कुनिका ने मुंह से छीन लिया निवाला? आग बबूला हुईं फराह खान ने किया ये काम

Published : Sep 14, 2025, 12:15 AM IST
bigg boss 19 weekend war

सार

बिग बॉस 19 के वीकेंड वार में फराह खान ने कुनिका, बशीर को कड़ी फटकार लगाई, वहीं नेहल को भी समझाइश दी। इस बीच अमाल ने नेहल से माफी मांगी। फराह ने सनडे  को एलिमिनेशन की तैयारी का संकेत दिया है।

Weekend Ka War in Bigg Boss 19 : बिग बॉस में वीकएंड का वार काफी इंटरस्टिंग रहा। 13 सितंबर को सलमान खान की जगह फराह खान ने शो को होस्ट किया। इस दौरान फराह ने कुनिका सदानंद, बशीर खान को आड़े हाथों लिया। वहीं नेहल को भी नसीहत दी। उन्होंने फैमिली मेंबर को समझाया कि टास्क के लिए सीरियस रहें। वहीं एक दूसरे के लिए गलाकाट स्पर्धा ना करें।

अमाल मलिक को भलाई के बाद मांगनी पड़ी माफी

फराह खान ने वीकएंड के वॉर में नेहल के साथ अमाल मलिक के व्यवहार पर उन्हें टोका। इसके बाद अमाल एक बार नेहल को सॉरी बोला, उन्होंने कहा कि कोई रोने लगा को उस समय मैं क्या करता। मैं बस उसे सपोर्ट करने गया था। फिजिकल होने की कोई वजह नहीं थी। लेकिन वो स्लिप हुई फिर ना चाहते हुए भी उसे संभालना पड़ा।

ये भी पढ़ें-
Salman पहुंचे लद्दाख, फराह खान ने किस बात पर लगाई बशीर को बुरी तरह लताड़

फरहा ने कुनिका को सुनाई खरीखोटी

फराह ने अब नगमा की तरफ रुख किया, उनसे कहा आप नॉमेनेटेड हो, तो आपके लिए लास्ट वीक हो सकता है। फरहा ने इसके बाद कुनिका को तल्ख शब्दों में कहा कि आप बड़ी चौधरी बनी फिरती हैं, आपको कोई राइट्स नहीं है कि आप हर काम में दखलअंदाजी करें। इस हफ्ते तो आपने हद ही कर दी। आपने प्लेट से खाना निकलवाकर वापस रखवा दिया । ये संस्कार नहीं, मेरे बेटा को कुकिंग सिखाई है। आपका किचिन पर पूरा कंट्रोल है। आप बिना कैप्टेन के कैप्टेन बनी हुई हैं। । कुनिका आप बहुत मसाला दे रही हैं। आपका बेटा आया तो उसे कितने रिश्ते मिल रहे हैं। हालांकि अब सब वापस चले गए हैं। नीलम पूरे प्यार से खाना बनाती हैं

कुनिका ने तान्या को बताया अनपढ़ गंवार

वहीं कुनिका ने कहा कि, उन्हें लगता है कि, मैं गलत नहीं हूं। इस बीच फराह खान ने पूछा झुंड में किसने कुनिका पर अटैक किया । बशीर से पूछा- सब लोग इतने इमोशनल क्यों हो रहे हैं। वहीं फराह ने कुनिका से कहा आप सभी को कमजर्फ बताती हैं। तान्य से बात करके सबको मजा आता है। बस कुनिका को लगता है वो कमजर्फ हैं। वही तान्या ने कहा - मेडम ने मुझसे कहा कि तुमने कुछ नहीं किया, इन्होंने मुझे अनपढ़ गंवार भी कहा है। इस पर एक कंटस्टेंट ने आपत्ति करते हुए कहा कि आपकी मम्मी ने आपको ठीक से पढ़ाया नहीं। ना कुछ सिखाय़ा है। कुनिका जी सोच समझकर स्क्रिप्ट लिखए। फिल्मो की तरह विलेन नहीं बनिए।

 

 

फरहा ने बताया कि, शनिवार को किसी का एलिमिनेशन नहां होगा हां कल यानि रविवार को जरुर होगा। फराह के जाने के बाद अमाल बोला- ये तो अच्छा था सलमान नहीं थे। फराह ने तो अच्छे से डील कर लिया …अगर भाईजान होते तो बॉट लगा देते।

ये भी पढ़ें- 
Baaghi 4 Box Office Day 9: टाइगर श्रॉफ की मूवी गिरी औंधे मुंह, दूसरे वीकएंड देखें हाल

इस दौरान वशीर समझ गया कि वो निशाने पर है, उन्होंने कहा कि, मैं ने बस अपनी फीलिंग बताई, यहां पूरा खेल पर्दे के पीछे रहा है। इसके बाद फरहा ने गैंग्स ऑफ वासेपुर का एक डॉयलॉग को दोहराते हुए कहा कि कि अब तो तुम्हारी कह की ली जाएगी।

फराह खान ने बशीर खान को सुनाई खरी खोटी

फराह ने आगे कहा कि बशीर के मुताबिक वे गलत सीजन में आ गए हैं। ये तमाम कंटस्टेंट उस लेवल के नहीं हैं, जिस डिग्निटी को वे मेंटेन करते हैं, ऐसा यहां कोई कंटस्टेंट ही नहीं है। उनका बस चले तो सभी को बदल दें। फराह ने आगे बताया कि वशीर ने सभी कंटस्टेंट को बुल शिट बताया है। उन्हें लगता है कि वे न्हें गलत सीजन में आ गए हैं। ये सब शिट कंटस्टेंट हैं। ये सब बातें उन्होंने नेहल से कहीं, लेकिन वे चुप रहीं, उन्होंने इसे मुद्दा नहीं बनाया । यूं तो वे हर मुद्दे पर मुखर हो जाती हैं।

बशीर खान ने सभी कंटस्टेंट को बताया था बुल शिट

फराह खान ने सभी कंटस्टेंट की खूबियां पूछी, फिर बशीर पर तंज कसते हुए कहा कि, नहीं तुम लोगों ने कुछ नहीं किया...तुम सब लोग निकलो..वशीर के आगे कुछ नहीं है। आपके कैलिवर के नहीं हैं। इसलिए अब सबको बिग बॉस से निकलना पड़ेगा। अब यहां पर नेहल और वशीर के मुताबिक जो दिग्गज होंगे वही रह पाएंगे। इसलिए आप सब लोग निकलो...आप यहां रहने लायक नहीं है। भले ही कुनिका को 37 साल हो गए इंडस्ट्री में। अमाल ने 130 गाने गाए हैं। जीशान ने इंडस्ट्री में खुद को प्रूफ किया हो, लेकिन आप सब वशीर के आगे शिट हो। आपकी कोई इज्जत नहीं। इसलिए आप सब घर से बाहर निकल जाओ।

फराह खान ने इसके बाद वशी को समझाते हुए कहा कि, कोई भी शिट नहीं होता है। सब कंटस्टेंट बराबर होते हैं। बिग बॉस में आने के बाद तो सभी की पहचान बन जाताी है।

 

PREV
Read more Articles on

Recommended Stories

Bigg Boss 19 Grand Finale OTT पर कहां कितने बजे देखें, कितनी है प्राइज मनी, यहां जानिए सबकुछ
कोर्ट मैरिज के 2 महीने बाद सारा खान ने हिंदू रीति रिवाज से की दूसरी शादी, बनी 'रामायण' के लक्ष्मण की बहू