
एंटरटेनमेंट डेस्क. पॉपुलर एक्ट्रेस श्वेता तिवारी अपनी बेटी पलक तिवारी के साथ एक स्पेशल बॉन्ड शेयर करती हैं। वहीं हाल ही में श्वेता ने भारती सिंह और हर्ष लिम्बाचिया के यूट्यूब चैनल भारती टीवी में बातचीत के दौरान अपनी पेरेंटिंग स्टाइल के बारे में बात की। उन्होंने बताया कि वो स्ट्रिक्ट मां तो नहीं थीं, लेकिन उनके कुछ नियम जरूर थे।
श्वेता तिवारी ने कहा, 'मैंने उसे एक बजट दिया गया था। जैसे उदाहरण के लिए, मैं उसे 25 हजार रुपए तक खर्च करने की परमीशन देती थी और अगर वो 25 हजार से 30 हजार तक खर्च कर देती थी, तो उसे पता होता था कि इसकी भरपाई करने के लिए उसे घर का काम करना पड़ेगा। मेरे पास उसके काम के लिए पूरी लिस्ट होती थी, जैसे बाथरूम साफ करने के लिए उसे 1,000, बिस्तर बनाने के लिए 500 और बर्तन धोने के लिए 1,000 मिलते थे। तो वह ये सारे काम करती थी, और जब उसे पता चलता था कि उसका बजट बढ़ गया है, तो वो पहले से ही यह सब काम कर लेती थी।'
ये भी पढ़ें..
'वो पब्लिसिटी स्टंट...' हेरा फेरी 3 में परेश रावल की वापसी पर क्या बोले अक्षय कुमार?
श्वेता तिवारी ने बातचीत के दौरान पलक के फोन पर नजर रखने की बात को स्वीकार करते हुए कहा, 'मुझे थोड़ा डर लग रहा था कि वो एक लड़की है और समाज बहुत अजीब है। हालांकि वो शराब नहीं पीती, लेकिन उसके आस-पास के लोग पीते थे। उसे अपना पहला फोन कॉलेज में आने पर मिला था और मैं उसके फोन पर नजर रखती थी। वहीं जब उसने पहली बार मेकअप करवाया था, तब वो 16 साल की थी। वो स्कूल के फंक्शन में भी बिना मेकअप के जाती थी।'
श्वेता ने 'कसौटी जिंदगी की' की में प्रेरणा शर्मा का किरदार निभाकर टेलीविजन इंडस्ट्री में अपनी अलग पहचान बनाई थी। इसके बाद उन्होंने बिग बॉस सीजन 4 में हिस्सा लिया और शो की विजेता बनीं। फिर इस शो के बाद वो 'परवरिश' में स्वीटी अहलूवालिया, 'बेगूसराय' में बिंदिया ठाकुर, 'मेरे डैड की दुल्हन' में गुनीत सिक्का शर्मा और 'मैं हूं अपराजिता' में अपराजिता सिंह जैसे यादगार किरदारों में नजर आईं। आपको बता दें श्वेता भारतीय टेलीविजन की सबसे ज्यादा कमाई करने वाली एक्ट्रेसेस में से एक बन गई थीं। वहीं अब श्वेता तिवारी की बेटी पलक बॉलीवुड में अपनी जगह बना रही हैं। उन्होंने सलमान खान की फिल्म 'किसी का भाई किसी की जान' से डेब्यू किया था। हालांकि, यह फिल्म बॉक्स ऑफिस पर बुरी तरह फ्लॉप साबित हुई थी। इसके बाद वो संजय दत्त और मौनी रॉय की फिल्म 'भूतनी' में नजर आईं। वहीं उन्हें आखिरी बार फिल्म 'रोमियो 3' में देखा गया था।
मनोरंजन जगत की सबसे खास खबरें अब एक क्लिक पर। फिल्में, टीवी शो, वेब सीरीज़ और स्टार अपडेट्स के लिए Bollywood News in Hindi और Entertainment News in Hindi सेक्शन देखें। टीवी शोज़, टीआरपी और सीरियल अपडेट्स के लिए TV News in Hindi पढ़ें। साउथ फिल्मों की बड़ी ख़बरों के लिए South Cinema News, और भोजपुरी इंडस्ट्री अपडेट्स के लिए Bhojpuri News सेक्शन फॉलो करें — सबसे तेज़ एंटरटेनमेंट कवरेज यहीं।