बिना किसी को भनक लगे मुनव्वर फारूकी ने की दूसरी शादी, कौन हैं कॉमेडियन की दुल्हन?

Munawar Faruqui Second Marriage. रिपोर्ट्स की मानें तो बिग बॉस 17 के विनर रहे मुनव्वर फारूकी ने गुपचुप तरीके से दूसरी शादी कर ली है। मुनव्वर से जुड़े एक सूत्र ने बताया कि उन्होंने तकरीबन 10-12 पहले शादी की है। मुनव्वर का पहले से ही एक बेटा है।

Rakhee Jhawar | Published : May 27, 2024 7:41 AM IST

एंटरटेनमेंट डेस्क. बिग बॉस 17 (Bigg Boss 17) के विनर रहे स्टैंडअप कॉमेडियन मुनव्वर फारूकी (Munawar Faruqui) को लेकर एक धमाका करने वाली खबर सामने आ रही है। मीडिया में चल रही रिपोर्ट्स की मानें तो मुनव्वर फारूकी ने दूसरी शादी कर ली है। हालांकि, उनकी यह शादी इतनी सीक्रेट रही कि किसी को इसकी भनक तक नहीं लगी। टाइम्स नाउ की एक रिपोर्ट की मानें तो मुनव्वर ने गुपचुप तरीके से दूसरी शादी कर ली है। कॉमेडियन के करीबी सूत्र ने इस खबर की पुष्टि की। सूत्र ने बताया कि कॉमेडियन सब कुछ सीक्रेट रखना चाहते थे और इसलिए उन्होंने ऐसी कोई तस्वीर पोस्ट नहीं की। लगभग 10-12 दिन पहले हुए फंक्शन में कपल के केवल करीबी और घरवालें ही शामिल हुए थे। सूत्र ने बताया कि रिसेप्शन पार्टी आईटीसी ग्रैंड मराठा में हुई थी, हालांकि, मुनव्वर ने इस खबर की पुष्टि नहीं की है।

हिना खान की पोस्ट

वहीं, हिना खान द्वारा अपने इंस्टाग्राम पर पोस्ट की गई एक तस्वीर को मुनव्वर फारूकी की वेडिंग से जोड़ा जा रहा है। उन्होंने सलवार-सूट पहने हुए एक फोटो शेयर की और बताया कि यह उनकी 'यार की शादी'है। बता दें कि मुनव्वर फारूकी की पहली शादी 2017 में जैस्मीन नाम की लड़की से हुई थी। हालांकि, शादी के कुछ साल बाद दोनों अलग हो गए थे। उनका एक बेटा भी है। मुनव्वर अक्सर बिग बॉस 17 के घर में अपने बेटे के बारे में बात करते थे। शो में उनकी एक्स गर्लफ्रेंड आयशा सिंह ने एंट्री ली थी और उन्होंने बेहद चौंकाने वाले खुलासे किए थे। इन सबके बावजूद मुनव्वर इस विवादित शो को जीतने में सफल रहे।

कौन है मुनव्वर फारूकी की नई दुल्हन

वैसे तो मुनव्वर फारूकी की दुल्हन की ज्यादा जानकारी सामने नहीं आई है। वहीं, सूत्रों से मिली जानकारी में दावा किया जा रहा है कि उन्होंने महजबीन कोटवाला नामक लड़की से शादी की है। बताया जा रहा है कि महजबीन एक मेकअप आर्टिस्ट हैं। हालांकि, अभी इसको लेकर फारूकी की ओर से कोई आधिकारिक बयान नहीं आया है। वैसे, शादी की खबर सुनने के बाद फैन्स फारूकी को बधाई दे रहे हैं।

ये भी पढ़ें...

साउथ के 7 विलेन का बॉलीवुड फिल्मों में दिखा खौफ, 1 की मूवी 1000Cr पार

हार्दिक पंड्या से 4 गुना कम नताशा स्टेनकोविक की संपत्ति, ऐसे करती कमाई

 

Share this article

Latest Videos

click me!

Latest Videos

Janta Dal United LIVE: जद (यू) प्रदेश कार्यालय, पटना में प्रेस वार्ता।
'शत प्रतिशत वही मिला था पेपर' NEET Exam केस में आरोपी का कबूलनामा, सरकार क्यों कर रही है इंकार
Kuwait Fire: KG Abraham कौन है? जिसकी बिल्डिंग 42 भारतीयों के लिए बन गई काल
Gaurav Gogoi LIVE: AICC मुख्यालय में गौरव गोगोई द्वारा कांग्रेस पार्टी की ब्रीफिंग
'RSS-BJP के बीच शुरू हुई मां-बेटे की लड़ाई' कई बयानों को लेकर आप सांसद संजय सिंह ने खोला मोर्चा