एंटरटेनमेंट डेस्क. 'इस प्यार को क्या नाम दूं' जैसे सीरियल्स और 'बिग बॉस 13' जैसे रियलिटी शोज में दिखीं एक्ट्रेस दलजीत कौर दूसरी शादी करने जा रही हैं। उनकी शादी की रस्में मुंबई में मेहंदी सेरेमनी के साथ शुरू हो चुकी हैं। देखें सेरेमनी की 8 तस्वीरें...
40 साल की दलजीत कौर ने सोशल मीडिया पर तस्वीरें शेयर करते हुए लिखा है, "यह इसकी शुरुआत। मेरे और मेरी फैमिली के लिए इमोशनल दिन। हमें अपनी दुआओं में रखें।"
28
तस्वीरों में दलजीत कहीं अपने पैरेंट्स के साथ दिखाई दे रही हैं तो कहीं अपनी मेहंदी की झलक फैन्स को दिखा रही हैं।
38
एक तस्वीर में दलजीत अपने 9 साल के बेटे के जायडन के साथ भी पोज दे रही हैं।
48
दलजीत की तस्वीरें देखने के बाद उनके दोस्त और फैन्स उन पर प्यार लुटा रहे हैं। मसलन देवोलिना भट्टाचार्जी ने लाल रंग के हार्ट की इमोजी शेयर की है तो वहीं सुनयना फौजदार ने उन्हें गॉर्जियस ब्राइड बताया है।
58
इसी तरह अनिरुद्ध दवे, अशिता धवन और अक्षरा सिंह समेत कई अन्य सेलेब्स ने भी उन्हें बधाई दी है। अक्षरा सिंह ने लिखा है, "मेरे लिए भी इमोशनल दिन है। लेकिन बहुत खुश हूं कि मेरी दीदी नए सफ़र की शुरुआत करने जा रही है। ईश्वर आपको सारी खुशियां दे।"
68
बता दें कि दलजीत कौर की शादी 18 मार्च को मुंबई में यूके बेस्ड बिजनेसमैन निखिल पटेल के साथ होगी।
78
इससे पहले दलजीत कौर ने 2009 में अभिनेता शालीन भनोट से शादी की थी और 2014 में उनके बेटे जायडन का जन्म हुआ।
88
2015 में दलजीत ने शालीन पर घरेलू हिंसा का आरोप लगाते हुए उनके खिलाफ तलाक की अर्जी दाखिल की थी। 2015 में ही उनके तलाक को मंजूरी मिल गई थी।