तो इसलिए दोबारा मां बनना चाहती है 38 साल की कॉमेडियन भारती सिंह, बताई इसके पीछे की मजेदार वजह

Published : Apr 04, 2023, 12:52 PM IST

एंटरटेनमेंट डेस्क. भारती सिंह अपनी कॉमिक टाइमिंग के लिए भी जानी जाती है। हाल ही में उन्होंने अपने बेटे गोला का पहला बर्थडे सेलिब्रेट किया। इसी बीच उन्होंने एक चैट शो में इच्छा जाहिर की कि वह दोबारा मां बनना चाहती है। इसकी वजह भी उन्होंने बताई।

PREV
16

बता दें कि हाल ही में भारती सिंह करीना कपूर के शो वॉट वुमन्स वॉन्ट में पहुंची थी। इस दौरान उन्होंने प्रोफेशनल के साथ पर्सनल लाइफ को लेकर भी बात की। शो का अपकमिंग प्रोमो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है।

26

करीना कपूर के शो वॉट वुमन्स वॉन्ट्स के वायरल हो रहे प्रोमो में देखा जा सकता है कि भारती सिंह किस तरह बेबो को अपने कॉमेडी जोक्स से हंसा रही है।

36

उन्होंने बातचीत के दौरान कहा- मैं दोबारा मां बनना चाहती हूं, मुझे मजा रहा है। भारती की मजेदार बातें सुनकर करीना अपनी हंसी नहीं रोक पाई।

46

शो में भारती सिंह ने करीना कपूर को अपने जोक्स से खूब हंसाया। भारती यह भी कहा कि अगर आप मुझसे पूछेंगी कि मैं खाने और पति में से किससे दूर रह सकती हूं तो मैं कहूंगी पति से।

56

भारती सिंह ने शो में करीना कपूर के फिटनेस की भी तारीफ की। उन्होंने करीना से कहा-वे भी उनकी तरह फिटनेस गोल पाना चाहती है ताकि ग्लैमरस लुक के साथ पोज दे सके।

66

आपको बता दें कि भारती सिंह ने दिसंबर 2017 में हर्ष लिम्बाचिया से शादी की थी। शादी के 5 साल बाद 2022 में उन्होंने बेटे को जन्म दिया था। भारती कई कॉमेडी शोज में नजर आ चुकी है। अब वे पति के साथ मिलकर रियलिटी शोज होस्ट करती हैं।

ये भी पढ़ें...

झटका : 450 Cr की अल्लू अर्जुन की Pushpa 2 अचानक पोस्टपोन, मेकर्स को इसलिए लेना पड़ा बड़ा फैसला

मोटापे को बनाया अपनी ताकत और खूब लगाया कॉमेडी का तड़का, लेकिन अब इस कॉमेडियन का अता-पता नहीं

आखिर क्यों साउथ के इस मेगा स्टार की बहू ने शादी के 10 साल बाद बच्चा करने की सोची, खुद खोला राज

देश के 10 अमीर एक्टर्स में अजय देवगन इस नंबर पर, TOP पर इनका नाम

Recommended Stories