कौन है यह हसीना, जिसने की बच्चे की किडनैपिंग, फिर ग्लैमर वर्ल्ड छोड़ चुना हिजाब

एक्टिंग छोड़ चुकीं सना खान का सफर फिल्मों से लेकर विवादों और फिर धर्म की राह तक का रहा है। ब्रेकअप के बाद डिप्रेशन से जूझते हुए उन्होंने अचानक एक्टिंग छोड़ दी और मौलाना अनस सईद से शादी कर ली।

एंटरटेनमेंट डेस्क. एक्टिंग की दुनिया को अलविदा कह चुकीं सना खान इन दिनों अपनी शादीशुदा जिंदगी को एंजॉय कर रही हैं। सना खान का जन्म 1987 में मुंबई के मलयाली मुस्लिम परिवार में हुआ था। सना खान ने मुंबई से पढ़ाई पूरी करने के बाद मॉडलिंग करना शुरू कर दिया और फिर ऐड के जरिए अपने एक्टिंग करियर की शुरुआत की। इसके बाद उन्हें फिल्मों के ऑफर मिलने लगे। उन्होंने एडल्ट फिल्म 'ये है हाई सोसाइटी' से डेब्यू किया। वहीं हिंदी फिल्मों में कुछ खास पॉपुलैरिटी न मिलने के बाद उन्होंने तमिल, तेलुगु, कन्नड़ और मलयालम फिल्मों में काम किया।

आपको बता दें सना खान ने सलमान खान की फिल्म 'जय हो', अक्षय कुमार की 'टॉयलेट- एक प्रेम कथा' में दिखाई दे चुकी हैं। इसके साथ ही वो फिल्म 'वजह तुम हो' में लीड रोल में भी दिखाई दे चुकी हैं। वहीं वो हॉटस्टार सीरीज 'Special Ops' में भी जलवा बिखेर चुकी हैं। इसमें उनके काम को काफी पसंद किया गया था।

Latest Videos

सना पर लगे कई आरोप

सना ने इसके बाद बिग बॉस के सीजन 6 में हिस्सा लिया और तब उन्हें अपने करियर में असली पहचान मिली। इसके बाद उन्होंने कई रियलिटी शोज में काम किया जैसे, 'झलक दिखला जा 7', 'खतरों के खिलाड़ी 6', 'कॉमेडी नाइट्स बचाओ', 'एंटरटेनमेंट की रात', 'किचन चैम्पियन', आदि। हालांकि, इस दौरान सना अपने काम के साथ-साथ विवादों की वजह से भी चर्चा में रहती थीं। दरअसल उन दिनों सना के ऊपर एक 15 साल की लड़की की किडनैपिंग का आरोप भी लगा था। खबरों के मुताबिक एक 15 साल की लड़की ने सना के कजिन से शादी करने से मना कर दिया था, जिसके बाद उन्होंने अपने भाई के साथ मिलकर उसे किडनैप कर लिया था। हालांकि, सना ने इन खबरों को बेबुनियाद बताया था।

इस वजह से डिप्रेशन में चली गई थीं सना खान

सना फिर सुर्खियों में तब आईं, जब वो अपने बॉयफ्रेंड डांसर मेलविन लुईस से अलग हुईं। ब्रेकअप के बाद सना ने मेलविन पर कई गंभीर आरोप लगाए थे। सना का कहना था कि मेलविन ने उन्हें धोखा दिया। सना ने खुलासा किया था कि ब्रेकअप के बाद वो इस कदर टूट गई थीं कि वो डिप्रेशन में चली गई थीं और इस वजह से एक बार उन्होंने नींद की गोलियां तक खा ली थीं। 

इस रिश्ते के टूटने के बाद सना ने एकदम से एक्टिंग छोड़ने की घोषणा कर दी थी। इसके बाद उन्होंने धर्म के रास्ते पर चलने का फैसला किया था और हिजाब में ही रहना शुरु कर दिया। सना के इस फैसले से सभी लोग शॉक हो गए थे। इसके बाद 2020 में मौलाना अनस सईद से गुपचुप निकाह कर लिया था। इस शादी के बारे में लोगों को तब पता चला जब उन्होंने सोशल मीडिया पर इसकी फोटोज शेयर कीं। सना के पति सूरत, गुजरात के रहने वाले हैं। वो एक धार्मिक नेता और एक बिजनेसमैन हैं। अनस का हीरों का कारोबार है। इस शादी से कपल का एक बेटा भी है।

और पढ़ें..

रामानंद सागर की RAMAYAN की शूटिंग छोड़ जब भागे थे राम-लक्ष्मण-सीता, जानें क्यों

Share this article
click me!

Latest Videos

महाकुंभ 2025: गजब का है इन नागा संन्यासी का हठ योग, कड़ाके की ठंड में रोज करते हैं ये खतरनाक काम
PM Modi LIVE🔴: प्रधानमंत्री मोदी ने नमो भारत कॉरिडोर के 13 किलोमीटर लंबे दिल्ली खंड का उद्घाटन
LIVE🔴: Delhi में PM Modi के भाषण पर Arvind Kejriwal का तीखा प्रहार | Arvind Kejriwal
Inside Video: महाकुंभ में त्रिवेणी संगम होटल एंड रिसॉर्ट्स है परफेक्ट चॉइस #Shorts
टिकट खरीद बच्चों के साथ किया सफर, PM Modi ने ऐसे किया 'नमो भारत कॉरिडोर' का उद्घाटन