
एंटरटेनमेंट डेस्क. टीवी की ड्रामा क्वीन के नाम से फेमस एकता कपूर (Ekta Kapoor) अपने अपकमिंग सीरियल क्योंकि सास भी कभी बहू थी 2 ( Kyunki Saas Bhi Kabhi Bahu Thi 2) को लेकर चर्चा में हैं। शो से जुड़ा प्रोमो भी सामने आ चुका है, जिसे देखकर दर्शकों का एक्साइटमेंट और ज्यादा बढ़ गया है। इसी बीच एकता मुंबई एयरपोर्ट पर नजर आईं। इस दौरान उन्होंने ढेर सलवटों वाला कोड सेट कैरी किया था। वहीं, उन्होंने हैवी मैन्स शूज भी पहन रखे थे। उनका वीडियो तेजी से सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है, जिसे देखकर लोग एकता के ड्रेसिंग सेंस का मजाक उड़ा रहे हैं। कुछ ने तो ये तक कह दिया कि अमीर होने का क्या फायदा, जब ढंग के कपड़े तक नहीं पहन सकतीं।
एकता कपूर के ड्रेसिंग सेंस को लेकर कार्तिक नाम के यूजर ने लिखा- ये एयरपोर्ट पर टेम्पो कहां से आ गया। रुचिका लल्लन नाम की यूजर ने लिखा- 200 रुपए के कपड़े पहने हैं। मेमर पंडित नाम के यूजर ने लिखा- पैसा है पर फैशन की एबीसीडी तक नहीं आती है। पवन अधिराज नाम के यूजर ने लिखा- अल्ट बालाजी की मालकिन बोलो, गंदगी ये ही लेकर आई। साजिद खान नाम के यूजर ने लिखा- कुछ पैसे खर्च करो और ढंग के कपड़े खरीदो। अभिजीत नाम के यूजर ने लिखा- चिटिंग की ब्रांड एम्बेसडर। कौशल नायक नाम के यूजर ने लिखा- इंडस्ट्री में इतना काम करने के बाद भी इसके पास 130 करोड़ की संपत्ति, कुछ गड़बड़ है। सलीम जाफरी नाम के यूजर ने लिखा- कपड़ों से तो भिखारी लग रही है। अभिनव पंचोली नाम के यूजर ने लिखा -अभी इसकी एक वाहियत अश्लील एप्लीकेशन बंद हो गई है। राघवेंद्र नाम के यूजर ने तो ये तक पूछा - कौन है ये। सनी नाम के यूजर ने लिखा- ये सब पब्लिसिटी स्टंट है, फिर भी ड्रेसिंग सेंस सही नहीं है। राहुल मेहरा नाम के यूजर ने एकता को लेडी बोमन ईरानी तक कहा। इसी तरह अन्य भी एकता पर कमेंट्स करने हुए उनका मजाक उड़ाया।
टीवी की दुनिया का जाना माना नाम है एकता कपूर। उन्होंने टीवी के कई सुपरहिट सीरियलों को प्रोड्यूसर किया है। वे बालाजी टेलीफिलम्स लिमिटेड की फाउंडर है। एकता ने 17 साल की उम्र में अपना करियर शुरू किया था। उन्होंने हिंदी में कई डेली सोप तैयार किए, जिनमें से कईयों ने 1990 और 2000 के दौरान खूब पॉपुलैरिटी हासिल की। उनके सबसे पॉपुलर टीवी सीरियल 'क्योंकि सास भी कभी बहू थी', 'कहानी घर घर की', 'कसौटी जिंदगी की' और 'कहीं तो होगा', 'कसम से', 'बड़े अच्छे लगता है' आदि हैं। बता दें कि एकता गुजरे जमाने के एक्टर जीतेंद्र की बेटी है। एकता का भाई तुषार कपूर भी फिल्मों में एक्टिव है। 50 साल की एकता ने शादी नहीं है, लेकिन वे सरोगेसी के जरिए एक बेटे की मां बनी हैं।