7 साल से अपनी बेटी को दुनिया की नजरों की इसलिए छुपाकर रखा रानी मुखर्जी ने, खोले पर्सनल राज भी

एंटरटेनमेंट डेस्क. रानी मुखर्जी की फिल्म मिसेज चटर्जी वर्सेस नॉर्वे मार्च में रिलीज हुई थी। मवी ने अभी तक महज 18. 04 करोड़ की कमाई की है। इसी बीच रानी ने एक इंटरव्यू में बताया कि क्यों उन्होंने अपनी 7 साल की बेटी को दुनिया की नजरों से छुपाकर रखा है।

Rakhee Jhawar | Published : Apr 2, 2023 10:06 AM IST
17

आपको बता दें कि रानी मुखर्जी 7 साल की बेटी आदिरा चोपड़ा की मां है। उनकी बेटी कैसी दिखती है यह कोई नहीं जानता क्योंकि उन्होंने अपनी को सालों से लाइमलाइट से दूर रखा है।

27

रानी मुखर्जी हाल ही में करीना कपूर के शो वॉट वुमन्स वॉन्ट में पहुंची थी, जहां उन्होंने बेटी आदिरा और पर्सनल लाइफ से जुड़े कई राज खोले। उन्होंने आदिरा को लेकर कहा कि वह अभी अपने लिए स्पेस की बात करती है। उसे मी टाइम पसंद है।

37

इंटरव्यू के दौरान रानी मुखर्जी ने बेटी आदिरा को लेकर कहा- मैं नहीं चाहती कि आदिरा अपने सेलिब्रिटी पैरेंट्स की वजह से स्पेशल फील करें। मैं चाहती हूं कि वो एक आम बच्चे की तरह बड़ी हो।

47

रानी मुखर्जी ने कहा- आदिरा के पैरेंट्स के सेलिब्रिटी स्टेटस को देखते हुए वैसे ही उस पर ध्यान देने की कोशिश की जाती रही है। मेरे लिए आदिरा को यह अहसास करना जरूरी था कि वह इसलिए खास नहीं है वह किसके यहां पैदा हुई है।

57

उन्होंने अपनी बात को आगे बढ़ाते हुए कहा- मैं चाहती हूं कि आदिरा को लोग अपनी एबिलिटी और एचीवमेंट्स की वजह से पहचाने।

67

इंटरव्यू के दौरान रानी मुखर्जी ने आदिरा और मदरहुड को लेकर भी बात की। उन्होंने कहा- आदिरा की डिलीवरी होने के 14 महीने बाद मैं काम पर लौट आई थी। रानी ने याद किया कि सेट पर जाते समय वह कार में कैसे चिल्लाई थीं।

77

रानी मुखर्जी का कहना है कि माता-पिता बनने पर केवल माताएं ही हाईपर होती हैं। उन्होंने खुलासा किया कि उन्हें भी लगता था कि वह एक्टिंग करना भूल गई हैं क्योंकि वह लंबे समय के बाद सेट पहुंची थी।

ये भी पढ़ें...

रोज शराब-सिगरेट पीने के बाद भी कैसे फिट रहते हैं अजय देवगन, जानें उनकी फिटनेस के 8 धांसू फंडे

बेटी संग ट्रेडिशन लुक में छाई ऐश्वर्या राय, मौनी रॉय का दिखा किलर लुक

सैफ-करीना के अंदाज ने लुटी महफिल, छा गई Kapoor Sisters

PHOTOS: बोल्ड-SEXY लुक से छा गई प्रियंका चोपड़ा, रश्मिका मंदाना ने ऐसे जीता दिल, इनका भी रहा जलवा

Share this Photo Gallery
click me!

Latest Videos