
Huma Qureshi In Delhi Crime Season 3: नेटफ्लिक्स की मोस्ट अवैटेड वेब सीरीज 'दिल्ली क्राइम' के तीसरे सीजन का बेसब्री से इंतज़ार किया जा रहा है। यह सीजन बेहद खास होने वाला है। क्योंकि जहां शेफाली शाह पिछले दो सीजन की तरह डीसीपी वर्तिका चौधरी के रोल में लौट रही हैं तो वहीं हुमा कुरैशी की एंट्री ने इसे और भी दिलचस्प बना दिया है। वे इस सीरीज में बतौर विलेन एंटर हुई हैं। Delhi Crime 3 से शेफाली शाह और हुमा कुरैशी का फर्स्ट लुक मेकर्स ने रिवील कर दिया है। इसके साथ ही सीरीज के ट्रेलर की रिलीज डेट का ऐलान भी मेकर्स ने कर दिया है।
'दिल्ली क्राइम' के तीसरे सीजन में हुमा कुरैशी विलेन की भूमिका में होंगी और उनके किरदार का नाम बड़ी दीदी होगा। मेकर्स ने सोमवार को सोशल मीडिया पर उनका पहला पोस्टर शेयर करते हुए लिखा है, "डर का नया नाम। अब यह बड़ी दीदी है।" पोस्टर में हुमा को हाथ में पिस्तौल लिए गुस्से में देखते देखा जा सकता है।
नेटफ्लिक्स ने 'दिल्ली क्राइम 3' से शेफाली शाह का पोस्टर भी शेयर किया है। वे शो में डीसीपी वर्तिका चौधरी के रोल में हैं पोस्टर में उन्हें आरोपी पर पिस्तौल ताने देखा जा सकता है। मेकर्स ने पोस्टर के कैप्शन में लिखा है, "हर जुर्म का जवाब क़ानून से मिलेगा। मैडम सर इस बैक।"
दोनों पोस्टर्स के साथ नेटफ्लिक्स ने 'दिल्ली क्राइम सीजन 3' के ट्रेलर की रिलीज डेट का ऐलान भी कर दिया है। यह ट्रेलर 4 नवम्बर को जारी किया जाएगा। सीरीज की कहानी से कुछ हद तक पर्दा ट्रेलर से उठ जाएगा। सीरीज में इस बार की कहानी मानव तस्करी के इर्द-गिर्द घूमेगी। बताया जा रहा है कि डीसीपी वर्तिका चौधरी एक लावारिस बच्चे को पाकर देश में फैले मानव तस्करी नेटवर्क की जांच करेंगी। सीरीज में शेफाली शाह और हुमा कुरैशी के अलावा रसिका दुग्गल और राजेश तैलंग भी अहम् रोल में दिखेंगे।
मनोरंजन जगत की सबसे खास खबरें अब एक क्लिक पर। फिल्में, टीवी शो, वेब सीरीज़ और स्टार अपडेट्स के लिए Bollywood News in Hindi और Entertainment News in Hindi सेक्शन देखें। टीवी शोज़, टीआरपी और सीरियल अपडेट्स के लिए TV News in Hindi पढ़ें। साउथ फिल्मों की बड़ी ख़बरों के लिए South Cinema News, और भोजपुरी इंडस्ट्री अपडेट्स के लिए Bhojpuri News सेक्शन फॉलो करें — सबसे तेज़ एंटरटेनमेंट कवरेज यहीं।