CID के 3 फीट के खबरी ढेंचू की कार में लगी आग, बेटा चला रहा था गाड़ी, बाल-बाल बचा

टीवी के मोस्ट पॉपुलर शो सीआईडी में खबरी ढेंचू का किरदार निभाने वाले केके गोस्वामी की कार हादसे का शिकार हो गई है। रिपोर्ट्स की मानें तो उनकी कार में आग लगी गई थी, जिसे उनका बेटा चला रहा था। हालांकि, सब ठीक है।

एंटरटेनमेंट डेस्क. टीवी सीरियल सीआईडी ( CID) में खबरी ढेंचू का रोल प्ले करने वाले केके गोस्वामी (KK Goswami) को लेकर एक बुरा खबर सामने आ रही है। रिपोर्ट्स की मानें तो हाल ही में गोस्वामी का बेटे एक हादसे का शिकार हो गया। कहा जा रहा है कि चलते-चलते अचानक उसकी कार में आग लग गई थी। कार उनका बेटा ही चला रहा था। हुआ कुछ ऐसा कि उनका बेटा नवदीप घर से कार लेकर कॉलेज जा रहा था और इसी दौरान उनके साथ यह हादसा हो गया। हालांकि, इस हादसे में किसी को कोई नहीं नुकसान नहीं हुआ। उनका बेटा भी बाल-बाल बच गया। घटना के तुरंत बाद पुलिस और फायर ब्रिगेड मौके पर पहुंची और स्थिति पर कंट्रोल किया। वहीं, इस बात की जांच की जा रही है कि आखिर कार में आग लगी कैसे।

घर-घर में फेमस है केके गोस्वामी

Latest Videos

आपको बता दें कि 3 फीट के केके गोस्वामी अपनी अदाकारी और स्टाइल के लिए घर-घर में फेमस है। उन्होंने टीवी सीरियल सीआईडी के कई एपिसोड्स में काम किया। इसी शो की वजह से उन्हें घर-घर में ढेंचू के नाम से पुकारा जाने लगा था। वहीं, गोस्वामी ने कई और टीवी शोज में भी काम किया है। उन्हें शक्तिमान, गुटर गूं, भाबीजी घर पर हैं, शाका लाका बूम बूम, चक्रवर्ती अशोक सम्राट, जूनि.र जी जैसे शोज में भी देखा जा चुका है। गोस्वामी मूलत बिहार के रहने वाले हैं और उनका पूरा नाम कृष्णकांत गोस्वामी है। 49 साल के गोस्वामी की फैमिली पत्नी पिंकू गोस्वामी और दो बेटे हैं।

करना पड़ा बहुत स्ट्रगल

आपको बता दें कि केके गोस्वामी को अपने करियर के शुरुआती दिनों में काफी स्ट्रगल करना पड़ा था। जब वह बिहार से एक्टिंग करने का सपना लेकर मुंबई आए थे तो उन्हें अपना गुजारा चलाने के लिए काफी मशक्कत करना पड़ी थी। वह चंद रुपयों के लिए कई जगह नौकरी करते थे। एक बार तो उन्हें बीयर वार से नौकरी से निकाल दिया गया था।हालांकि, उनकी मेहनत रंग लाई और उनकी एक्टिंग करने का सपना पूरा हुआ। उन्होंने टीवी सीरियलों के अलावा हिंदी, मराठी, बंगाली, गुजराती और भोजपुरी फिल्मों में भी काम किया है। उनकी अदाकारी को काफी पसंद किया जाता है। उनके फैन फॉलोइंग भी जबरदस्त है।

 

ये भी पढ़ें...

छा गई अल्लू अर्जुन की बेटी, जानें क्यों हो रही 6 साल की अरहा की तारीफ

क्या वाकई 2200 Cr कमाने वाली Dangal के पोस्टर में है इतनी बड़ी मिस्टेक, 7 साल बाद हुआ खुलासा

झटका : एक बार फिर बंद हो रहा The Kapil Sharma Show, जानें कौन से महीने टेलीकास्ट होगा लास्ट एपिसोड

 

Share this article
click me!

Latest Videos

LIVE🔴:आप ने कांग्रेस को दिया सिर्फ 24 घंटे का समय | AAP | Atishi | Sanjay Singh |
AAP vs Congress : कांग्रेस के पास सिर्फ 24 घंटे, आप ने दी नई टेंशन #Shorts
LIVE🔴:भारत मंडपम में वीर बाल दिवस कार्यक्रम के दौरान पीएम मोदी का भाषण | PM Modi
Manmohan Singh Passed Away: मंनमोहन सिंह के इन कारनामों ने बदली थी भारत की तस्वीर
Manmohan Singh Passed Away: जानें मनमोहन सिंह के बारे में 10 रोचक बातें