Mickey 17 OTT Release: रॉबर्ट पैटिनसन की साइंस फिक्शन फिल्म, अगस्त में कब और कहां देखें

Published : Jul 28, 2025, 03:21 PM ISTUpdated : Jul 28, 2025, 03:46 PM IST
Mickey 17 OTT Release

सार

Mickey 17, रॉबर्ट पैटिनसन स्टारर साइंस फिक्शन कॉमेडी, 7 अगस्त, 2025 से Jio Hotstar पर स्ट्रीम होगी। सोशल इश्यू के सब्जेक्ट पर बेस्ड इस फिल्म के प्रीक्वल को बहुत पसंद किया गया था। 7 अगस्त, 2025 से ये स्ट्रीम के लिए उपलब्ध होगी।  

Mickey 17 OTT Release: मिकी 17 एक साइंस फिक्शन ब्लैक कॉमेडी फिल्म है जिसमें रॉबर्ट पैटिनसन लीड रोल में हैं। घर बैठे इस फिल्म का एक्सपीरिएंस लेने के लिए तैयार हो जाइए। इस फिल्म का वर्ल्ड प्रीमियर 13 फरवरी, 2025 को लंदन के लीसेस्टर स्क्वायर में हुआ था और बाद में इसे 7 मार्च को सिनेमाघरों में रिलीज़ किया गया। वार्नर ब्रदर्स ने डिजिटल प्लेटफॉर्म पर मिकी 17 की रिलीज़ की औपचारिक ऐलान कर दिया है। दर्शक इसे 7 अगस्त, 2025 से जियो हॉटस्टार पर देख सकते हैं।

मिकी 17 का स्टोरी प्लॉट

मिकी 17 की कहानी है, एक बर्फीले ग्रह पर बसने के मानव मिशन पर बेस्ड् है। इसमें पायलट क्रू मेंबर को कई जिसे खतरनाक कामों को अंजाम देने के लिए भेजा जाता है, उसकी खासियत है कि मरने के बाद उसके शरीर को फिर से बनाया जा सकता है और उसकी अधिकांश यादों को रिस्टोर किया जा सकता है। यह कहानी उसकी मृत्यु और "reprint" के बाद की घटनाओं पर बेस्ड है।

मिकी 17 में क्लास इक्वलिटी, सोशल क्लास सिस्टम, identity, मानवता, डेथ, existence और उपनिवेशवाद जैसे सब्जेक्ट की पड़ताल करती है, जो अक्सर anti-capitalism और कॉर्पोरेट पर पड़ने वाले असर को दिखाती है। बोंग जून हो ने इस फिल्म का डायरेक्शन और स्क्रिप्ट राइटिंग की है। एडवर्ड एश्टन के नॉबेल पर बेस्ड यह फिल्म डेडे गार्डनर, जेरेमी क्लेनर, डूहो चोई और बोंग जून हो द्वारा वार्नर ब्रदर्स पिक्चर्स, प्लान बी एंटरटेनमेंट, केट स्ट्रीट पिक्चर कंपनी और ऑफस्क्रीन के बैनर तले निर्मित है।


 

मिकी 17 की स्टार कास्ट और कैरेक्टर

फिल्म में मिकी बार्न्स का किरदार रॉबर्ट पैटिंसन, नशा बैरिज ने नाओमी एकी का तो टिमो के का किरदार स्टीवन येउन ने निभाया है। अर्काडी का रोल कैमरन ब्रिटन, डोरोथ के रूप में पैट्सी फेरान, प्रेस्टन का रोल डैनियल हेन्शॉल तो वहीं एजेंट ज़ेके के रूप में स्टीफन पार्क दिखाई दिए हैं। काई काट्ज़ के रूप में अनामारिया वर्टोलोमी और रेड हेयर के रूप में हॉलिडे ग्रिंगर जैसे कलाकार इस फिल्म में शामिल हैं।

 

PREV
Read more Articles on

Recommended Stories

'The Family Man' एक्टर कर रहा था नशे का साइड बिजनेस, यहां खपा रहा था मुंबई का MDMA
Filmfare OTT Awards 2025: अनन्या पांडे की CTRL को मिले 3 अवॉर्ड, इन सीरीज-मूवी ने भी मारी बाजी