प्रेग्नेंट दीपिका कक्कड़ ने पति संग दिखाया बेडरूम सीन, एक खास राज पर से उठाया इस तरह पर्दा

Published : Apr 09, 2023, 09:21 AM IST

एंटरटेनमेंट डेस्क. टीवी की सिमर के नाम से फेमस दीपिक कक्कड़ इन दिनों अपना प्रेग्नेंसी पीरियड एन्जॉय कर रही हैं। इसी बीच उन्होंने पति शोएब इब्राहम के साथ अपने बेडरूम की झलक दिखाई है। बता दें कि दीपिका इन दिनों फैमिली के साथ मिलकर रमजान मना रही हैं।

PREV
17

आपको बता दें कि दीपिका कक्कड़ जल्द ही मां बनने वाली है। इसी खुशखबरी के बीच उन्होंने अपने नए फ्लैट की झलक दिखाई है, जो अभी अंडर कंस्ट्रक्शन में है।

27

शोएब-दीपिका को उनके डिजाइनर ने बताया कि उनका फ्लैट ईद तक तैयार हो जाएगा। इस बात को लेकर दोनों काफी एक्साइटेड है।

37

कहा जा रहा है कि जैसे दीपिका-शोएब का फ्लैट तैयार हो जाएगा, वैसे ही वह इसमें शिफ्ट कर जाएंगे। शोएब ने बताया कि उन्होंने इस फ्लैट के दो रूम को मिलकर एक कमरा बनवाया है।

47

दीपिका कक्कड़ और शोएब इब्राहम ने अपने इस न्यू फ्लैट में आने वाले बच्चे के रूम की झलक भी शेयर की है। वह अपने बच्चे के कमरे को खास तरीके से डेकोरेट करवा रहे हैं।

57

36 साल की दीपिका कक्कड़ इस वक्त हैवीली प्रेग्नेंट और ज्यादातर घर पर ही आराम कर रही है। कहा जा रहा है उनकी डिलीवरी डेट 21 अप्रैल है।

67

दीपिका कक्कड़ ने 2018 में शोएब इब्राहम से शादी की थी। यह दीपिका की दूसरी और शोएब की पहली शादी थी। कपल की मुलाकात टीवी सीरियल ससुराल सिमर का में हुई थी।

Read more Photos on

Recommended Stories