एक बेटी के पिता से शादी कर रही TV एक्ट्रेस, हल्दी और संगीत सेरेमनी की तस्वीरें आईं सामने

Published : Mar 17, 2023, 07:00 PM IST

एंटरटेनमेंट डेस्क. टीवी की पॉपुलर एक्ट्रेस दलजीत कौर की शादी की रस्में धूमधाम से चल रही हैं। शुक्रवार सुबह मेहंदी की रस्म के बाद दोपहर को उनकी और उनके होने वाले पति निखिल पटेल की हल्दी-संगीत की रस्म हुई। नीचे स्लाइड्स में देखिए सेरेमनी की तस्वीरें...

PREV
17

दलजीत ने निखिल पटेल के साथ अपनी हल्दी और संगीत की तस्वीरें सोशल मीडिया पर साझा की हैं। दलजीत ने तस्वीरों के कैप्शन में लिखा है, "नई शुरुआत के लिए, एक वक्त पर एक कदम।"

27

तस्वीरों में देखें तो दलजीत और निखिल ने फंक्शन्स के लिए येलो कलर की ड्रेस पहनी हुई है। निखिल ने इस दौरान येलो रंग का कुर्ता पहना था तो वहीं दलजीत येलो साड़ी और ब्लू ब्लाउज में दिखाई दीं। उन्होंने ज्वैलरी ज्यादा नहीं पहनी थी। 

37

तस्वीरों को देखकर साफ़ होता है कि दलजीत इस शादी से बेहद खुश हैं। उन्हें निखिल के साथ फंक्शन्स को एन्जॉय करते देखा जा सकता है। यहां तक की दलजीत का बेटा जायडन और निखिल की बेटी आरियाना भी इन फंक्शन्स को एन्जॉय करते नजर आ रहे हैं।

47

दलजीत के शादी के फंक्शन्स में 'इस प्यार को क्या नाम दूं', 'क़यामत की रात' और 'कुलवधू' जैसे शोज में दलजीत के साथ काम कर चुके एक्टर-एक्ट्रेसेस भी शामिल हुए।  एक फोटो में वरुण सोबती और सुनयना फौजदार को दलजीत की हल्दी सेरेमनी को एन्जॉय करते देखा जा सकता है। 

57

संगीत सेरेमनी में दलजीत और निखिल ने धमाकेदार परफॉर्मेंस दीं तो वहीं सनाया ईरानी, रिद्धि डोगरा, करिश्मा तन्ना और अन्य कई सेलेब्स भी इस खूबसूरत सेरेमनी के गवाह बने।

67

शुक्रवार सुबह दलजीत की मेहंदी सेरेमनी हुई थी। दलजीत ने अपने हाथों पर जो मेहंदी लगाई थी, उसकी डिजाइन में उन्होंने निखिल और उनकी बेटी आरियाना की तस्वीर भी दिखाई थीं। 

Recommended Stories