- Home
- Entertainment
- Bhojpuri
- Ravi Kishan Net Worth: दादा साहबे फाल्के अवार्ड विनर रवि किशन के पास कितनी दौलत
Ravi Kishan Net Worth: दादा साहबे फाल्के अवार्ड विनर रवि किशन के पास कितनी दौलत
Ravi Kishan Net Worth: रवि किशन की नेट वर्थ में लगातार इजाफा हो रहा है। उनके पास 11 फ्लैट, कई लग्जरी कारें, और चल-अचल संपत्ति है। भोजपुरी, हिंदी और साउथ इंडियन फिल्मों में वे नाम कमा चुके हैं। वे 2019 और 2024 में बीजेपी सीट से सांसद चुने गए हैं।

Ravi Kishan Net Worth: भोजपुरी एक्टर रवि किशन ने साल 1992 में बॉलीवुड फिल्म पीतांबर से डेब्यू किया था। जो साल 1992 में रिलीज हुई थी। इसके बाद उन्होंने भोजपुरी सिनेमा की तरफ रुख किया। साल 2003 में आई भोजपुरी मूवी सइयां हमार ब्लॉबस्टर साबित हुई। इसके बाद उन्होंने कभी पीछे मुड़कर नहीं देखा।
रवि किशन ने भोजपुरी और हिंदी के साथ तेलुगु, तमिल और कन्नड़ भाषाओं की फिल्मों में भी काम किया हैं। वे यूपी और बिहार में इतने पॉप्युलर हैं कि बीजेपी ने उन्हें उत्तरप्रदेश के गोरखपुर से टिकट दी। साल 2019 के बाद साल 2024 में वे इस सीट से सांसद चुने गए।
रवि किशन की नेट वर्थ:
रवि किशन शुक्ला के पास 14.96 करोड़ रुपये की चल संपत्ति, लगभग 20.70 करोड़ रुपये की अचल संपत्ति होने की बात प्रभात खबर ने रिपोर्ट की है। वहीं उनकी पत्नी प्रीति शुक्ला भी 4.25 करोड़ रुपये की अचल संपत्ति की मालकिन हैं।
ये भी पढ़ें-
Shah Rukh Khan से मिलने का जुनून, समंदर के रास्ते मन्नत पहुंचने का जुगाड़, देखें वीडियो
रवि किशन के पास 9.38 लाख रुपये का सोना भी है। हालांकि अब सोने के रेट आसमान पर पहुंच गए हैं। इसलिए इस कीमत में अंतर आना स्वाभाविक है।
ये भी पढ़ें-
Women's WC 2025: इंडिया की जीत पर बॉलीवुड में जश्न, सनी देओल बोले- हिंदुस्तान जिंदाबाद
रवि किशन के पास टोयोटा इनोवा, मर्सिडीज बेंज, जगुआर और बीएमडब्ल्यू जैसी लग्जरी कारें हैं। सबसे चौंकाने वाली उनकी प्रॉपर्टी को लेकर हैं, कई मीडिया रिपोर्टस के मुताबिक रवि किशन के पास तकरीबन एक दर्जन यानि 12 के करीब फ्लैट और मकान हैं। जो दिल्ली, मुंबई, गोरखपुर और उनके पुस्तैनी गांव में स्थित हैं।
मनोरंजन जगत की सबसे खास खबरें अब एक क्लिक पर। फिल्में, टीवी शो, वेब सीरीज़ और स्टार अपडेट्स के लिए Bollywood News in Hindi और Entertainment News in Hindi सेक्शन देखें। टीवी शोज़, टीआरपी और सीरियल अपडेट्स के लिए TV News in Hindi पढ़ें। साउथ फिल्मों की बड़ी ख़बरों के लिए South Cinema News, और भोजपुरी इंडस्ट्री अपडेट्स के लिए Bhojpuri News सेक्शन फॉलो करें — सबसे तेज़ एंटरटेनमेंट कवरेज यहीं।