
एंटरटेनमेंट डेस्क. बिग बॉस 17 (Bigg Boss 17) के विनर रहे स्टैंडअप कॉमेडियन मुनव्वर फारूकी (Munawar Faruqui) को लेकर एक धमाका करने वाली खबर सामने आ रही है। मीडिया में चल रही रिपोर्ट्स की मानें तो मुनव्वर फारूकी ने दूसरी शादी कर ली है। हालांकि, उनकी यह शादी इतनी सीक्रेट रही कि किसी को इसकी भनक तक नहीं लगी। टाइम्स नाउ की एक रिपोर्ट की मानें तो मुनव्वर ने गुपचुप तरीके से दूसरी शादी कर ली है। कॉमेडियन के करीबी सूत्र ने इस खबर की पुष्टि की। सूत्र ने बताया कि कॉमेडियन सब कुछ सीक्रेट रखना चाहते थे और इसलिए उन्होंने ऐसी कोई तस्वीर पोस्ट नहीं की। लगभग 10-12 दिन पहले हुए फंक्शन में कपल के केवल करीबी और घरवालें ही शामिल हुए थे। सूत्र ने बताया कि रिसेप्शन पार्टी आईटीसी ग्रैंड मराठा में हुई थी, हालांकि, मुनव्वर ने इस खबर की पुष्टि नहीं की है।
हिना खान की पोस्ट
वहीं, हिना खान द्वारा अपने इंस्टाग्राम पर पोस्ट की गई एक तस्वीर को मुनव्वर फारूकी की वेडिंग से जोड़ा जा रहा है। उन्होंने सलवार-सूट पहने हुए एक फोटो शेयर की और बताया कि यह उनकी 'यार की शादी'है। बता दें कि मुनव्वर फारूकी की पहली शादी 2017 में जैस्मीन नाम की लड़की से हुई थी। हालांकि, शादी के कुछ साल बाद दोनों अलग हो गए थे। उनका एक बेटा भी है। मुनव्वर अक्सर बिग बॉस 17 के घर में अपने बेटे के बारे में बात करते थे। शो में उनकी एक्स गर्लफ्रेंड आयशा सिंह ने एंट्री ली थी और उन्होंने बेहद चौंकाने वाले खुलासे किए थे। इन सबके बावजूद मुनव्वर इस विवादित शो को जीतने में सफल रहे।
कौन है मुनव्वर फारूकी की नई दुल्हन
वैसे तो मुनव्वर फारूकी की दुल्हन की ज्यादा जानकारी सामने नहीं आई है। वहीं, सूत्रों से मिली जानकारी में दावा किया जा रहा है कि उन्होंने महजबीन कोटवाला नामक लड़की से शादी की है। बताया जा रहा है कि महजबीन एक मेकअप आर्टिस्ट हैं। हालांकि, अभी इसको लेकर फारूकी की ओर से कोई आधिकारिक बयान नहीं आया है। वैसे, शादी की खबर सुनने के बाद फैन्स फारूकी को बधाई दे रहे हैं।
ये भी पढ़ें...
साउथ के 7 विलेन का बॉलीवुड फिल्मों में दिखा खौफ, 1 की मूवी 1000Cr पार
हार्दिक पंड्या से 4 गुना कम नताशा स्टेनकोविक की संपत्ति, ऐसे करती कमाई
मनोरंजन जगत की सबसे खास खबरें अब एक क्लिक पर। फिल्में, टीवी शो, वेब सीरीज़ और स्टार अपडेट्स के लिए Bollywood News in Hindi और Entertainment News in Hindi सेक्शन देखें। टीवी शोज़, टीआरपी और सीरियल अपडेट्स के लिए TV News in Hindi पढ़ें। साउथ फिल्मों की बड़ी ख़बरों के लिए South Cinema News, और भोजपुरी इंडस्ट्री अपडेट्स के लिए Bhojpuri News सेक्शन फॉलो करें — सबसे तेज़ एंटरटेनमेंट कवरेज यहीं।