CID के बाद दया-अभिजीत फिर एकसाथ, इस Twist के साथ नए शो से करेंगे धमाका

Published : Apr 26, 2024, 03:45 PM IST
cid star daya and abhijeet aka dayanand shetty aditya srivastava coming back

सार

CID Star Daya-Abhijeet New Show.टीवी का मोस्ट पॉपुलर शो सीआईडी आज भी कईयों के जहन में बसा हुआ है। अब इसी शो की लीड स्टारकास्ट को लेकर एक धमाका करने वाली खबर सामने आई है। बताया जा रहा है कि दया और अभिजीत एक नए शो में आने वाले हैं। 

एंटरटेनमेंट डेस्क. टीवी का सबसे सस्पेंस और थ्रिलर से भरा शो सीआईडी (CID) आज भी लोगों को याद है। अब इसी शो की लीड स्टार कास्ट यानी दया उर्फ दयानंद शेट्टी (Dayanand Shetty) और अभिजीत उर्फ आदित्य श्रीवास्तव (Aditya Srivastav) को लेकर एक ऐसी खबर सामने आ रही है,जिसे सुनने के बाद फैन्स खुशी से झूम उठेंगे। रिपोर्ट्स की मानें दोनों स्टार्स एक नए शो के साथ एक बार फिर दर्शकों के बीच वापसी कर रहे हैं, लेकिन इसमें सबसे बड़ा ट्विस्ट ये है कि जिस शो दोनों लेकर आ रहे हैं वो कोई क्राइम शो नहीं है।

ऐसा होगा दया-अभिजीत का न्यू शो

एचटी टाइम्स की रिपोर्ट की मानें तो आदित्य श्रीवास्तव और दयानंद शेट्टी एक ट्रैवेल शो में साथ नजर आने वाले हैं। इस शो में दोनों कोई क्राइम केस सॉल्व नहीं करेंगे बल्कि अलग-अलग सिटीज में जाकर वहां के खाने के बारे में बताएंगे। इस शो को लेकर आदित्य ने भी बात की। उन्होंने इंटरव्यू में बताया कि दया और मैंने सीआईडी में 20 साल साथ किया और अलग-अलग तरह के क्राइम केस सॉल्व किए। वक्त के साथ हम दोनों के बीच एक अच्छी बॉन्डिंग बन गई। हमारा नया शो एक ट्रैवेल शो है। इस साल मई में यूट्यूब पर लॉन्च किया जाएगा। हम महाराष्ट्र के सतारा को एक्सप्लोर कर चुके हैं। अब गोवा के बारे में बताने की प्लानिंग है। हालांकि, इंटरव्यू के दौरान उन्होंने अपने शो के नाम का खुलासा नहीं किया।

कब शुरू हुआ था CID

सोनी टीवी का क्राइम थ्रिलर शो CID जनवरी 1998 में शुरू हुआ था। ये शो शुरू होने के साथ ही घर-घर में फेमस हुआ। इस शो में कई किरदार आए और गए पर 4 किरदार ऐसे है, जिन्हें कभी कोई रिप्लेस नहीं कर पाया। ये किरदार है एसीपी प्रद्युमन, दया, अभिजीत और फैड्रिक्स। लगातार 20 साल तक टीवी पर लोगों का मनोरंजन करने के बाद इसे 2018 में बंद कर दिया गया। हालांकि, कई बार इसके दोबारा शुरू होने की खबरें भी आई पर अभी तक कोई डेवलपमेंट देखने को नहीं मिला।

ये भी पढ़ें...

एशिया का सबसे महंगा एक्टर 72 साल का हीरो, जिसकी फीस में बन जाए बाहुबली

कयामत ढा गया इन 10 हसीनाओं का अबतक का सबसे SEXY और बोल्ड लुक, PHOTOS

 

PREV

Recommended Stories

2025 में गूगल पर सबसे ज्यादा सर्च हुए 7 OTT शो, सलमान खान का बिग बॉस 19 इस नंबर पर
Bigg Boss 19 Grand Finale: टॉप 3 में किसने बनाई जगह, NO.1 पर कौन करेगा कब्जा?