दलजीत कौर के दूसरे पति ने खुल्लम खुल्ला दी यह धमकी, एक्ट्रेस का हुआ बुरा हाल

Published : Jun 03, 2024, 03:40 PM IST
Dalljiet Kaur

सार

दलजीत कौर के दूसरे पति निखिल पटेल ने एक्ट्रेस को दी यह धमकी। इसके साथ ही उन्होंने कई खुलासे भी किए हैं।

एंटरटेनमेंट डेस्क. टीवी एक्ट्रेस दलजीत कौर इन दिनों काफी चर्चा में हैं। दरअसल तलाक की अफवाहों के बीच, दलजीत कौर के हालिया सोशल मीडिया पोस्ट ने इशारा किया था कि उनके एनआरआई पति निखिल पटेल ने उन्हें धोखा दिया है। वहीं केन्या स्थित बिजनेसमैन निखिल पटेल ने दलजीत संग अपने रिश्ते के खत्म होने की बात कंफर्म की थी। अब ताजा अपडेट यह है कि निखिल ने दलजीत को कानूनी नोटिस भेजा है। उन्होंने कहा कि अगर दलजीत अपनी गैरकानूनी हरकतें जारी रखती हैं, तो उनकी लीगल टीम उनके खिलाफ सख्त से सख्त कानूनी कार्रवाई करेगी।

निखिल पटेल ने कही यह बात

निखिल पटेल ने कहा, 'दुनिया के एक सामान्य नागरिक के रूप में, यह देखना बहुत परेशान करने वाला है कि भारत और ग्लोबली ऑनलाइन प्रोटेक्शन लॉ में कमी की वजह से अक्सर उन लोगों द्वारा इसका फायदा उठाया जाता है, जो सोशल मीडिया पर फेम हासिल करने के लिए कुछ भी पोस्ट कर देते हैं। इस वजह से महिलाओं और मासूम बच्चों की इमेज को भी रिस्क में डालते हैं। इसमें शामिल लोगों की इजाजत के बिना तस्वीरें और वीडियो शेयर करना, खासतौर पर बच्चों के मामले में, जिन्हें हमेशा कानून की सुरक्षा की जरूरत होती है, ये गैरकानूनी और लापरवाही वाली बात है।'

दरअसल निखिल उनकी शादी के वीडियो की ओर इशारा कर रहे थे, जिसे एक्टर ने हाल ही में इंस्टाग्राम पर शेयर किया था, लेकिन जल्द ही हटा दिया। निखिल ने यह भी कहा कि उनकी टीम ने दलजीत से संपर्क किया है कि वो जून में अपने केन्या स्थित घर से अपना बचा हुआ सामान ले लें, अन्यथा उन्हें देश में एक चैरिटी को दे दिया जाएगा।

क्या है पूरा मामला?

आपको बता दें दलजीत कौर और निखिल पटेल ने 10 मार्च, 2023 को अपने परिवार और करीबी दोस्तों के बीच शादी कर ली। शादी के तुरंत बाद दलजीत उनके साथ केन्या चली गईं। दलजीत कौर और निखिल पटेल के अलग होने की अटकलें तब शुरू हुईं, जब दलजीत ने मार्च 2023 से केन्या में रहने के बाद जनवरी 2024 में भारत लौट आईं। फिर फरवरी 2024 में, कपल के अलग होने की खबर आने लगी। इसके बाद दोनों ने शादी की तस्वीरें हटाने के बाद सोशल मीडिया से एक-दूसरे को अनफॉलो तक कर दिया। यहां तक कि दिलजीत ने निखिल का सरनेम तक हटा दिया।

और पढ़ें..

Botox-Fillers ने किया उर्फी जावेद का यह हाल? 26 साल की एक्ट्रेस ने बयां किया दर्द

PREV

Recommended Stories

2025 में गूगल पर सबसे ज्यादा सर्च हुए 7 OTT शो, सलमान खान का बिग बॉस 19 इस नंबर पर
Bigg Boss 19 Grand Finale: टॉप 3 में किसने बनाई जगह, NO.1 पर कौन करेगा कब्जा?