
Bigg Boss 19: इस बार वीकेंड का वार बड़ा जोरादर हुआ। इस एपिसोड में सलमान खान की जगह फराह खान ने शो को होस्ट किया। दरअसल भाईजान अपनी मूवी गलवान की शूटिंग के लिए लद्दाख रवाना हो गए हैं। यही वजह है कि उनकी जिम्मेदारी निभाने के लिए फराह खान शो में पहुंची। वहीं अक्षय कुमार और अरशद वारसी की भी बिग बॉस में एंट्री हुई है। उन्होंने कंटस्टेंट के साथ खूब मस्ती। कुनिका, तान्या मित्तल और नीलम से घर में उनके रिश्ते को लेकर अक्षय कुमार ने सवाल- जवाब क किए । नीलम को खिलाड़ी कुमार ने एक स्ट्रांग पर्सनालिटी बताया है।
अक्षय कुमार. वीकएंड के वार में सभी कंटेस्टेंट से रुबरू होते नज़र आ रहे हैं। एक्टर ने कुनिका के खिलाडी फिल्म की यादें भी ताजा की, इसके एक गाने में कुनिका नजर आईं थीं। इस एपिसोड में अरशद वारसी भी, घर के मेंबर के साथ इंटरेक्ट करते नजर आएंगे। ये दोनों अपनी अपकमिंग मूवी जॉली एलएलबी का इंतजार कर रहे हैं। वे कंटेस्टेंट के साथ कोर्टरूम टास्क पर बात करेंगे। वीकएंड का वार में फराह खान शनिवार को शो को होस्ट करेंगी। वहीं इसके अगले दिन अक्षय और अरशद बिग बॉस होम की तीन फीमेल फ्रेंड से सवाल जवाब करते नजर आएंगे।
ये भी पढ़ें-
सलमान ने 'ऐश्वर्य' पर लुटाया प्यार? अनुराग कश्यप की निशानची को देंगे सपोर्ट
बिग बॉस के घर में इस वीकएंड के वार पर नीलम, कुनिका और तान्या को अक्षय कुमार एक टास्क परफॉर्म करने को कहते हैं। वो पूछते हैं, “नीलम जी तान्या और कुनिका में से सबसे ज्यादा गिल्टी कौन है? आपकी कौन सी सहेली की पीठ पीछे बात करने की आदत ज्यादा है?” इस पर नीलम अपनी दोस्त तान्या का नाम लेती हैं। फिर नीलम ने कहा कि ये भी संभव है कि तान्या उन्हें धोखा दे दे। वहीं नीलम से अपने लिए ( दोनों बेहद क्लोज फ्रेंड हैं) ऐसी बात सुन कर तान्या सकपका जाती हैं।
अक्षय कुमार, अब नीलम की साफगोई की तारीफ करते हुए उन्हें स्ट्रांग खिलाड़ी बताते हैं। अब अक्षय कुमार नीलम से पूछते हैं कि, अपनी बातों से सबसे ज्यादा कौन पलटता है। इस पर नीलम घर की पूर्व कैप्टन कुनिका
का नाम लेती हैं। वो खुद की बात को संभलती हुए कहती हैं, “मुझे तो ऐसा लगता है, वे ( कुनिका सदानंद) मैम को खुद भी याद नहीं रहता है कि उन्होंने क्या बोला है।”
ये भी पढ़ें-
शाहरुख- सलमान या आमिर खान, कौन परेश रावल का फेवरेट,अक्षय और अन्ना पर भी बोले
बिग बॉस में शनिवार 13 सितंबर को वीकेंड का वार था। आज तो किसा का एलिमिनेशन नहीं किया गया। लेकिन ऐसा कहा जा रहा है कि अब बिग बॉस के अपकमिंग एपिसोड में दो कंटस्टेंट को बाहर किया जा सकता है। बिग बॉस के खबरी के मुताबिक ये दोनों नाम नतालिया और नगमा हो सकते हैं।
मनोरंजन जगत की सबसे खास खबरें अब एक क्लिक पर। फिल्में, टीवी शो, वेब सीरीज़ और स्टार अपडेट्स के लिए Bollywood News in Hindi और Entertainment News in Hindi सेक्शन देखें। टीवी शोज़, टीआरपी और सीरियल अपडेट्स के लिए TV News in Hindi पढ़ें। साउथ फिल्मों की बड़ी ख़बरों के लिए South Cinema News, और भोजपुरी इंडस्ट्री अपडेट्स के लिए Bhojpuri News सेक्शन फॉलो करें — सबसे तेज़ एंटरटेनमेंट कवरेज यहीं।