दीपिका कक्कड़ लीवर कैंसर सर्जरी के बाद पहली बार आईं सामने, दिखीं इस हाल में

Published : Jun 10, 2025, 07:47 AM IST
dipika kakar stage 2 liver cancer surgery

सार

Dipika Kakar Liver Cancer Surgery: स्टेज 2 लीवर कैंसर से जूझ रही दीपिका कक्कड़ की 14 घंटे सर्जरी चली। सर्जरी के बाद पहली बार उनकी फोटो सामने आई है। उनके पति शोएब इब्राहिम ने पत्नी की हेल्थ अपडेट शेयर की है।

Dipika Kakar First Appearance After Surgery: टीवी एक्ट्रेस दीपिक कक्कड़, जो स्टेज 2 लीवर कैंसर जैसी घातक बीमारी से जूझ रही थी, की सर्जरी हो चुकी है। सर्जरी के बाद दीपिका की पहली फोटो भी सामने आई है। वे पति शोएब इब्राहिम के लेटेस्ट व्लॉग में सामने आई। वहीं, शोएब ने पत्नी की हेल्थ अपटेड भी शेयर की। शोएब ने यूट्यूब पर एक वीडियो शेयर किया है, जिसमें उन्होंने दीपिका को सर्जरी के बाद पहली बार कैमरे पर दिखाया है। दीपिका इमोशनल हो गईं और उन्होंने फैन्स की प्रार्थनाओं और शुभकामनाओं के लिए आभार माना।

सर्जरी के बाद क्या बोली दीपिका कक्कड़

सर्जरी के बाद दीपिका कक्कड़ ने पति शोएब इब्राहिम द्वारा शेयर वीडियो में नजर आईं। वीडियो में दीपिका ने कहा-"बस इस वक्त इतना ही बोलूंगी कि आप लोगों ने बहुत दुआएं दी, उसके लिए दिल से धन्यवाद। अस्पताल में भी स्टाफ, नर्सें, अलग-अलग जगहों से आकर लोग बोल रहे थे- मैम, आप ठीक हो जाओगी। दूसरे मरीजों के रिश्तेदार भी बोल रहे थे- हम आपके लिए प्रार्थना कर रहे थे। जबकि उनके अपने बच्चे, पिता हैं, लेकिन फिर भी वो मेरे लिए दुआ कर रहे थे। अब मैं बहुत बेहतर महसूस कर रहा हूं।"

14 घंटे चली थी दीपिका कक्कड़ की सर्जरी

आपको बता दें कि दीपिका कक्कड़ को स्टेज 2 लीवर कैंसर था। इसके लिए अस्पताल में उनकी 14 घंटे सर्जरी की गई। उनके पति शोएब इब्राहिम ने पत्नी की हेल्थ अपडेट शेयर की है। शोएब ने बताया कि दीपिका का गाल ब्लैडर और ट्यूमर को निकाल दिया है। चूंकि लीवर में ट्यूमर था, इसलिए इसका कुछ हिस्सा काटा गया है। इस बारे में चिंता करने की कोई बात नहीं है क्योंकि लीवर एक ऐसा अंग है जो खुद को रीजेनरेट करता है। शोएब ने बताया कि दीपिका को सुबह 8.30 बजे सर्जरी के लिए ले जाया गया और वह रात 11.30 बजे ऑपरेशन थिएटर से बाहर आईं थीं।

दीपिका कक्कड़ से खुद शेयर की थी लीवर कैंसर होने की बात

आपको बता दें कि दीपिका कक्कड़ ने इंस्टाग्राम पर एक पोस्ट शेयर कर अपने कैंसर का खुलासा किया था। उन्होंने लिखा था- जैसा कि आप सभी जानते हैं कि पिछले कुछ सप्ताह हमारे लिए काफी मुश्किल भरे रहे हैं। पेट के ऊपरी हिस्से में दर्द के कारण अस्पताल जाना था और फिर पता चला कि यह लीवर में टेनिस बॉल के साइज का ट्यूमर है। कुछ टेस्ट होने के बाद पता चला कि मुझे स्टेज 2 लीवर कैंसर है। यह हमारे सबसे कठिन समय रहा है। आप सभी की दुलाओं की जरूरत है।

PREV
Read more Articles on

Recommended Stories

Bigg Boss 9 की रूपल त्यागी ने की शादी, 8 PHOTO में देखें वेडिंग की झलक
Year Ender: 2025 में इन 5 स्टार्स ने किया OTT डेब्यू, जानें कैसा रहा सबका हाल