क्या शादी के 3 महीने बाद ही टीवी की इस हसीना का होने वाला है तलाक? जानें क्या है पूरा मामला

Published : May 27, 2024, 07:23 PM IST
Divya Agarwal

सार

दिव्या अग्रवाल ने सोशल मीडिया पर अपने पति के साथ फोटोज डिलीट कर दी हैं। ऐसे में लोग तरह-तरह से रिएक्ट कर रहे हैं।

एंटरटेनमेंट डेस्क. पॉपुलर टीवी एक्ट्रेस दिव्या अग्रवाल ने फरवरी 2024 को अपने लॉन्ग टाइम बॉयफ्रेंड अपूर्व पडगांवकर से शादी की थी। दिव्या ने शादी की कुछ फोटो सोशल मीडिया पर भी शेयर की थी। हालांकि, अब शादी के 3 महीने बाद ही दिव्या और उनके पति ने सोशल मीडिया से तस्वीरों को हटा दिया है। इस चीज को देखने के बाद लोग कयास लगा रहे हैं कि कपल के बीच कुछ ठीक नहीं चल रहा है, जिसकी वजह से उन्होंने फोटोज को डिलीट कर दिया।

लोग कर रहे ऐसे रिएक्ट

खास बात चो यह है कि दिव्या के पति अपूर्व पडगांवकर ने भी उनकी शादी की सभी तस्वीरें हटा दी हैं। हालांकि, उन्होंने अपने फीड पर दिव्या के साथ कुछ पोस्ट रखी भी हैं। इस चीज को देखने के बाद लोग इस पर तरह-तरह से रिएक्ट कर रहे हैं। जहां कुछ लोग अनुमान लगा रहे हैं कि यह एक पीआर स्टंट हो सकता है, वहीं कुछ लोग दिव्या को ट्रोल कर रहे हैं। जहां एक ने लिखा, 'ये फालतू में ध्यान खींचने वाली एक्ट्रेस।' दूसरे ने लिखा, 'ऐसा करना उसकी आदत है। वो है ही ऐसी।' वहीं तीसरे यूजर ने लिखा, 'ये कोई फ्लॉप पीआर प्लान लगता है. क्योंकि कल ही ये बता रही थीं कि ये कितना प्यार करते हैं और शादी के बाद कितना खुश हैं।'

इस वजह से दिव्या को कहा गया था गोल्ड डिगर

आपको बता दें अपूर्व के साथ अपने रिश्ते की घोषणा करने से पहले दिव्या, वरुण सूद को डेट कर रही थीं। वहीं उनके ब्रेकअप की घोषणा ने फैंस को चौंका दिया था। वरुण सूद से ब्रेकअप के तुरंत बाद अपूर्वा के साथ अपने रिश्ते की घोषणा करने पर दिव्या को लोगों ने गोल्ड डिगर तक बुलाया था। वरुण से पहले दिव्या अग्रवाल 'स्पिट्स विला 14' फेम प्रियांक शर्मा के साथ रिलेशनशिप में रह चुकी हैं, दिव्या ने बिग बॉस शो के दौरान घर में जाकर प्रियांक से ब्रेकअप कर लिया था।

और पढ़ें..

मशहूर फिल्म डायरेक्टर सूर्य प्रकाश का 56 की उम्र में निधन, एक दिन पहले ही हुई थी दोस्त से बात

PREV

Recommended Stories

2025 में गूगल पर सबसे ज्यादा सर्च हुए 7 OTT शो, सलमान खान का बिग बॉस 19 इस नंबर पर
Bigg Boss 19 Grand Finale: टॉप 3 में किसने बनाई जगह, NO.1 पर कौन करेगा कब्जा?