दर्द में तड़पते हुए स्मृति ईरानी को करना पड़ा था KSBKBT का शूट, छुट्टी लेने के लिए दिखाने पड़े थे सबूत

Published : Jul 28, 2025, 06:01 PM IST
Smriti Irani

सार

स्मृति ईरानी ने बताया कि उन्हें मिसकैरेज के 3 दिन बाद काम करना पड़ा था। 'क्योंकि सास भी कभी बहू थी' के सेट पर उनके ऊपर झूठे आरोप लगाए गए थे। ऐसे में उन्होंने अपनी रिपोर्ट शेयर कर सबको मुहतोड़ जवाब दिया था।

साल 2000 में आए शो 'क्योंकि सास भी कभी बहू थी' से स्मृति ईरानी को असली पहचान मिली थी। इस शो की बदौलत वो घर-घर में मशहूर हो गई, लेकिन पर्दे के पीछे उनका सफर बिल्कुल भी आसान नहीं था। स्मृति ने एक इंटरव्यू में बताया कि उन्हें मिसकैरेज के तीन दिन बाद काम पर लौटना पड़ा था। साथ ही उन्होंने इसके पीछे की वजह भी बताई, जिसे सुनकर सभी हैरान हो गए।

स्मृति ईरानी को मिसकैरेज के तीन दिन बाद क्यों काम पर लौटना पड़ा ?

स्मृति ने राज शमनी के पॉडकास्ट पर बात करते हुए, खुलासा किया कि वो बच्चे को जन्म देने के तीन दिन बाद ही 'क्योंकि सास भी कभी बहू थी' के सेट पर लौट आई थीं। उन्होंने कहा, 'जब मैं 'क्योंकि सास भी कभी बहू थी' के सेट पर वापस आई थी, तब मेरा बेटा तीन दिन का था। ऐसा इसलिए हुआ था, क्योंकि हर कोई रोज रात 10:30 बजे एक नया एपिसोड देखना चाहता था। उस समय मैं न केवल मदरहुड और व्यस्त शूटिंग शेड्यूल को संभाल रही थीं, बल्कि पर्सनली भी रिकवर कर रही थी। मैंने मिसकैरेज के बाद भी शो पर काम करना जारी रखा था। दरअसल प्रोडक्शन में से किसी ने जाकर एकता से कहा था कि हम शूटिंग के लिए तैयार हैं, लेकिन स्मृति ईरानी मौजूद नहीं हैं। वो झूठ बोलकर छुट्टी पर चली गई है। उन्हें असल में कुछ नहीं हुआ है। इसलिए मुझे अपनी अस्पताल की रिपोर्ट लेकर वापस जाना पड़ा ताकि यह साबित हो सके कि मैं सच बोल रही थी।'

स्मृति ईरानी ने इस मजबूरी की वजह से प्रेग्नेंसी के 9 महीने तक किया था काम

स्मृति ने आगे कहा कि यह पहली बार नहीं था, जब ऐसा कुछ हुआ हो। स्मृति ने बताया, 'मैं नौवें महीने के आखिरी दिन तक दिल से दिल तक में किसी के साथ काम कर रही थी। यह एक डेली टॉक शो था। अपने परिवार और डॉक्टर्स के मना करने के बावजूद मैं अपना होम लोन चुकाने के लिए वहां जाती रही थी, लेकिन बच्चे को जन्म देने के बाद मुझे हॉस्पिटल में एक लेटर मिला, जिसमें लिखा था कि तुम्हें नौकरी से निकाल दिया गया है। मैंने एक दिन पहले ही (टॉक शो के लिए) शूटिंग की थी। वो बस मेरे अस्पताल पहुंचने का इंतजार कर रहे थे ताकि मुझे बताया जा सके कि मुझे नौकरी से निकाल दिया गया है।' स्मृति के अनुसार, निर्माताओं ने उनके पहले से रिकॉर्ड किए गए एपिसोड का इस्तेमाल करते हुए ही उनकी जगह किसी और को लाने की प्लानिंग बना ली थी। उस समय मैंने सोचा कि कर्म अपना काम जरूर करेगा।

PREV
Read more Articles on

Recommended Stories

Bigg Boss 19 Success Bash Inside PHOTOS: सलमान खान का स्वैग तो कंटेस्टेंट्स का ग्लैमरस अवतार
YRKKH हुआ TRP रिपोर्ट से बाहर, जानें पहले नंबर पर किसका नाम?