क्या शादी के 3 महीने बाद ही टीवी की इस हसीना का होने वाला है तलाक? जानें क्या है पूरा मामला

दिव्या अग्रवाल ने सोशल मीडिया पर अपने पति के साथ फोटोज डिलीट कर दी हैं। ऐसे में लोग तरह-तरह से रिएक्ट कर रहे हैं।

Anshika Shukla | Published : May 27, 2024 1:53 PM IST

एंटरटेनमेंट डेस्क. पॉपुलर टीवी एक्ट्रेस दिव्या अग्रवाल ने फरवरी 2024 को अपने लॉन्ग टाइम बॉयफ्रेंड अपूर्व पडगांवकर से शादी की थी। दिव्या ने शादी की कुछ फोटो सोशल मीडिया पर भी शेयर की थी। हालांकि, अब शादी के 3 महीने बाद ही दिव्या और उनके पति ने सोशल मीडिया से तस्वीरों को हटा दिया है। इस चीज को देखने के बाद लोग कयास लगा रहे हैं कि कपल के बीच कुछ ठीक नहीं चल रहा है, जिसकी वजह से उन्होंने फोटोज को डिलीट कर दिया।

लोग कर रहे ऐसे रिएक्ट

Latest Videos

खास बात चो यह है कि दिव्या के पति अपूर्व पडगांवकर ने भी उनकी शादी की सभी तस्वीरें हटा दी हैं। हालांकि, उन्होंने अपने फीड पर दिव्या के साथ कुछ पोस्ट रखी भी हैं। इस चीज को देखने के बाद लोग इस पर तरह-तरह से रिएक्ट कर रहे हैं। जहां कुछ लोग अनुमान लगा रहे हैं कि यह एक पीआर स्टंट हो सकता है, वहीं कुछ लोग दिव्या को ट्रोल कर रहे हैं। जहां एक ने लिखा, 'ये फालतू में ध्यान खींचने वाली एक्ट्रेस।' दूसरे ने लिखा, 'ऐसा करना उसकी आदत है। वो है ही ऐसी।' वहीं तीसरे यूजर ने लिखा, 'ये कोई फ्लॉप पीआर प्लान लगता है. क्योंकि कल ही ये बता रही थीं कि ये कितना प्यार करते हैं और शादी के बाद कितना खुश हैं।'

इस वजह से दिव्या को कहा गया था गोल्ड डिगर

आपको बता दें अपूर्व के साथ अपने रिश्ते की घोषणा करने से पहले दिव्या, वरुण सूद को डेट कर रही थीं। वहीं उनके ब्रेकअप की घोषणा ने फैंस को चौंका दिया था। वरुण सूद से ब्रेकअप के तुरंत बाद अपूर्वा के साथ अपने रिश्ते की घोषणा करने पर दिव्या को लोगों ने गोल्ड डिगर तक बुलाया था। वरुण से पहले दिव्या अग्रवाल 'स्पिट्स विला 14' फेम प्रियांक शर्मा के साथ रिलेशनशिप में रह चुकी हैं, दिव्या ने बिग बॉस शो के दौरान घर में जाकर प्रियांक से ब्रेकअप कर लिया था।

और पढ़ें..

मशहूर फिल्म डायरेक्टर सूर्य प्रकाश का 56 की उम्र में निधन, एक दिन पहले ही हुई थी दोस्त से बात

Share this article
click me!

Latest Videos

आजादी के बाद से कांग्रेस ने अपनी राजनीति झूठ और धोखे पर बनाई है: पीएम मोदी
LIVE: पीएम मोदी ने गुजरात में राष्ट्रीय एकता दिवस कार्यक्रम में भाग लिया
यूपी मदरसा कानून पर आ गया 'सुप्रीम' फैसला, लाखों छात्रों का जुड़ा था भविष्य । SC on UP Madarsa
Chhath Puja 2024: छठ पूजा में छठी मैया को क्या लगाएं भोग ?
Almora Bus Accident: एक चूक और खत्म हो गईं कई जिंदगियां