23 साल बड़े संजय लीला भंसाली से शादी करना चाहती थीं दीपिका पादुकोण, वीडियो हुआ वायरल

Published : Feb 18, 2023, 06:28 PM IST

एंटरटेनमेंट डेस्क. दीपिका पादुकोण (Deepika Padukone) अभिनेता रणवीर सिंह (Ranveer Singh) की पत्नी हैं और उन्होंने उनसे लव मैरिज की है। लेकिन उनकी मानें तो वे डायरेक्टर संजय लीला भंसाली से शादी करना चाहती थीं, जो कि उम्र में उनसे लगभग 23 साल बड़े हैं।

PREV
17

ऐसा हम नहीं कह रहे, बल्कि दीपिका (37) का एक पुराना वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है, जिसमें वे खुद सुपरस्टार सलमान खान के सामने यह कन्फेशन करती नजर आ रही हैं। यहां तक कि एक्ट्रेस का खुलासा सुनकर खुद सलमान भी एकबारगी हैरान रह गए। 

27

दरअसल, दीपिका का यह वीडियो उस वक्त का है, जब वे कंट्रोवर्शियल रियलिटी शो 'बिग बॉस' के 11वें सीजन में अपनी फिल्म 'पद्मावत' को प्रमोट करने पहुंची थीं। इस फिल्म के निर्देशक संजय लीला भंसाली हैं, जबकि दीपिका के साथ इसमें शाहिद कपूर और रणवीर सिंह ने महत्वपूर्ण भूमिका निभाई है।

37

खैर, शो के दौरान सलमान ने दीपिका के साथ एक गेम खेला, जिसे उन्होंने 'डेट, मैरी ऑर किल' टाइटल दिया था।सलमान ने इस दौरान दीपिका को तीन ऑप्शन दिए और पूछा कि वे किसे डेट करना चाहेंगी, किससे शादी करना चाहेंगी और किसका खून करना चाहेंगी। ये ऑप्शन थे रणवीर सिंह, संजय लीला भंसाली और शाहिद कपूर।

47

दीपिका ने इस दौरान जब यह कहा कि वे संजय लीला भंसाली से शादी करना चाहेंगी तो हर कोई हैरान रह गया। वहीं, उन्होंने डेट के लिए अपने पति रणवीर सिंह को ही चुना और कहा कि वे शाहिद कपूर का क़त्ल करना चाहेंगी, क्योंकि वे पहले से ही शादीशुदा हैं।

57

दीपिका ने जब यह कहा कि वे संजय लीला भंसाली से शादी करेंगी तो सलमान खान एकदम चौंक गए। उन्होंने बुदबुदाते हुए कहा, "चलेगी नहीं शादी।" इस पर दीपिका ने चौंकते हुए पूछा, "क्यों नहीं चलेगी।" तो सलमान अपनी बात से पलट गए और बोले, "हां, चलेगी। आगे फिर।" (वीडियो देखने के लिए क्लिक करें।)

67

बता दें कि  दीपिका पादुकोण और रणवीर सिंह का अफेयर संजय लीला भंसाली की फिल्म 'राम लीला' के सेट पर ही शुरू हुआ था, जो 2012 में रिलीज हुई थी। करीब 6 साल तक डेटिंग के बाद 2018 में उन्होंने शादी कर ली।

77

वर्क फ्रंट की बात करें तो दीपिका पादुकोण हाल ही में शाहरुख़ खान स्टारर 'पठान' में बतौर लीड हीरोइन नजर आईं, जो बॉक्स ऑफिस पर ब्लॉकबस्टर साबित हुई है। उनकी आने वाली फिल्मों में अमिताभ बच्चन, प्रभास और दिशा पाटनी के साथ 'प्रोजेक्ट के' और ऋतिक रोशन के साथ 'फाइटर' है। दोनों फ़िल्में इसी साल रिलीज हो सकती हैं।

और पढ़ें…

इस दिन आएगा 450 करोड़ रुपए में बन रही 'पुष्पा 2' का टीजर, फैन्स को तोहफा देंगे अल्लू अर्जुन!'

पठान' के बाद बॉक्स ऑफिस पर होगा YRF का बड़ा धमाका, एक साथ 3 सुपरस्टार छुड़ाएंगे दुश्मन के छक्के

Exclusive: भोजपुरी गानों में होती है अश्लीलता? खेसारी लाल यादव ने ऐसी सोच वालों को दिया बड़ा सबक

बच्ची से जवान होने के लिए हंसिका मोटवानी ने लिए हार्मोनल इंजेक्शन? एक्ट्रेस ने चुप्पी तोड़ दिया यह जवाब

मनोरंजन जगत की सबसे खास खबरें अब एक क्लिक पर। फिल्में, टीवी शो, वेब सीरीज़ और स्टार अपडेट्स के लिए Bollywood News in Hindi और Entertainment News in Hindi सेक्शन देखें। टीवी शोज़, टीआरपी और सीरियल अपडेट्स के लिए TV News in Hindi पढ़ें। साउथ फिल्मों की बड़ी ख़बरों के लिए South Cinema News, और भोजपुरी इंडस्ट्री अपडेट्स के लिए Bhojpuri News सेक्शन फॉलो करें — सबसे तेज़ एंटरटेनमेंट कवरेज यहीं।

Read more Photos on

Recommended Stories