क्या 5 साल बाद कपिल शर्मा के शो पर वापसी करेंगे सुनील ग्रोवर? जानिए कॉमेडियन ने क्या कहा?

एंटरटेनमेंट डेस्क. सुनील ग्रोवर और कपिल शर्मा का झगड़ा किसी से छुपा नहीं है। सुनील कभी 'द कपिल शर्मा शो' की जान हुआ करते थे, लेकिन अब आलम यह है कि वे कपिल शर्मा के शो पर लौटना ही नहीं चाहते हैं। खुद सुनील ने एक बातचीत के दौरान यह साफ़ कर दिया है।

Gagan Gurjar | Published : Apr 7, 2023 10:19 AM IST
16

दरअसल, एक हालिया इंटरव्यू में सुनील से पूछा गया था कि क्या वे कपिल शर्मा के साथ दोबारा काम करेंगे? जवाब में उन्होंने कहा, "अभी तो ऐसा कुछ नहीं है या तो पुछवालो फिर आप।"

26

सुनील ने आगे कहा, "मैं अभी व्यस्त हूं और जो कर रहा हूं, उसे एन्जॉय कर रहा हूं। वह (कपिल शर्मा) भी व्यस्त हैं और अच्छा काम कर रहे हैं। मैं भी बढ़िया काम कर रहा हूं।"

36

बकौल सुनील, "मैंने अपने नॉन फिक्शन के फेज को एन्जॉय किया है और फिलहाल फिक्शन के सेटअप को पसंद कर रहा हूं। एक कलाकार के रूप में नए अनुभव मिल रहे हैं। मुझे मजा आ रहा है। फिलहाल ऐसा (कपिल के साथ काम का) कोई प्लान नहीं है।"

46

2017 में उस वक्त सुनील ग्रोवर कपिल शर्मा के शो में डॉ. मशहूर गुलाटी का किरदार निभा रहे थे, जब अचानक खबर आई कि ऑस्ट्रेलिया टूर के दौरान कपिल ने शराब के नशे में अपने कलीग चंदन प्रभाकर के साथ गाली-गलौज की थी। बताया जाता है कि जब सुनील बीच-बचाव करने आए तो कपिल ने उनके साथ भी बदसलूकी की थी।

56

कपिल के साथ हुए इस झगड़े के बाद ही सुनील ग्रोवर ने उनका शो छोड़ दिया था। तब से अब तक पांच साल का वक्त बीत चुका है। लेकिन सुनील और कपिल ने किसी शो या स्टेज पर साथ काम नहीं किया है।

66

सुनील ग्रोवर को हाल ही में वेब शो 'यूनाइटेड कच्चे' में देखा गया था। इस सीरीज में सतीश शाह और सपना पब्बी की भी अहम भूमिका है। उनकी आने वाली फिल्म शाहरुख़ खान के साथ वाली 'जवान' है, जिसकी प्रस्तावित रिलीज डेट 2 जून 2023 है।

और पढ़ें…

इस दिन आएगा सलमान खान की 'किसी का भाई किसी की जान' का ट्रेलर, भाई ने खुद किया खुलासा

बचपन से ही हनुमान का भक्त है यह मुस्लिम एक्टर, टीवी पर निभा चुका बजरंगबली का दमदार रोल

हनुमान बनकर TV पर छाए ये 9 एक्टर, एक मुस्लिम ने भी निभाया यह किरदार

'RRR' सुपरस्टार राम चरण की पत्नी उपासना का बेबी शॉवर

Read more Photos on
Share this Photo Gallery
click me!

Latest Videos