SRK के बेटे Aryan Khan ने पूरी की Stardom फिल्म की शूटिंग, जमकर मना जश्न

Published : May 26, 2024, 05:06 PM ISTUpdated : May 26, 2024, 05:48 PM IST
Shah Rukh Khan Son Aryan Khan So Called Girlfriend Larissa Bonesi

सार

शाहरुख खान के बेटे आर्यन खान ( Shah Rukh Khan, Aryan Khan) ने हाल ही में अपने डायरेक्शन की पहली सीरीज स्टारडम की शूटिंग पूरी कर ली है। उन्होंने अपने कलाकारों के साथ जश्न मनाते हुए मस्टी स्टोरी केक काटा है।

एंटरटेनमेंट डेस्क, Shah Rukh Khanson Aryan Khan completes shooting of Stardom । शाहरुख खान के बेटे आर्यन खान ( Shah Rukh Khan son Aryan Khan ) डायरेक्टर के तौर पर एंटरटेनमेंट इंडस्ट्री में एंट्री करने के लिए पूरी तरह तैयार हैं । आर्यन ने अपनी अपकमिंग वेबसीरीज की शूटिंग पूरी कर ली है। शाहरुख के फैन पेजों द्वारा पोस्ट किए गए एक वीडियो में, आर्यन को बेहद कूल स्टाइल में, एक बड़ा केक काटते हुए दिख रहे हैं। उनके साथ इस प्रोजेक्ट के एक्टर और क्रू के दूसरे मेंबर मौजूद हैं।

आर्यन ने शूटिंग पूरी करके काटा केक

इंस्टाग्राम पर फैन पेज द्वारा पोस्ट किए गए वीडियो में नियॉन लाइट के बीच आर्यन खान ब्लैक शर्ट पहने हुए दिखाई दे रहे हैं। बैकग्राउंड में एक बोर्ड नजर आ रहा है जिस पर मैं हूं ना समेत शाहरुख की कई फिल्मों के पोस्टर चिपके हुए हैं । आर्यन खान एक बड़ा मल्टी स्टोरी केक काटते दिख रहे हैं। मूवी के एक्टर और टीम मेंबर उन्हें घेरे हुए हैं। वे अपने स्टार को चीयर करते नजर आ रहे हैं।

 

 

आर्य़न खान नहीं चाहते एक्टिंग में पिता शाहरुख खान से किया जाए कम्पेयर

सुहाना ने पिछले साल जोया अख्तर की फिल्म द आर्चीज़ से एक्टिंग डेब्यू किया था। वहीं सुहाना के अपोजिट आर्यन खान ने एक्टिंग की बजाए डायरेक्शन की लाइन को चुना है। आर्यन खान के पिता शाहरुख ने माई नेक्स्ट गेस्ट नीड्स नो इंट्रोडक्शन विद डेविड लेटरमैन में खुलकर इस मुद्दे पर बात की है। किंग खान ने कहा कि "उसके (आर्यन) के पास एक अकेले एक्टर बनने के लिए जरूरी नहीं है । आर्यन को इस बात का एहसास भी है, वो एक बेहतरीन राइटर है । 

शाहरुख खान ने बताया आर्यन खान की प्लानिंग
किंग खान ने एक पुराने इंटरव्यू में बताया था कि आर्य़न खान नहीं चाहते हैं कि लोग उन्हें  मुझसे ( शाहरुख खान  ) कम्पेयर करें । सभी का अपना नेचुरल टेलेंट है।  वो यदि राइटर या डायरेक्टर बनना चाहते है तो ये उसकी च्वाइस है । 

PREV

Recommended Stories

YRKKH हुआ TRP रिपोर्ट से बाहर, जानें पहले नंबर पर किसका नाम?
Bigg Boss 19 की तान्या मित्तल का नया बखेड़ा, डिजाइनर ने लगाया गंभीर आरोप