CID के 3 फीट के खबरी ढेंचू की कार में लगी आग, बेटा चला रहा था गाड़ी, बाल-बाल बचा

Published : Apr 16, 2023, 04:27 PM ISTUpdated : Apr 16, 2023, 04:39 PM IST
CID actor kk goswami car catches fire when his son was driving

सार

टीवी के मोस्ट पॉपुलर शो सीआईडी में खबरी ढेंचू का किरदार निभाने वाले केके गोस्वामी की कार हादसे का शिकार हो गई है। रिपोर्ट्स की मानें तो उनकी कार में आग लगी गई थी, जिसे उनका बेटा चला रहा था। हालांकि, सब ठीक है।

एंटरटेनमेंट डेस्क. टीवी सीरियल सीआईडी ( CID) में खबरी ढेंचू का रोल प्ले करने वाले केके गोस्वामी (KK Goswami) को लेकर एक बुरा खबर सामने आ रही है। रिपोर्ट्स की मानें तो हाल ही में गोस्वामी का बेटे एक हादसे का शिकार हो गया। कहा जा रहा है कि चलते-चलते अचानक उसकी कार में आग लग गई थी। कार उनका बेटा ही चला रहा था। हुआ कुछ ऐसा कि उनका बेटा नवदीप घर से कार लेकर कॉलेज जा रहा था और इसी दौरान उनके साथ यह हादसा हो गया। हालांकि, इस हादसे में किसी को कोई नहीं नुकसान नहीं हुआ। उनका बेटा भी बाल-बाल बच गया। घटना के तुरंत बाद पुलिस और फायर ब्रिगेड मौके पर पहुंची और स्थिति पर कंट्रोल किया। वहीं, इस बात की जांच की जा रही है कि आखिर कार में आग लगी कैसे।

घर-घर में फेमस है केके गोस्वामी

आपको बता दें कि 3 फीट के केके गोस्वामी अपनी अदाकारी और स्टाइल के लिए घर-घर में फेमस है। उन्होंने टीवी सीरियल सीआईडी के कई एपिसोड्स में काम किया। इसी शो की वजह से उन्हें घर-घर में ढेंचू के नाम से पुकारा जाने लगा था। वहीं, गोस्वामी ने कई और टीवी शोज में भी काम किया है। उन्हें शक्तिमान, गुटर गूं, भाबीजी घर पर हैं, शाका लाका बूम बूम, चक्रवर्ती अशोक सम्राट, जूनि.र जी जैसे शोज में भी देखा जा चुका है। गोस्वामी मूलत बिहार के रहने वाले हैं और उनका पूरा नाम कृष्णकांत गोस्वामी है। 49 साल के गोस्वामी की फैमिली पत्नी पिंकू गोस्वामी और दो बेटे हैं।

करना पड़ा बहुत स्ट्रगल

आपको बता दें कि केके गोस्वामी को अपने करियर के शुरुआती दिनों में काफी स्ट्रगल करना पड़ा था। जब वह बिहार से एक्टिंग करने का सपना लेकर मुंबई आए थे तो उन्हें अपना गुजारा चलाने के लिए काफी मशक्कत करना पड़ी थी। वह चंद रुपयों के लिए कई जगह नौकरी करते थे। एक बार तो उन्हें बीयर वार से नौकरी से निकाल दिया गया था।हालांकि, उनकी मेहनत रंग लाई और उनकी एक्टिंग करने का सपना पूरा हुआ। उन्होंने टीवी सीरियलों के अलावा हिंदी, मराठी, बंगाली, गुजराती और भोजपुरी फिल्मों में भी काम किया है। उनकी अदाकारी को काफी पसंद किया जाता है। उनके फैन फॉलोइंग भी जबरदस्त है।

 

ये भी पढ़ें...

छा गई अल्लू अर्जुन की बेटी, जानें क्यों हो रही 6 साल की अरहा की तारीफ

क्या वाकई 2200 Cr कमाने वाली Dangal के पोस्टर में है इतनी बड़ी मिस्टेक, 7 साल बाद हुआ खुलासा

झटका : एक बार फिर बंद हो रहा The Kapil Sharma Show, जानें कौन से महीने टेलीकास्ट होगा लास्ट एपिसोड

 

PREV

Recommended Stories

2025 में गूगल पर सबसे ज्यादा सर्च हुए 7 OTT शो, सलमान खान का बिग बॉस 19 इस नंबर पर
Bigg Boss 19 Grand Finale: टॉप 3 में किसने बनाई जगह, NO.1 पर कौन करेगा कब्जा?