सलमान खान के शो बिग बॉस 19 के वीकेंड का वार में रविवार को टीवी की ड्रामा क्वीन के नाम से फेमस एकता कपूर पहुंची थीं। इस मौके एकता ने जहां घरवालों के साथ टास्क खेला, वहीं उन्होंने इस बात का भी खुलासा किया कि उनके शो नागिन 7 की नई नागिन कौन होगी। 

रविवार को बिग बॉस 19 काफी मजेदार रहा। वीकेंड का वार कुछ सेलिब्रिटीज आए और उन्होंने होस्ट सलमान खान के साथ मस्ती-मजाक किया। वहीं, घरवालों के साथ टास्क भी खेला। शो में प्रोड्यूसर एकता कपूर भी शामिल हुई। उन्होंने कंटेस्टेंट्स के साथ सपेरे का टास्ट खेला। टास्क के बाद एकता ने इस बात भी खुलासा किया कि उनके अपकमिंग सीरियल नागिन 7 में नागिन का लीड रोल कौन एक्ट्रेस प्ले कर रही हैं। उन्होंने बताया कि इस बार की नागिन प्रियंका चाहर चौधरी होंगी। प्रियंका ने इस दौरान शानदार परफॉर्मेंस भी दी।

कौन है प्रियंका चाहर चौधरी?

प्रियंका चाहर चौधरी टीवी एक्ट्रेस हैं। वे शुरू से ही मॉडल और एक्ट्रेस बनना चाहती थी। 2016 से वे ग्लैमर इंडस्ट्री की हिस्सा बनी। शुरुआत में उन्होंने कुछ म्यूजिक वीडियो में काम किया। इनमें ज्यादातर पंजाबी भाषा के वीडियो थे। पंजाबी म्यूजिक इंडस्ट्री में पॉपुलैरिटी मिलने के बाद उन्होंने बॉलीवुड सिंगर शान के साथ काम किया। प्रियंका को 2018 में फिल्म लतीफ तो लादेन में काम करने का मौका मिला। 2019 में वे हिंदी क्राइम थ्रिलर फिल्म कैंडी ट्विस्ट में पांड्या स्टोर फेम अक्षय खरोदिया के साथ लीड रोल में नजर आईं। फिर उन्होंने टीवी इंडस्ट्री में कदम रखा। कलर्स टीवी के शो उडारियां में लीड रोल तेजो सिंह विर्क के रूप में काम किया। इस रोल ने उन्हें घर-घर में पहचान दिलाई। वे गठबंधन, ये हैं चाहते, सावधान इंडिया जैसी सीरियलों में भी नजर आ चुकी हैं। अब वे नागिन 7 सीरियल में नजर आएंगी। हालांकि, काफी समय से चर्चा थी कि प्रियंका ही नागिन सीरियल के सीजन 7 में लीड रोल प्ले करेंगी।

ये भी पढ़ें... Bigg Boss 19: सलमान खान ने वीकेंड का वार में दिया रियलिटी चेक, इन 2 लोगों की लगाई जमकर क्लास

Scroll to load tweet…

कब शुरू हो रहा सीरियल नागिन 7

एकता कपूर का मोस्ट पॉपुलर सीरियल नागिन 7 काफी समय से सुर्खियों में बना हुआ है। फैन्स इस शो के शुरू होने का बेताबी से इंतजार कर रहे है। रविवार को बिग बॉस 19 के वीकेंड का वार में एकता ने शो की लीड एक्ट्रेस जो नागिन का रोल प्ले करेंगी, उनका नाम रिवील किया। उनकी नई नागिन प्रियंका चाहर चौधरी बनी हैं। हालांकि, नया सीजन कब शुरू होगा, इसका खुलासा अभी तक नहीं हुआ है। हालांकि, सीरियल से जुड़े प्रोमोज में ये बताया जा रहा है ये जल्दी ही शुरू होगा। शो से जुड़े सूत्रों से मिली जानकारी की मानें तो ये नवंबर के आखिरी में ऑनएयर हो सकता है।

ये भी पढ़ें... Bigg Boss 19: इस हफ्ते कौन हुआ घर से बेघर? एलिमिनेशन रिजल्ट सुनकर उड़े फैंस के होश