बचपन से ही हनुमान का भक्त है यह मुस्लिम एक्टर, टीवी पर निभा चुका बजरंगबली का दमदार रोल

एंटरटेनमेंट डेस्क. हनुमान का किरदार ऐसा है, जो जब-जब पर्दे पर दिखाई दिया है, तब-तब दर्शकों का दिल जीतने में सफल रहा है। टीवी पर अब कई शो आ चुके हैं और कई एक्टर्स हनुमान बन चुके हैं। हम आपको बता रहे हैं यह रोल करने वाले एक मुस्लिम एक्टर के बारे में...

Gagan Gurjar | Published : Apr 6, 2023 4:02 AM IST / Updated: Apr 06 2023, 09:50 AM IST
18

हम जिस एक्टर की बात कर रहे हैं, वह सिर्फ एक्टर नहीं है। वह 'रामायण' में हनुमान का रोल करने वाले दारा सिंह की तरह पहलवान भी है। खास बात यह है कि जिस तरह दारा सिंह हनुमान जी के भक्त थे, उसी तरह यह मुस्लिम एक्टर भी हनुमान जी की आराधना करता है।

28

इस एक्टर का नाम है दानिश अख्तर सैफी। उन्हें 2015 में टेलीकास्ट हुए पौराणिक शो 'सिया के राम' में हनुमान के रोल में देखा गया था, जिसमें राम के रोल में अभिनेता आशीष शर्मा और सीता की भूमिका में मदिराक्षी मुंदले दिखाई दिए थे।

38

'सिया के राम' से दानिश ने एक्टिंग की दुनिया में कदम रखा था। उनकी मानें तो उन्होंने कभी इस बारे में सोचा भी नहीं था। उनके लिए हनुमान का रोल करना किसी सपने से कम नहीं था।

48

दानिश ने एक बातचीत में कहा था, "मैंने कभी नहीं सोचा था कि मैं इस फील्ड में आ जाऊंगा। मेरे लिए सबकुछ सपने जैसा है। निखिल सिन्हा (शो के डायरेक्टर) ने मेरे रेसलिंग मैच देखे थे। उन्होंने मुझसे रोल के बारे में डिस्कशन किया और मुझे ऑन बोर्ड ले लिया।"

58

दानिश की मानें तो वे हनुमान के बड़े भक्त हैं। वे कहते हैं, "जब मुझे हनुमान का किरदार मिला तो मेरी ख़ुशी का ठिकाना नहीं रहा। मैं बचपन से ही उनका भक्त हूं। मैं हनुमान का बहुत बड़ा भक्त हूं, इसलिए उन्हें फॉलो करता हूं।"

68

बकौल दानिश, "मैं बिहार के सिवान से ताल्लुक रखता हूं। हमेशा से रेसलर बनना चाहता था। जब भी मुझे हनुमान का रोल करने का मौका मिलेगा, मैं खुद पर गर्व महसूस करूंगा।"

78

दानिश ने 'सिया के राम' के बाद 'श्रीमद भगवत महापुराण' में भी हनुमान का रोल निभाया है। वे टीवी पर 'परमवातर श्री कृष्ण' में भीम और 'बाल शिव- महादेव की अनदेखी गाथा' में नंदी की भूमिका में दिख चुके हैं।

88

दानिश ने 2019 में रिलीज हुई कन्नड़ फिल्म 'कुरुक्षेत्र' में भीम का रोल निभाया था। वे कन्नड़ भाषा की 'Kotigobba 3' और 'कब्ज़ा' जैसी फिल्मों में भी नजर आ चुके हैं।

और पढ़ें…

हनुमान बनकर TV पर छाए ये 9 एक्टर, एक मुस्लिम ने भी निभाया यह किरदार

'RRR' सुपरस्टार राम चरण की पत्नी उपासना का बेबी शॉवर

12 साल छोटे अर्जुन कपूर से दूसरी शादी को तैयार 49 साल की मलाइका अरोड़ा! खुद किया यह खुलासा

Read more Photos on
Share this Photo Gallery
click me!

Latest Videos