'बिग बॉस 19' में अमाल मलिक और वाइल्ड कार्ड मालती चाहर के बीच तीखी बहस हुई। मालती ने अमाल के सिर्फ 5 मिनट मिलने के दावे को झूठा बताते हुए उनके रिश्ते का सच सामने लाने की धमकी दी है।
'बिग बॉस 19' में ट्विस्ट खत्म होने का नाम ही नहीं ले रहे हैं। दरअसल अब इस सीजन का सबसा बड़ा खुलासा होने वाला है। इस शो के शुरू होने के बाद से ही सलमान खान अमाल मलिक को उनकी सीक्रेट गर्लफ्रेंड के बारे में चिढ़ाते रहे हैं। हालांकि, अब लगता है कि उनकी पार्टनर का खुलासा हो गया है, और वो कोई और नहीं बल्कि वाइल्ड कार्ड कंटेस्टेंट मालती चाहर हैं। आने वाले एपिसोड के प्रोमो में, मालती ने कुछ ऐसा हैरान कर देने वाला कहा, जिससे अमाल मलिक समेत सभी घरवाले हैरान रह गए।
'बिग बॉस 19' में मालती चहर ने किया यह खुलासा
'बिग बॉस 19' के मेकर्स ने एक प्रोमो शेयर किया है, जिसमें अमाल मलिक और मालती चाहर के बीच तीखी बहस होती दिखाई दे रही है। मालती, तान्या मित्तल और शहबाज बदेशा के साथ अमाल पर चर्चा करती दिखाई दे रही थीं। इस बीच अमाल वहां पहुंच गए और कहने लगे, 'मालती जी, मंडली बैठा के फिर हमारी बातें कर रही हो।' इस दौरान शहबाज ने तान्या से पूछा कि अमाल ने उसे मालती के बारे में क्या बताया, तो उन्होंने कहा, 'एक बार मिला है, पांच मिनट के लिए बस।' ऐसे में अमाल ने मालती को फटकार लगाई और कहा, 'तू दुनिया को दिखाना चाहती है कि मैं बेवकूफ हूं।' यह सुनकर मालती भड़क उठी और कहने लगीं, 'पहली बार मिलकर उसने मुझे चार गाने सुनाए।' यह सब सुनकर अमाल वहां से चले गए। इसके बाद मालती उनके पास गई और कहने लगीं, ‘बोलूं क्या मैं पूरा? मेरे पापा को भी पता है कि हम कब मिले क्या नहीं, ठीक है।’
ये भी पढ़ें..
Naagin 7: कौन है प्रियंका चाहर चौधरी, जो बनी एकता कपूर के शो की नई नागिन?
Ravi Kishan Net Worth: दादा साहबे फाल्के अवार्ड विनर रवि किशन के पास कितनी दौलत
क्या बाहर आ गई अमाल मलिक की सच्चाई
अमाल ने कहा, 'हम पार्टी में मिले थे, 10 मिनट के लिए।' इसके जवाब में मालती ने कहा, 'वैसे हम किसी पार्टी में नहीं मिले थे। यह कहानी मैंने बताई थी। हमने तय किया था।' अमाल ने मालती से सवाल करने की कोशिश की, लेकिन उन्होंने झट से जवाब दिया, 'चुप रह तू अभी। तुम यह सब कहकर मेरी बेइज्जती कर रहे हो और तू कैमरे में कैसे झूठ बोल सकता है।' शहबाज और नीलम गिरी, मालती के पीछे खड़े होकर उनकी बातचीत सुन रहे थे। वहीं मालती के इस खुलासे ने अमाल को चौंका दिया और अब यह देखना दिलचस्प होगा कि आगे क्या होता है। आपको बता दें पिछले वीकेंड का वार एपिसोड में प्रणित मोरे मेडिकल इमरजेंसी की वजह से घर से बाहर हुए थे।
