Anupamaa का यह एक्टर हो चुका है कास्टिंग काउच का शिकार, सुनाया दर्दनाक किस्सा

Published : May 27, 2024, 06:01 PM IST
Sudhanshu Pandey

सार

अनुपमा के एक्टर सुधांशु पांडे ने हाल ही में खुलासा किया कि वो कास्टिंग काउच का शिकार हो चुके हैं।

एंटरटेनमेंट डेस्क. टीवी के पॉपुलर शो अनुपमा में वनराज शाह की भूमिका निभाने वाले एक्टर सुधांशु पांडे को लोग खूब पसंद करते हैं। अब सुधांशु ने हाल ही में एक इंटरव्यू के दौरान खुद के साथ हुए कास्टिंग काउच एक्सपीरियंस के बारे में खुलासा किया। सुधांशु पांडे ने कहा कि लड़कों को कॉम्प्रोमाइज करने के लिए भी कहा जाता है।

सुधांशु पांडे ने किया यह खुलासा

सुधांशु पांडे ने कहा, 'जरूरी नहीं कास्टिंग काउच से सिर्फ लड़कियां गुजरती हों। कई बार लड़कों को भी इनका शिकार बनना पड़ता है। मेरे साथ भी कुछ ऐसा ही हुआ था। इंडस्ट्री में स्टार्स से उम्मीद की जाती है कि वो किसी भी परिस्थिति में एडजस्टमेंट कर ले। यहां कहावत बहुत मशहूर है कि कुछ पाने के लिए कुछ खोना पड़ता है, लेकिन मैं इस कहावत पर बिल्कुल यकीन नहीं करता हूं। खासतौर पर जब मुझे कास्टिंग काउच का शिकार बनना पड़ा था। मैं इन घटनाओं से काफी मजबूत हो चुका हूं। अब मैं लोगों के झांसे में नहीं आता हूं। अगर कोई कॉम्प्रोमाइज के लिए कहता है तो मैं साफ मना कर देता हूं।

सुधांशु ने टीवी के साथ-साथ किया है फिल्मों में काम

सुधांशु ने मॉडलिंग से अपने करियर की शुरुआत की थी। उन्होंने लगभग 40 फिल्मों में काम किया है। इस समय वो अनुपमा में नजर आ रहे हैं। वो शो में अनुपमा के पति हुआ करते थे, लेकिन तलाक देकर काव्या से शादी कर ली है। शो में उनका विलेन का रोल है।

और पढ़ें..

रुबीना दिलैक का ट्विटर अकाउंट हुआ हैक, पति अभिनव ने फैंस से की यह अपील

करन जौहर ने काटा जाह्नवी कपूर का पत्ता, इन 2 STARS के साथ अनाउंस की Dhadak 2

PREV

Recommended Stories

2025 में गूगल पर सबसे ज्यादा सर्च हुए 7 OTT शो, सलमान खान का बिग बॉस 19 इस नंबर पर
Bigg Boss 19 Grand Finale: टॉप 3 में किसने बनाई जगह, NO.1 पर कौन करेगा कब्जा?