
Dipika Kakar Health Liver Cancer Update: एक्ट्रेस दीपिका कक्कड़ इन दिनों लिवर कैंसर का इलाज करा रही हैं। उन्होंने जून 2025 में सर्जरी कराने के बाद टार्गेटेड थेरेपी शुरू करा दी। वहीं हाल ही में दीपिका ने एक व्लॉग में बताया कि उन्हें एक वायरल इन्फेक्शन हो गया है, जिसका उनके स्वास्थ्य पर बुरा असर पड़ा है। उन्होंने यह भी बताया कि चल रहे इलाज की वजह से उनकी इम्यूनिटी कम हो गई है।
दीपिका ने अपने नए व्लॉग में अपने स्वास्थ्य के बारे में जानकारी देते हुए कहा, 'मेरी हालत काफी खराब है। मुझे भी रुहान जैसा वायरल इंफेक्शन हुआ था और मेरे मामले में, यह गंभीर हो गया है क्योंकि मैं इलाज करवा रही हूं, जिसकी वजह से मेरी इम्यूनिटी कम हो गई है। डॉक्टर सोमनाथ ने हमें पहले ही बता दिया था कि अगर मुझे कोई वायरल इन्फेक्शन या बुखार हो जाता है, तो उनसे संपर्क करना जरूरी है। मुझे एंटीबायोटिक्स और एंटी-एलर्जी दवाओं की बहुत ज्यादा खुराक दी गई है, जिसका मुझ पर बुरा असर पड़ रहा है। मुझे उम्मीद है कि मैं जल्द ही ठीक हो जाऊंगी। कल मुझे बहुत कमजोरी महसूस हो रही थी।'
ये भी पढ़ें..
Son Of Sardaar 2: महा फ्लॉप रही अजय देवगन की फिल्म, बजट का सिर्फ 36% कर पाई वसूल
आपको बता दें मई 2024 में, दीपिका कक्कड़ ने सोशल मीडिया पर घोषणा की थी कि उन्हें स्टेज 2 लिवर कैंसर हो गया है। दीपिका कक्कड़ का एक्टिंग करियर फिलहाल ठप्प पड़ा है, लेकिन वो YouTube पर एक कंटेंट क्रिएटर के रूप में एक्टिव हैं। हाल ही में, उनके चैनल पर 4 मिलियन सब्सक्राइबर का आंकड़ा पार हुआ है। दीपिका ने अपना खुद का फैशन लेबल भी लॉन्च किया है। एक्टिंग की बात करें तो, ऐसी खबरें हैं कि वो एकता कपूर के एक शो से वापसी कर रही हैं, जिसमें विवियन डीसेना भी होंगे। हालांकि, अभी तक मेकर्स ने इसे ऑफिशियल नहीं किया है।