इस वजह से देवोलीना भट्टाचार्जी ने ट्रोलर्स को लगाई फटकार, गुस्से में आकर कह दी यह बात

Published : Jul 28, 2025, 07:10 PM IST
Devoleena Bhattacharjee

सार

देवोलीना भट्टाचार्जी ने बेटे की तस्वीरें शेयर की हैं, जिसपर कुछ लोगों ने उन्हें रंग को लेकर ट्रोल किया है। ऐसे में देवोलीना ने ट्रोलर्स को करारा जवाब दिया है। वहीं फैंस ने उनका जमकर सपोर्ट किया है।

एंटरटेनमेंट डेस्क. टीवी की पॉपुलर एक्ट्रेस देवोलीना भट्टाचार्जी ने हाल ही में अपने बेटे की कुछ अनसीन फोटोज शेयर की थीं। इन फोटोज में देवोलीना गुवाहाटी की सड़कों पर अपने सात महीने के बेटे जॉय को गोद में लिए घूमती हुई नजर आ रही हैं। हालांकि, इन फोटोज को देखने के बाद लोग उनके बेटे के रंग का मजाक उड़ाते हुए ट्रोल करने लगे। ऐसे में देवोलीना ने ट्रोलर्स को करारा जवाब दिया।

किन लोगों ने किया देवोलीना भट्टाचार्जी को सपोर्ट

देवोलीना भट्टाचार्जी के बेटे की इन फोटोज को देखकर ट्रोलर्स ने उनके बेटे के रंग का मजाक उड़ा। यहां तक कि उनके बेटे को आतंकवादी तक कह दिया। ऐसे में इन कमेंट्स को देखकर देवोलीना ने ट्रोलर्स को बेनकाब करने का फैसला किया। उन्होंने अपनी इंस्टाग्राम स्टोरीज पर कमेंट के स्क्रीनशॉट पोस्ट किए और ऐसे ट्रोलर्स के व्यवहार की निंदा की। ऐसे में उनके फैन उनके सपोर्ट में आकर खड़े हो गए। जहां एक फैन ने लिखा, 'मैम जो लोग कहते हैं कि आपका बेटा काला है, तो शायद लोग भूल गए हैं कि श्री कृष्णा भी ऐसे ही थे। आपका बेटा बहुत क्यूट है। भगवान आपका भला करे।' दूसरे फैन ने लिखा, 'दी भले ही सब लोग ट्रोल करें, लेकिन हम आपके साथ हैं, हम आपका सपोर्ट और रिस्पेक्ट करते हैं।' वहीं तीसरे फैन ने लिखा, 'बहन, भले ही सब आपको ट्रोल करें, हम आपके साथ हैं, हम आपका सपोर्ट करते हैं और आपका बहुत सम्मान करते हैं।'

कौन हैं देवोलीना भट्टाचार्जी ?

आपको बता दें देवोलीना भट्टाचार्जी स्टार प्लस के लंबे समय तक चलने वाले शो 'साथ निभाना साथिया' में गोपी बहू का किरदार निभाकर पॉपुलैरिटी हासिल की थी। इस शो के बाद उन्होंने रियलिटी टीवी शो बिग बॉस के सीजन 13, 14 और 15 में हिस्सा लिया। इस शो में लोगों ने देवोलीना को खूब प्यार दिया। वहीं देवोलीना की पर्सनल लाइफ के बारे में बात करें तो उन्होंने कई समय तक डेट करने के बाद साल 2022 में अपने जिम ट्रेनर शाहनवाज शेख से शादी की थी। इसके बाद दिसंबर 2024 में, उन्होंने एक बेटे को जन्म दिया था। उन्होंने अपने बेटे का नाम जॉय रखा है।

PREV
Read more Articles on

Recommended Stories

2025 में गूगल पर सबसे ज्यादा सर्च हुए 7 OTT शो, सलमान खान का बिग बॉस 19 इस नंबर पर
Bigg Boss 19 Grand Finale: टॉप 3 में किसने बनाई जगह, NO.1 पर कौन करेगा कब्जा?