कभी बहन की शादी के लिए नहीं थे पैसे, आज देश का सबसे महंगा कॉमेडियन, पहचानिए कौन?

Published : Sep 21, 2024, 06:46 PM IST
Kapil Sharma

सार

कपिल शर्मा ने अपने करियर की शुरुआत PCO बूथ से की थी और आज वो देश के सबसे बड़े कॉमेडियन हैं। जानिए कैसे उन्होंने अपनी मेहनत और लगन से यह मुकाम हासिल किया।

एंटरटेनमेंट डेस्क. आज की स्टोरी में हम बात कर रहे हैं, देश के नंबर 1 कॉमेडियन कपिल शर्मा की। कपिल का जन्म 2 अप्रैल 1981 को अमृतसर पंजाब की एक मिडिल क्लास फैमिली में हुआ था। उन्होंने अमृतसर के 'पीबीएन' (PBN) स्कूल से अपनी पढ़ाई की। हालांकि, कपिल का बचपन काफी गरीबी में बीती। दरअसल बचपन में ही उनके पिता का कैंसर की वजह से निधन हो गया था। ऐसे में कपिल के ऊपर उनके घर की सारी जिम्मेदारियां आ गई थीं।

कपिल शर्मा ने किया यह स्ट्रगल

उन दिनों कपिल ने अपने परिवार का पेट पालने के लिए PCO बूथ में काम किया। जहां उन्हें महज 500 रुपए मिलते थे, लेकिन इस बीच कपिल ने अपने पैशन को नहीं छोड़ा। उन्होंने काम करते-करते कॉलेज में एडमिशन लिया और फिर थिएटर करना शुरू कर दिया। इसके साथ ही वो बचपन से ही एक्टर्स की मिमिक्री करते हैं। वो PCO के साथ-साथ कपड़ा मिल में भी नौकरी करते थे। इसके बाद कपिल अपने सपनों को पूरा करने के लिए मुंबई आ गए। मुंबई में कड़ी मेहनत के बाद उन्हें 2007 में ग्रेट इंडियन लाफ्टर चैलेंज सीजन 3 में काम करने का मौका मिला। इस शो में उनकी कॉमेडी को लोगों ने खूब पसंद किया। इसके बाद से उन्होंने कभी पीछे मुड़कर नहीं देखा।

कपिल शर्मा ने ऐसे कराई बहन की शादी

कपिल ने एक बार खुलासा किया था कि जब वो 'ग्रेट इंडियन लाफ्टर चैलेंज सीजन 3' के विनर बने, तो उन्हें 10 लाख रुपए की प्राइज मनी मिली थी। इस पैसे से उन्होंने अपनी बहन की शादी करवाई थी। कपिल ने एक इंटरव्यू में कहा था, मुझे 10 लाख रुपए मिले थे। उन पैसों से मैंने अपनी बहन की सगाई की थी। दरअसल मेरी बहन की सास रिंग सेरिमनी करना चाहती थीं। हमारे पास 6 लाख रुपए थे, जिसमें से 3.5 लाख रुपए पिता के मेडिकल ट्रीटमेंट में खर्च हो गए थे। ऐसे में सिर्फ 2.5 लाख रुपए ही बचे थे। हमने उन पैसों को शादी के लिए रखा था। ऐसे में जब मैंने 10 लाख रुपए जीते तो मैंने अपनी बहन को फोन करके कहा कि जाओ अपने लिए रिंग खरीद लो। इसके बाद मैंने कई शोज में काम किया और फिर 30 लाख रुपए कमाए और फिर उससे मैंने उसकी शादी करवा दी।'

जानिए कितनी है कपिल शर्मा की नेटवर्थ

आपको बता दें 'ग्रेट इंडियन लाफ्टर चैलेंज सीजन 3' जीतने के बाद कपिल ने 2013 में टीवी शो 'कॉमेडी नाइट्स विद कपिल' को होस्ट किया और टीवी के सबसे महंगे कॉमेडियन बन गए। इसके बाद कपिल 2024 में खुद का कॉमेडी शो भी लेकर आए, जो नेटफ्लिक्स पर स्ट्रीम होता है। खबरों के मुताबिक इस शो के 1 एपिसोड के लिए कपिल ने 5 करोड़ रुपए की मोटी रकम वूसील है। वहीं खबरों के मुताबिक इस समय कपिल 300 करोड़ रुपए से ज्यादा की संप्पपती के मालिक हैं। 

और पढ़ें..

क्या अभिषेक बच्चन छोड़ रहे हैं 'जलसा'? नए घर की खबरों से मची हलचल

PREV

मनोरंजन जगत की सबसे खास खबरें अब एक क्लिक पर। फिल्में, टीवी शो, वेब सीरीज़ और स्टार अपडेट्स के लिए Bollywood News in Hindi और Entertainment News in Hindi सेक्शन देखें। टीवी शोज़, टीआरपी और सीरियल अपडेट्स के लिए TV News in Hindi पढ़ें। साउथ फिल्मों की बड़ी ख़बरों के लिए South Cinema News, और भोजपुरी इंडस्ट्री अपडेट्स के लिए Bhojpuri News सेक्शन फॉलो करें — सबसे तेज़ एंटरटेनमेंट कवरेज यहीं।

Recommended Stories

Prashant Tamang की मौत की आखिर कैसे हुई, पत्नी मार्था ने पहली बार बताई वजह!
'बेस्ट फ्रेंड' को अब्बा बुलाती है TV एक्ट्रेस की बेटी, सवाल उठा तो बुरी तरह भड़की