जब इस बातचीत में मानुल से तुनिषा शर्मा को रिप्लेस किए जाने पर रिएक्शन मांगा गया तो उन्होंने कहा, "रिप्लेस करना सही शब्द नहीं है। मैं तुनिशा को रिप्लेस नहीं कर रही हूं, बल्कि एक फ्रेश किरदार के साथ आ रही रही हूं। मैं तुनिशा की जगह कभी नहीं ले सकती। उन्होंने अद्भुत काम किया है और मैं उम्मीद करती हूं कि लोगों को मेरा किरदार पसंद आएगा और वे इसे वैसा ही प्यार देंगे, जैसा उन्होंने पहले दिया है।"