क्या स्मृति ईरानी का शो 'क्योंकि सास भी कभी बहू थी' पड़ेगा रूपाली गांगुली के 'अनुपमा' पर भारी ?

Published : Jul 28, 2025, 11:48 AM ISTUpdated : Jul 28, 2025, 12:24 PM IST
Kyunki Saas Bhi Kabhi Bahu Thi and Anupamaa

सार

17 साल बाद स्मृति ईरानी 'क्योंकि सास भी कभी बहू थी' के जरिए टीवी पर लौट रही हैं। ऐसे में लोगों का कहना है कि इससे अनुपमा की टीआरपी घट सकती है। 2000 में यह शो बेहद लोकप्रिय था और अब यह 29 जुलाई से ऑन एयर होने को तैयार है।

एंटरटेनमेंट डेस्क. साल 2000 में आया शो 'क्योंकि सास भी कभी बहू थी' अपने दूसरे पार्ट की रिलीज के लिए पूरी तरह से तैयार है। इस शो के जरिए स्मृति ईरानी 17 साल बाद तुलसी के साथ टेलीविजन पर कमबैक करने वाली हैं। यानी अब छोटे पर्दे पर तुलसी की अनुपमा से टक्कर होगी। ऐसे में ये देखना दिलचस्प होगा कि कौन सा शो दर्शकों के दिलों पर राज करेगा।

'क्योंकि सास भी कभी बहू थी' ने कैसे किया था दर्शकों के दिलों पर राज

जब साल 2000 में 'क्योंकि सास भी कभी बहू थी' रिलीज हुआ था, उस समय टेलीविजन मुश्किल दौर से गुजर रहा था। हालांकि, इस शो की वजह से लोगों ने टीवी देखना शुरू किया। उस समय इस शो की वजह से रात 10:30 बजे का समय प्राइम टाइम हो गया था। शो की स्टार कास्ट ने पहले कई इंटरव्यू में बताया था कि दर्शक हर ट्विस्ट के समय पर उन्हें लेटर के जरिए रिएक्शन भेजते थे। वहीं मिहिर की मौत का सीन पूरे देश के लिए शोक का क्षण बन गया था। इस शो ने मैरिटल रेप, वुमेन एंपावरमेंट जैसे मुद्दों को भी दिखाया था। इसलिए, टीवी शो 'क्योंकि सास भी कभी बहू थी' सभी दर्शकों के लिए एक इमोशन बन गया था।

KSBKBT के ऑन एयर होने के बाद अनुपमा को क्यों लगेगा झटका ?

दूसरी ओर, इस समय लोग राजन शाही के शो 'अनुपमा' में रूपाली गांगुली द्वारा निभाए गए अनुपमा के रोल को पसंद कर रहे हैं। बंगाली शो 'श्रीमोई' पर आधारित, 'अनुपमा' साढ़े चार साल से टीआरपी चार्ट पर राज कर रहा है। अब, यह शो अपनी लंबी कहानी और रिपीटेड कंटेंट के कारण टॉप पर रहने के लिए संघर्ष कर रहा है। साल 2020 में शुरू हुए शो 'अनुपमा' की पॉपुलैरिटी देखने के बाद मेकर्स ने इसे जियो हॉटस्टार पर भी स्ट्रीम कर दिया था, लेकिन शो में लगातार उतार-चढ़ाव और मुख्य किरदार के साथ दुर्व्यवहार देखने के बाद दर्शक इससे परेशान हो गए हैं। इसलिए, 'क्योंकि सास भी कभी बहू थी' के लॉन्च के बाद, स्मृति ईरानी का शो भारतीय टेलीविजन पर रूपाली गांगुली के अनुपमा पर हावी हो सकता है। 'अनुपमा' ही नहीं, बल्कि 'क्योंकि सास भी कभी बहू थी' के लॉन्च के बाद दूसरे टीवी शोज की भी टीआरपी में गिरावट आ सकती है। आपको बता दें 'झनक', जो पहले स्टार प्लस पर रात 10:30 बजे प्रसारित होता था, अब रात 11 बजे के स्लॉट में चला गया है, क्योंकि शो ‘क्योंकि सास भी कभी बहु थी’ अपने पुराने स्लॉट रात 10:30 बजे प्रसारित होगा।

PREV
Read more Articles on

Recommended Stories

'The Family Man' एक्टर कर रहा था नशे का साइड बिजनेस, यहां खपा रहा था मुंबई का MDMA
Filmfare OTT Awards 2025: अनन्या पांडे की CTRL को मिले 3 अवॉर्ड, इन सीरीज-मूवी ने भी मारी बाजी