खैर, शो के दौरान सलमान ने दीपिका के साथ एक गेम खेला, जिसे उन्होंने 'डेट, मैरी ऑर किल' टाइटल दिया था।सलमान ने इस दौरान दीपिका को तीन ऑप्शन दिए और पूछा कि वे किसे डेट करना चाहेंगी, किससे शादी करना चाहेंगी और किसका खून करना चाहेंगी। ये ऑप्शन थे रणवीर सिंह, संजय लीला भंसाली और शाहिद कपूर।