
एंटरटेनमेंट डेस्क. सोनी टीवी के सबसे लंबे और पॉपुलर शोज में शामिल 'CID' के एक्टर दिनेश फड़निस को मुंबई के तुंगा हॉस्पिटल में भर्ती कराया गया है, जहां उनका इलाज चल रहा है। रिपोर्ट्स के मुताबिक़, उन्हें मेजर हार्ट अटैक आया है। बताया जा रहा है कि उन्हें गंभीर हालत में अस्पताल लाया गया था। उन्हें वेंटिलेटर पर रखना पड़ा था। दिनेश फड़निस को CID में इंस्पेक्टर फ्रेडरिक्स का रोल करने के लिए जाना जाता है।
गुरुवार रात अस्पताल में भर्ती हुए दिनेश फड़निस
एक रिपोर्ट के मुताबिक़, गुरुवार रात को दिनेश फड़निस को अस्पताल में भर्ती कराया गया। CID की पूरी टीम को उनकी हेल्थ के बारे में बताया गया। खबर सुनते ही शो के कई एक्टर्स अपने चहेते फ्रेडरिक्स का हाल जानने अस्पताल पहुंचे और उन्होंने उनकी सलामती की दुआ भी की। सुबह (2 दिसंबर) दिनेश की सेहत में इम्प्रूवमेंट की खबर भी मीडिया में आई।
20 साल तक CID का हिस्सा रहे दिनेश फड़निस
दिनेश फड़निस 1998 से 2018 तक यानी 20 साल तक CID में इंस्पेक्टर फ्रेडरिक्स के रोल से दर्शकों का दिल जीतते रहे। CID भले ही सीरियस डिटेक्टिव शो है, लेकिन इसमें फ्रेडरिक्स का किरदार दर्शकों के होंठों पर हंसी ले आता है। दिनेश फड़निस के बीमार होने की खबर सुनकर उनके चाहने वाले खासकर उनके फैन्स उनकी सलामती की दुआ कर रहे हैं। लोग उनके सोशल मीडिया हैंडल पर जाकर उनकी तस्वीरों के कमेंट बॉक्स में 'Get Well Soon' के मैसेज लिख रहे हैं।
सोशल मीडिया पर एक्टिव रहते हैं दिनेश फड़निस
दिनेश फड़निस सोशल मीडिया पर खूब एक्टिव रहते हैं। यहां वे अपने पर्सनल और प्रोफेशनल लाइफ के मोमेंट्स शेयर करते रहते हैं। 14 नवम्बर को उन्होंने अपनी बेटी के साथ तस्वीर शेयर की थी और फैन्स को दिवाली की बधाई दी थी। उन्होंने अपनी पोस्ट में लिखा था, "आप सभी को दिवाली की हार्दिक शुभकामनाएं।"
और पढ़ें…
भारत की 10 सबसे लंबी फ़िल्में, एक तो 'Animal' से भी दोगुना बड़ी
Animal ने SRK की 'जवान' को पछाड़ा, दूसरे दिन इतने की हुई एडवांस बुकिंग
मनोरंजन जगत की सबसे खास खबरें अब एक क्लिक पर। फिल्में, टीवी शो, वेब सीरीज़ और स्टार अपडेट्स के लिए Bollywood News in Hindi और Entertainment News in Hindi सेक्शन देखें। टीवी शोज़, टीआरपी और सीरियल अपडेट्स के लिए TV News in Hindi पढ़ें। साउथ फिल्मों की बड़ी ख़बरों के लिए South Cinema News, और भोजपुरी इंडस्ट्री अपडेट्स के लिए Bhojpuri News सेक्शन फॉलो करें — सबसे तेज़ एंटरटेनमेंट कवरेज यहीं।