुलावा आया है' में आपका रोल क्या है?

जवाब : मैं इस शो में मानिकी की मां आनंदी का रोल कर रही हूं, जिसका मायका कटरा में है और उसकी शादी झांसी में हुई है। बेसिकली यह कहानी झांसी की है। आनंदी अपनी बेटी को बचपन से ही भगवानों के अवतारों की कथा सुनाती रहती है, जिसके चलते उसके मन में भक्ति का भाव जागता है।

सवाल :'चलो बुलावा आया है' आपको कैसे मिला?

जवाब : मैंने इस शो के लिए ऑडिशन दिया था। इसके बाद मॉक शूट हुआ। इस तरह ऑडिशन और मॉक शूट से गुजरने के बाद मुझे यह शो मिला।

सवाल : क्या बचपन से ही एक्ट्रेस बनना चाहती थीं?

जवाब : मैं बनारस में पैदा हुई और मेरी प्राइमरी एजुकेशन लखनऊ में हुई। पापा का जॉब ट्रांसफरेबल था, जिसकी वजह से मैं अलग-अलग जगह रही हूं। जयपुर में जब मैं मेडिकल स्टूडेंट थी, तो वहां कॉलेज के पीछे एक थिएटर था। मैं उससे जुड़ी तो पहली बार समझ आया कि हम स्टेज के लिए भी काम कर सकते हैं। वैसे बचपन से ही मेरा इंटरेस्ट एक्ट्रेस बनने में था। मैं मैटिनी शोज देखती थी और सास-बहू के ड्रामा मुझे बहुत पसंद आते थे।

सवाल : बनारस में पैदा हुई लड़की मुंबई कैसे पहुंची?

जवाब: 2018 में मुंबई के पृथ्वी थिएटर में कम्पटीशन हो रहा था तो हमने अपने प्ले को भी रजिस्टर कराया। हमारा सिलेक्शन हुआ और मैं पहली बार मुंबई पहुंची। तब हमारे पास एक-दो दिन का समय था तो तय किया कि चलो ऑडिशन देकर देख लेते हैं। मैंने ऑडिशन दिया तो बहुत अच्छा रिस्पॉन्स मिला। जाहिरतौर पर काम नहीं मिला, लेकिन ऑडिशन देकर अच्छा लगा। सबने कहा कि आप मुंबई में शिफ्ट हो जाइए और ऑडिशन दीजिए, आपको अच्छा रोल मिलेगा। बाद में 2019-2020 मैं मुंबई शिफ्ट हुई और फिर एक्टिंग जर्नी शुरू हो गई।

सवाल : मुंबई में कितना स्ट्रगल करना पड़ा?

जवाब : यहां कुछ भी बहुत आसान नहीं है। मैंने हर दिन दो-तीन ऑडिशन दिए हैं। रिजेक्शन भी झेले हैं। आसान नहीं है, लेकिन आप अगर लगातार ऑडिशन देते रहोगे तो आपको एकाध काम मिल जाएगा और आप अपने काम पर फोकस करोगे तो आपको काम मिलता रहेगा। यहां कुछ भी आसान या फिर शॉर्ट कट नहीं है। आपको अपने काम के प्रति समर्पित होना पड़ेगा।

सवाल :एक्ट्रेस ना होतीं तो क्या डॉक्टर होतीं?

जवाब : हां हो सकता था। मैंने पीएमटी क्लियर किया था। लेकिन मैं जितनी शिद्दत से एक्टिंग प्रोफेशन को देखती हूं, उतना किसी और प्रोफेशन को नहीं देखती। मैं हर पेशे का सम्मान करती हूं। लेकिन एक्ट्रेस बनकर जितनी खुश हूं, मुझे नहीं लगता कि मैं कहीं और इतनी खुश हो पाती।

सवाल : कभी बॉलीवुड में काम करने का विचार मन में आया?

जवाब : हां, मैंने कुछ ऑडिशन दिए हैं। लेकिन मैंने टीवी के लिए जितना ट्राय किया है, उतना फिल्म के लिए प्रयास नहीं किया। एकाध एड किया है। लेकिन मुझे टीवी का माहौल और टीवी का काम बहुत अच्छा लगता है। अगर भविष्य में मुझे कोई अच्छा किरदार मिलता तो मैं जाहिर तौर पर फिल्म के बारे में सोचूंगी। फिलहाल तो टीवी पर ही अच्छे-अच्छे किरदार करने की कोशिश कर रही हूं।

सवाल : कोई ड्रीम रोल, जिसे करने की ख्वाहिश हो?

जवाब : ड्रीम रोल यही है कि मुझे हर शो के साथ अलग-अलग और अच्छे किरदार मिलें, जिन पर मैं रिसर्च कर पाऊं, उन्हें अच्छे से निभा पाऊं। थैंकफुली मुझे ऐसे किरदार मिल रहे हैं और आगे भी मेरी कोशिश रहेगी कि ऐसे ही रोल मिलते रहें।

सवाल : कोई एक्टर, जिसके साथ काम करने की इच्छा हो?

जवाब : हां मुझे अमिताभ बच्चन के साथ स्क्रीन शेयर करना बहुत अच्छा लगेगा। मेरी फेवरेट रानी मुखर्जी हैं। मैं बचपन से ही यह सपना देख रही हूं कि किसी दिन उनके साथ स्क्रीन शेयर करूंगी।

PREV
Read more Articles on

Recommended Stories

Bigg Boss 19 Grand Finale OTT पर कहां कितने बजे देखें, कितनी है प्राइज मनी, यहां जानिए सबकुछ
कोर्ट मैरिज के 2 महीने बाद सारा खान ने हिंदू रीति रिवाज से की दूसरी शादी, बनी 'रामायण' के लक्ष्मण की बहू