खतरनाक वायरस की चपेट में आई TV की सीता, बीमारी की वजह से बेटियों से दूर रह रही देबिना बनर्जी

Published : Mar 01, 2023, 03:19 PM ISTUpdated : Mar 02, 2023, 08:26 AM IST
debina bonnerjee infected with influenza b virus symptoms staying away from daughters KPJ

सार

टीवी की सीता के नाम से फेमस देबिना बनर्जी एक खतरनाक वायरस की चपेट में आ गई है। इसकी वजह से उन्हें अपनी बेटियों से दूर रहना पड़ रहा है। उन्होंने अपनी बीमारी की जानकारी इंस्टा स्टोरी पर शेयर की है। फैन्स उनके जल्दी ठीक होने की दुआ कर रहे हैं।

एंटरटेनमेंट डेस्क. टीवी एक्ट्रेस देबिना बनर्जी (Debina Bonnerjee) ने हाल ही में सोशल मीडिया पर अपनी बीमारी को लेकर खुलासा किया है, जिसे जानने के बाद सभी काफी शॉक्ड हैं। दरअसल, देबिना ने इंस्टा स्टोरी पर पोस्ट शेयर कर बताया कि वे इंफ्लुएंजा बी वायरस का शिकार हो गई हैं। उन्होंने यह भी बताया कि इस बीमारी की वजह से उन्हें दोनों बेटियों यानी लियाना और दिविशा से भी दूर रहना पड़ रहा है। देबिना ने इंस्टा स्टोरी पर रिपोर्ट शेयर करते हुए लिखा- मैं इंफ्लुएंजा बी वायरस का शिकार हो गई हूं। मैं इस वक्त अपनी बेटियों से भी दूर हूं। मदरहुड कैसा भी हो पर नहीं आसान है। मेरे लक्षण थे जुकाम और बुखार। देबिना बनर्जी की बीमारी को लेकर उनकी मैनेजर ने मीडिया से बात करते हुए इस बात का खुलासा किया कि देबिना बीते कई दिनों से बहुत सारी चीजों से दूर है और परहेज कर रही थीं।

टेस्ट कराने पर देबिना बनर्जी को पता चला वायरस के बारे में

सामने आ रही खबरों की मानें तो देबिना बनर्जी की मैनेजर ने बताया कि उन्हें काफी दिनों से सर्दी और बुखार था और वे लगातार परहेज कर रही थी। हालांकि, जब उनकी तबीयत में कोई सुधार नहीं हुआ तो उन्होंने अपना टेस्ट करवाया। टेस्ट से पता चला कि वे इंफ्लुएंजा बी वायरस की चपेट में आ गई हैं। मैनेजर ने बताया कि अब उनकी सेहत में थोड़ा बहुत सुधार नजर आ रहा है। साथ ही वे सभी सावधानियां बरत रही है। उन्होंने बताया कि देबिना इस बात का पूरा ध्यान रख रही है कि ये वायरस उनकी बेटियों को इफैक्ट न करें, इसलिए वे वे दोनों से दूरी बनाए हुए हैं। हालांकि, एक मां के लिए ये आसान नहीं है। बेटियां उनके बिना रह नहीं पा रही है और उनके पति गुरमीत चौधरी बेटियों का खास ख्याल रख रहे हैं।

7 महीने में दूसरी बार मां बनी ती देबिना बनर्जी

आपको बता दें कि देबिना बनर्जी पहली बेटी लियाना को जन्म देने की कुछ महीने बाद दोबारा प्रेग्नेंट हो गई थी। उन्होंने पहली बेटी के जन्म के सात महीने बाद ही दूसरी बेटी को जन्म दिया था। बता दें कि पहली बेटी का जन्म 3 अप्रैल 2022 को हुआ था। डिलीवरी के करीब 3 महीने बाद कपल ने बेटी के साथ दूसरी प्रेग्नेंसी की खबर शेयर की थी। बता दें कि देबिना और गुरमीत ने लव मैरिज की थी और कपल शादी के करीब 10-12 साल बाद पेरेंट्स बना है।

 

ये भी पढ़ें..

1 रीमेक में काम करने इतनी तगड़ी Fees वसूल रहे पवन कल्याण, इस मामले में दी कई TOP स्टार्स को मात

कुछ लोगों को मुझसे प्रॉब्लम है, आखिर किस पर निशाना साध रहे FLOP रणवीर सिंह, इशारों में कही ऐसी बात

9 Points में जानें आखिर क्यों FLOP हुई 235 Cr की अक्षय कुमार-कार्तिक आर्यन की Selfiee - Shehzada

गंदी बात वाली आभा पॉल की सिजलिंग SEXY अदाएं मचा रही गदर, 8 PHOTO में देखें अबतक का हॉटेस्ट अवतार

 

 

PREV

Recommended Stories

YRKKH हुआ TRP रिपोर्ट से बाहर, जानें पहले नंबर पर किसका नाम?
Bigg Boss 19 की तान्या मित्तल का नया बखेड़ा, डिजाइनर ने लगाया गंभीर आरोप