Bigg Boss 19: शो से बाहर हुए प्रणित मोरे के कमबैक पर क्या है वो बड़ा ट्विस्ट?

Published : Nov 03, 2025, 12:01 PM IST
bigg boss 19 pranit more eviction

सार

बिग बॉस 19 वीकेंड का वार में रविवार को बहुत कुछ देखने को मिला। शो में कुछ सेलिब्रिटीज गेस्ट भी आए थे। गेस्ट ने घरवालों के साथ टास्क भी खेला। इसी बीच होस्ट ने प्रणित मोरे को घर से बेघर किया, हालांकि, वे एविक्ट नहीं हुए, इसमें भी एक बड़ा ट्विस्ट हैं।

सलमान खान के विवादित शो बिग बॉस 19 के वीकेंड का वार में शो में आए गेस्ट ने मजेदार टास्क खेले। घलवालों ने भी इन टास्क में बढ़ चढ़कर हिस्सा लिया और एक-दूसरे के खिलाफ काफी जहर भी उगला। कुछ तो टास्क के दौरान आपस में लड़ते हुए भी नजर आए। प्रणित मोरे और फरहाना भट के बीच बहसहबाजी भी देखने को मिली। शो के आखिर में सलमान ने प्रणित को घर से बाहर होने की घोषणा की, जिसे सुनते ही सभी घरवाले चौंक गए। हालांकि, होस्ट ने कहा कि वे एलिमिनेट नहीं हुए है। बता दें कि प्रणित को हेल्थ कंडीशन की वजह से घर से बाहर भेजा गया है। अब सवाल उठ रहा है कि वे कमबैक करेंगे या नहीं।

कैप्टन बनते ही बिग बॉस 19 से बाहर हुए प्रणित मोरे

प्रणित मोरे हाल ही में बिग बॉस 19 के घर में कैप्टन बने थे। वहीं, वीकेंड का वार में सलमान खान ने उन्हें घर से बाहर भेज दिया। मीडिया में चल रही रिपोर्ट्स की मानें तो प्रणित एविक्ट नहीं हुए है बल्कि उन्हें डेंगू हुआ है, इसलिए ट्रीटमेंट के लिए उन्हें बाहर भेजा गया है। हालांकि, प्रणित के बाहर होने से उनके फैन्स काफी दुखी है। इसी बीच मोरे की टीम ने उनकी हेल्थ अपटेड भी शेयर की है। उन्होंने स्टेटमेंट जारी कर बताया कि उनकी हालत में सुधार है और वे डॉक्टरों की निगरानी में हैं। उन्होंने इंस्टा स्टोरी में लिखा- दोस्तों, आप सभी को अपडेट करना था कि प्रणित ठीक हैं। हम बिग बॉस की टीम के संपर्क में हैं और उन्हें ठीक होने की जानकारी दे रहे हैं। आप सभी के प्यार, समर्थन और दुआओं के लिए धन्यवाद। उनके जल्दी ठीक होने की प्रार्थना करते रहे।

ये भी पढ़ें... Naagin 7: कौन है प्रियंका चाहर चौधरी, जो बनी एकता कपूर के शो की नई नागिन?

क्या प्रणित मोरे लौटेंगे बिग बॉस 19 में

अब सवाल उठ रहा है कि क्या ठीक होने के बाद प्रणित मोरे बिग बॉस 19 में लौटेंगे। इनसाइड खबरों की मानें तो वे कमबैक करेंगे और कुछ दिनों तक सीक्रेट रूम भी रहेंगे। हालांकि, वीकेंड का वार में जब सलमान खान ने प्रणित के बाहर जाने की घोषणा की थी तो उसी वक्त कुनिका सदानंद ने पूछा था कि वे क्या वे वापसी करेंगे तो होस्ट ने सिर हिलाकर ना में जवाब दिया था। मोरे के जाने के बाद नॉमिनेशन टास्क हुआ। इस बार फरहाना भट, गौरव खन्ना, नीलम गिरी, अभिषेक बजाज और अशनूर कौर नॉमिनेट हुए हैं। खबरें है कि अबकी बार डबल एविक्शन हो सकता है।

ये भी पढ़ें... 'मेरे पापा को तब से पता है कि हम..', बिग बॉस 19 में अमाल मलिक की सीक्रेट गर्लफ्रेंड का हुआ खुलासा

 

PREV
Read more Articles on

Recommended Stories

Bigg Boss 19: घर से निकलते वक्त मालती चाहर ने किया बड़ा कांड, क्यों रोए प्रणित मोरे?
Bigg Boss 19 की ट्रॉफी की पहली झलक, टॉप 5 फाइनलिस्ट इसे बस देखते ही रह गए