PHOTOS: रिवीलिंग ड्रेस में दिखी नई नवेली दुल्हन दलजीत कौर, पति संग रोमांटिक हुई एक्ट्रेस

मशहूर टीवी एक्ट्रेस दलजीत कौर ने हाल ही में NRI निखिल पटेल संग दूसरी शादी की है। शादी के बाद कपल केन्या के नैरोबी में शिफ्ट हो गया है। नई नवेली दुल्हन बनीं दलजीत ने पति के साथ हाल ही में अपनी रोमांटिक फोटो शेयर की है।

Ganesh Mishra | Published : Mar 29, 2023 8:49 AM IST / Updated: Mar 29 2023, 02:25 PM IST
17

इस फोटो में दलजीत कौर ब्लैक ड्रेस में पति संग रोमांटिक अवतार में नजर आ रही हैं। उनके पति निखिल कुर्सी पर बैठे हैं, वहीं दलजीत रिवीलिंग ड्रेस में पोज देती नजर आ रही हैं।

27

इस दौरान दलजीत कौर थाई-हाई स्लिट ड्रेस में बेहद हॉट एंड बोल्ड लग रही थीं। सोशल मीडिया पर दलजीत और उनके पति की ये फोटो खूब वायरल हो रही है।

37

दलजीत कौर ने 18 मार्च को अपने लॉन्गटाइम बॉयफ्रेंड निखिल पटेल से शादी की। दलजीत की शादी के बाद से लोग लगातार न्यूली वेड्स कपल को बधाइयां दे रहे हैं।

47

बता दें कि दलजीत कौर की पहली शादी शालीन भनोट से हुई थी। शालीन से दलजीत को एक बेटा भी है, जिसका नाम जायडन है।

57

2015 में दलजीत कौर का अपने पति शालीन भनोट से तलाक हो गया था। उसके बाद से ही दलजीत अपने बेटे जायडन के साथ अलग रह रही थीं।

67

निखिल पटेल की भी ये दूसरी शादी हैं। पहली पत्नी से उनकी दो बेटियां हैं, जिनके नाम अरियाना और अनिका हैं।

77

बता दें कि दलजीत कौर ने करियर की शुरुआत 2004 में टीवी शो 'मंशा' से की थी। बाद में उन्होंने सीआईडी, आहट और रात होने को है जैसे कई टीवी सीरियल्स में काम किया।

Share this Photo Gallery
click me!

Latest Videos