Botox-Fillers ने किया उर्फी जावेद का यह हाल? 26 साल की एक्ट्रेस ने बयां किया दर्द

Published : Jun 03, 2024, 01:31 PM IST
Urfi Javed Instagram

सार

26 साल की उर्फी जावेद टीवी की ऐसी एक्ट्रेस हैं, जो शोज से ज्यादा अपने बोल्ड अवतार के लिए चर्चा में रहती हैं। खासकर अपने अजीबो-गरीब ड्रेसिंग सेन्स की वजह से उन्हें अक्सर इंटरनेट यूजर्स की ट्रोलिंग का शिकार होना पड़ता है।

एंटरटेनमेंट डेस्क. हमेशा अजीबो-गरीब ड्रेसिंग सेन्स के लिए पहचानी जाने साली उर्फी जावेद ने सोशल मीडिया पर कुछ तस्वीरें शेयर की हैं। इन तस्वीरों में उनके चेहरे पर सूजन दिखाई दे रही है। एक्ट्रेस ने तस्वीरों के कैप्शन में यह भी बताया है कि यह सूजन फिलर की वजह से नहीं आई है, बल्कि एलर्जी की वजह से उन्हें इसका सामना करना पड़ रहा है। उर्फी जावेद की ताजा तस्वीरें देख उनके फैन्स हैरान हैं। वहीं कई इंटरनेट यूजर्स हैं, जो उनके चेहरे को देखकर उन्हें नसीहत दे रहे हैं।

उर्फी जावेद के चेहरे पर सूजन कैसे आई?

उर्फी जावेद ने तस्वीरों के कैप्शन में लिखा है, “मुझे अपने चेहरे पर कई कमेंट मिल रहे हैं कि मैंने जरूरत से ज्यादा फिलर्स ले लिए हैं। मुझे बेहद एलर्जी है। ज्यादातर समय मेरे चेहरे पर सूजन रहती है। मैं हर दूसरे दिन ऐसे ही जागती हूं और मेरा चेहरा हमेशा ऐसा ही सूजा रहता है। मैं हमेशा बेहद परेशानी में रहती हूं। फिलर्स नहीं है दोस्तों, एलर्जी है।”

उर्फी ने आगे लिखा है, "इम्यूनोथेरेपी जारी है। लेकिन आगे जब कभी आप मुझे सूजे हुए चेहरे के साथ देखें तो यह जान लें कि मैं बेहद बुरी एलर्जी वाले दिनों से गुजर रही हूं। मैंने अपने सामान्य फिलर और बोटॉक्स के अलावा कुछ नहीं करवाया है, जो कि मैं 18 साल की उम्र से ले रही हूं। अगर आप मुझे मेरे सूजे हुए चेहरे के साथ देखें तो मुझे और फिलर्स लेने की सलाह ना दें। बस सहानुभूति दिखाएं और आगे बढ़ जाएं।"

उर्फी की तस्वीरों पर आए ऐसे कमेंट

उर्फी जावेद की तस्वीरें देखने के बाद कई इंटरनेट यूजर्स उन्हें ट्रोल कर रहे हैं। मसलन, एक यूजर ने लिखा है, "जिस्म की नुमाइश करने पर ऊपर वाले का अजाब है।" एक यूजर ने मजे लेते हुए लिखा है, "सूजी हुई उर्फी। ऐसा लग रहा है मिठाई का नाम है।" एक यूजर का कमेंट है, "कर्म का फल।" एक अन्य यूजर ने लिखा है, "असली रूप में आ गई आखिर।"

बता दें कि इससे दो पहले उर्फी ने एक स्टेट्स डाला था, जिसमें उन्होंने फोल्डिंग हैंड्स की इमोजी के साथ लिखा था, "प्लीज मुझे अपने विचारों में रखिए।" पोस्ट के कैप्शन में उर्फी ने लिखा था, "कुछ नहीं हुआ। मैं बस इतना चाहती हूं कि आप सभी मेरे बारे में सोचें।" 

 

 

26 साल की उर्फी टीवी एक्ट्रेस, मॉडल और सोशल मीडिया इन्फ्लुएंसर हैं। उन्होंने 'बड़े भैया की दुल्हनिया', 'मेरी दुर्गा', 'जीजी मां, 'ये रिश्ता क्या कहलाता है', 'कसौटी जिंदगी की 2' जैसे फिक्शन शो और 'एमटीवी स्प्लिट्स विला 14', 'डांस प्लस प्रो' और 'एमटीवी स्प्लिट्स विला 15' जैसे रियलिटी शोज में काम किया है।

और पढ़ें…

Mr And Mrs Mahi का बजट निकलना मुश्किल, जानिए 3 दिन में कितनी कमाई की?

फीस हर मिनट 1 CR, करेगी 33 साल बड़े स्टार संग रोमांस! कौन है ये हीरोइन?

PREV

Recommended Stories

2025 में गूगल पर सबसे ज्यादा सर्च हुए 7 OTT शो, सलमान खान का बिग बॉस 19 इस नंबर पर
Bigg Boss 19 Grand Finale: टॉप 3 में किसने बनाई जगह, NO.1 पर कौन करेगा कब्जा?